3 Best Video Player Apps For Android Mobile In Hindi

Android Phone में Video Play करने के 3 Best Apps , Android Mobile में Video Play करने का सबसे बढ़िया apps कौन सा है आज की इस पोस्ट में हम इसी Topic पर बात करने वाले हैं की Android Mobile में High Quality की videos चलाने के लिए कौन से apps का इस्तेमाल करें।

अक्सर हम जब अपने स्मार्टफोन में High Quality की Video Play करते हैं तब हमारे सामने बहुत सी दिक्कते आती हैं जैसे वीडियो चिपक – चिपक कर चलती है , वीडियो में आवाज़ नहीं आती है , वीडियो की language change नहीं हो पाती है इत्यादि आज में आपको 5 ऐसे apps के बारे में बताऊंगा जिनपर आप बिना चिपके , बिना Sound Problem के वीडियो देख सकते हो।

Top 3 Video Player Apps For Smartphone In Hindi 

तोह चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं की आखिर वह कौन से 3 वीडियो प्लेयर apps हैं जो सबसे ज्यादा popular है और लोग उन्हें सबसे ज्यादा use करते हैं –

1. VLC For Android 

vlc video player

VLC का नाम तोह आपने जरूर सुना होगा क्योंकि ये Software सबसे अच्छा Video Player माना जाता है ये सबसे पहले सिर्फ Computer के लिए बनाया गया था लेकिन आज ये सभी चीजों में use करने के लिए available है।

में वादा करता हूँ की अगर आप अपने फ़ोन में VLC Video Player का इस्तेमाल करेंगे तोह ऐसा कोई वीडियो नहीं होगा जो न चले क्यूंकि VLC सभी Format की Videos को बहुत अच्छे से play करता है जैसे MKV , MP4 , AVI  , Ogg , M2TS , Wv , AAC , MOV etc.

VLC को Play Store से लगभग 10 crore लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसकी rating 4.4 है

VLC को डाउनलोड करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Download Now

2. MX Player

mx player

अगर आपके पास Android Mobile है तोह मुझे पूरी उम्मीद है की आप उसमे Video चलाने के लिए MX Player का इस्तेमाल करते होंगे क्यूंकि आजके Time में सब लोग MX प्लेयर के बारे में ज्यादा जानते हैं।

MX Player भी वीडियो प्ले करने के मामले में बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है इसपर आप Video की language भी बदल सकते हैं।

वैसे तोह MX Player पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन में इसको इस्तेमाल नहीं करता क्यूंकि जब ये Starting में लांच हुआ था तब इसपर ads नहीं आते थे और अब इसपर ads का सामना करना पढता है जो मुझे बिलकुल पसंद नहीं

MX Player को Play Store से लगभग 50 crore लोगों ने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया हुआ है और इसकी Ratings 4.5 है

अगर आप MX Player को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तोह आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Download Now

3. KM Player

km player

KM Player भी android के अलावा laptop में भी इस्तेमाल किया जाता है इसके भी सभी तरह के अलग अलग version available हैं।

इसमें आप किसी भी तरह की वीडियो प्ले कर सकते हैं चाहे वह कितनी भी High Quality की क्यों न हो।

KM Player बहुत जल्दी – जल्दी Update होता रहता है जिससे users को new features मिलते रहते हैं।

KM Player को लगभग 1 crore लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसकी ratings 4.2 है।

अगर आप भी अपने फ़ोन में KM Player डाउनलोड करना चाहते हो तोह आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Download Now 

दोस्तों आप सोंच रहे होंगे की बस 3 ही वीडियो player अच्छे हैं क्या जी हाँ दोस्तों ये 3 ऐसे वीडियो प्लेयर हैं जो सबसे अच्छे हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं अगर आप इनके अलावा और किन्ही वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल करेंगे तोह आप वीडियो को सही से Enjoy नहीं कर पाएंगे वीडियो चिपककर चलेगी।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आया होगा कमेंट में बताये की आपका Favourite Video player कौन सा है और ये भी बताये की आपको पोस्ट कैसा लगा।

ये जरूर पढ़ें –

आज हम आपको बताया की 3 best video player apps , android mobile ke liye best video player , video chalane ka apps , video play karne ka software , sabse accha video video इत्यादि प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

hindimegyaan

4 thoughts on “3 Best Video Player Apps For Android Mobile In Hindi”

Leave a Comment

0 Shares