Airtel Sim में फ्री Caller Tune Activate कैसे करें पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज फिर में Hindi Me Gyaan पर एक और technical jankari शेयर करना जा रहा हूँ जिसके जरिये आप अपनी Airtel Sim में Free Caller tune लगा सकते हो। अगर आप Jio sim का प्रयोग करते हो तोह हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें – Jio Sim में फ्री caller tune कैसे Activate करे ?

airtel free dialer tone trick

जब भी हमे कोई कॉल करता है तब उसको ट्रिंग ट्रिंग की आवाज़ सुनाई देती है जो बहुत बोरिंग लगती है इसलिए हाल ही में Airtel ने Hello Tune Service को launch किया है अब आप लोगों को ट्रिंग ट्रिंग की वजाये Hello Tune सुना सकते हो।

ज्यादातर लोग क्या करते हैं की अपनी एयरटेल सिम पर Caller Tune लगाने के लिए 30 rupees का Monthly शुल्क देते हैं लेकिन आज में जो तरीका बताऊंगा उसके जरिये आप अपनी airtel sim पर फ्री में Caller Tune Activate कर सकते हो जो की 3 Years के लिए फ्री में Valid है।

इस पोस्ट में आपको 2 तरीके बताये जाएंगे इससे आपका ये फायदा होगा की अगर आपके Area में कोई Trick काम नहीं कर रही है तोह आप दूसरी ट्रिक को अपनाकर कॉलर tune का इस्तेमाल कर सकते हो।

Airtel में 3 साल के लिए Free Caller Tune Activate कैसे करें

एयरटेल में अभी कुछ ही दिनों पहले एक सर्विस लांच की है जिसके जरिये आप फ्री में 999 दिन के लिए caller tune लगा सकते हो But इसमें एक दिक्कत है की आप किसी भी प्रकार के गाने को tune नहीं बना सकते सिर्फ Hello Tune ही इतने दिन के लिए फ्री में लग सकती है जो की ट्रिंग – ट्रिंग से कई जगह बेहतर है।

तोह चलिए अब जानते हैं की Airtel Free Hello Tune Kaise Lagaye 

  1. सबसे पहले आप अपने Airtel नंबर से 5787809 पर कॉल करिये
  2. अब आपको Customer Care प्रतिनिधि कॉलर tune activate करने की Steps बताएँगे उनको follow करें या फिर 1 दबाने के बाद 5 का बटन दबा दें।

Airtel में 10 दिन के लिए Caller Tune Activate कैसे करें

इस ट्रिक से आप Songs, music या किसी भी प्रकार की Caller Tune लगा सकते हो जिसकी वैध्यता 10 दिन होगी ये एक Free Caller Tune Service है। तोह चलिए अब इस ट्रिक के बारे में जानते हैं।

  1. Very First आप अपने फ़ोन में *678*559# डायल करें
  2. अब आप Back Button दबाएं
  3. अब आपके सामने एक मैसेज आएगा उसको 1 का बटन दबाकर Reply दें
  4. जैसे ही आप Reply देंगे Caller Tune लग जायेगी

तोह दोस्तों ऊपर दिए गए दोनों तरीकों में से आपको जो भी पसंद आये उसको फॉलो करके आप Free Caller Tune Activate कर सकते हो।

ये पढ़ना न भूलें –

Conclusion –

आजकी इस पोस्ट में आपने सीखा की Airtel Sim Me free caller tune activate kaise kare अगर आपको रोज़ाना इसी तरह की जानकारी अपने Inbox में चाहिए तोह हमारा Newsletter जरूर subscribe करें।

अगर आपको Airtel sim tips & tricks के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तोह नीचे कमेंट में बताएं हम आपकी हेल्प करने के लिए 24 hours available हैं।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी प्लीज इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट में बताएं की आपको कौन सी Trick सबसे ज्यादा अच्छी लगी।

hindimegyaan

Leave a Comment

0 Shares