Android Apps Banakar Usse Online Paise Kaise Kamaye

हेल्लो Guys आज हमारे लिए कोई भी work उतना hard नहीं रहा जितना की पहले था क्यूंकि अब हम सब काम अपने फोन और laptop के जरिये घर बैठे कर सकते हैं वैसे ही अगर हम चाहे तोह अपना खुद का Android app बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं आप जब भी play store पर कोई apps देखते होंगे तोह ये सोंचते होंगे की ये बनाना बहुत कठिन काम होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है आप बहुत ही easily अपने फ़ोन से एंड्राइड अप्प create कर सकते हैं और उससे बहुत अच्छी income भी earn कर सकते हैं.

Android Apps Banakar Usse Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको बहुत ही अच्छे से जान्ने को मिलेगा की एंड्राइड अप्प बनाकर उससे पैसे कैसे कमाते हैं इसलिए आप हमारी इस पोस्ट को आखरी तक पूरा read करे ताकि आपको सब कुछ सही से समझ आ सके. दोस्तों किया जाये तोह इंसान से बढ़कर कुछ नहीं होता लेकिन आजकल लोग बीच में ही हार मान जाते हैं जिसे वजह से वोह अपने काम में success नहीं हो पाते हैं.

दोस्तों example के लिए एक बात सोंचिये की इस time एंड्राइड फ़ोन कुछ ज्यादा ही लोग उसे कर रहे हैं छोटे से बच्चे के पास भी एंड्राइड फ़ोन है इस टाइम और हर कोई अपने फ़ोन में 15 से 20 app इनस्टॉल करके रखता है वैसे ही मान लीजिये की आपने कोई app बनाया और उसको 1000 या 2000 लोग उसे कर रहे हैं तोह आपको कितनी इनकम होगी इसलिए दोस्तों अगर online इनकम करना चाहते हो तोह एक बार अप्प जरूर बनाये और उससे अच्छे से Promote करे ताकि आपके app के users बढ़ जाए और आपकी इनकम अच्छी होने लगे.

आने वाला टाइम ऐसा आने वाला है की लोगों को पैसा कमाने के लिए कोई ज्यादा मेहनत का काम नहीं करना पढ़ेगा वोह ऑनलाइन कुछ देर काम करके ही अच्छे पैसे कम सकेंगे तोह दोस्तों आइये अब topic पर आते हैं की Android एप्प कैसे बनाते हैं और उससे पैसे कैसे कमाते हैं.

Read Also – 5 Best camera apps for your android smartphone

Android App Kaise Create Kare Aur Usse Paise Kaise Kamaye

इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी websites हैं जहाँ पर आप बहुत ही आसानी से अपनी खुद की app बना सकते हैं अब आपके mind में एक question आ रहा होगा की बिना किसी knowledge के आप कैसे अपना Android apps बना सकते हैं तोह दोस्तों में जो websites आप लोगों को बताने जा रहा हूँ उनमे आप बिना किसी coding और डिजाइनिंग  के अपना app बना सकते हैं और इन websites के बारे में youtube पर बहुत सी videos हैं जिन्हें देखकर आप easily अपनी app create कर सकते हैं.

तोह चलिए में आपको उन websites की list शेयर कर देता हूँ जिनपर आप अपना app बना सकते हैं.

  1. www.appypie.com
  2. www.theappbuilder.com
  3. www.gamesalad.com
  4. www.appsgeyser.com
  5. www.infinitemonkeys.mobi
  6. www.thunkable.com

तोह दोस्तों ये तोह थीं कुछ websites जिनपर आप अपना खुद का app create कर सकते हैं aaiyye अब हम आपको बताते हैं की apps बनाने के बाद उससे पैसे कैसे कमाते हैं.

तोह दोस्तों मान लीजिये की आपका app बन चूका है अब बस आप उससे पैसे कमाना चाहते हो तोह सबसे पहले तोह तोह आपको google Admob पर Sign Up करना पढ़ेगा जो आपको आपके app पर गूगल के adds देगा और अगर कोई user आपके app को open करेगा तोह उसको वोह ads दिखाई देंगे और अगर वोह उनपर क्लिक करेगा तोह आपको इनकम होगी.

गूगल Admob पर अकाउंट बनाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे – click here

Apne Android App Ko Promote Kaise Kare

दोस्तों अगर आपको अपने android app से अच्छी इनकम करना है तोह आपको अपने एंड्राइड एप्प को ज्यादा लोगों तक पहुँचाना पढ़ेगा उसके लिए आप Social Media प्लेटफार्म का use कर सकते हैं जैसे की facebook यहाँ पर किसी ऐसे group में join हो जाए जिसमे लगभग 50000 से ज्यादा मेम्बेर्स हों उसके बाद आप अपने app को गूगल ड्राइव में अपलोड कर दे और उसका लिंक कॉपी करके सभी फेसबुक group में शेयर कर दे अब मान लीजिये आपने अपने app का लिंक किसी ग्रुप में शेयर किया और उस ग्रुप में 50000 members हैं तोह उसमे से 1000 लोग तोह आपके app को डाउनलोड जरूर करेंगे और अगर आपका app 1000 लोग उसे करने लगे तोह समझ लो आपको इतनी इनकम होगी की आपको और कोई काम करने की जरूरत नहीं पढेगी.

इसके अलावा आप अपने app को और भी दुसरे platforms पर प्रमोट कर सकते हो जैसे की Whatsapp, Instagram, Google+, Twitter etc. दोस्तों अगर आप इन किसी भी प्लेटफार्म पर अपना app promote करेंगे तोह आपके कुछ भी पैसे खर्च नहीं होंगे ये सभी प्लेटफार्म बिलकुल free हैं.

Read Also – Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Android App को कुछ ज्यादा ही Famous कैसे करे

दोस्तों जब आपको लगे की लोग आपके एंड्राइड अप्प को पसंद कर रहे हैं तोह आप अपने app को प्ले स्टोर पर अपलोड करके और भी ज्यादा downloads करवा सकते हैं जिससे आपकी income और ज्यादा increaseहो जायेगी और आपका app भी बहुत famous हो जाएगा.

दोस्तों Google play store पर app अपलोड करने के लिए आपको उसपर publisher अकाउंट बनाना पढ़ेगा जिसके लिए आपको 1500 रुपीस देने होंगे उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा फिर आप उसमे जितने चाहो उतने apps अपलोड कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसे कम सकते हैं.

Ye Jaroor Pade —

तोह दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आएगी प्लीज हमारे सभी पोस्ट्स को शेयर करे और कमेंट में बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी ताकि हम आपको और ज्यादा पोस्ट दे.

hindimegyaan

9 thoughts on “Android Apps Banakar Usse Online Paise Kaise Kamaye”

  1. बहुत ही बेहतरीन लेख ….. सादर धन्यवाद व आभार। 🙂 🙂

    Reply
  2. Jo log student he or apni study ke sath kuchh paise kamana chahte he, yaa fir jo housewife he or ghar baite paise kamana chahti he, yaa fir jo kahi par job kar rahe he or apni job ke sath kuchh extra paise kamana chahte he unke liye online mobile app ke jariye paise kamana aek best viklp he.

    Aapne jo yahaa online android app kaise bnaye? use promote kaise kare? or usse paise kaise kamaye? ki jaankari di he vah kaafi useful he or iske jariye koi bhi vykti app bnakar usse aasani ke sath achchhi income kar sakata he.

    Reply
  3. Accha bro ye Jo tum apna blog banaye ho to kya isako banane ke paise bhi dene pade kyuki jab mai khud blog banane ki koshish kiya to usme paisa ki demand kar raha tha to kya aisa koi tarika nahi hai jisse ki mai bilkul free me apna blog bana lu aur paise kama saku

    Reply

Leave a Comment

0 Shares