Computer Speed Optimize कैसे करे – 1 Simple Way

Laptop Speed Optimize कैसे करे ? हेलो दोस्तों मुझे मालूम है की जब कंप्यूटर हैंग होता है तोह कितना दिमाग ख़राब होता है ऐसा लगता है की कंप्यूटर को तोड़ दे अक्सर जब हम कंप्यूटर पर कोई Important काम करते होते हैं तब हमारा लैपटॉप बहुत ही ज्यादा हैंग होने लगता है उसकी एक वजह है

Computer Speed Optimize कैसे करे - 1 Simple Way

आज में आपको इस पोस्ट में सब कुछ बताने वाला हूँ की Computer Hang Problem कैसे Fix करे , Computer hang होने से कैसे बचाये , Computer hang क्यों होता है , how to fix hang problem from computer.

Why Is The Computer Hang ( कंप्यूटर हैंग क्यों होता है ) ?

लैपटॉप की Ram कम होना लैपटॉप के होने के की सबसे बढ़ी वजह होती है क्यूंकि हम अपने कंप्यूटर में जो Software इस्तेमाल करते हैं वह सब हमारे कंप्यूटर की Ram Storage में Install होते हैं। 

जैसे – जैसे हम software को use करते रहते हैं उसमे Caches , Malwares इकट्ठे होते रहते हैं जिससे Ram में खाली Space नहीं रहता फिर हमारा कंप्यूटर हैंग होने लगता है। 

अगर आप चाहते हैं की आपका Laptop हैंग न हो तोह आपको अपने Laptop को हर Week Optimize करते रहना चाहिए Optimize करने के लिए आप कोई एक फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ले आज में आपको एक Best Software के बारे में भी बताऊंगा जिससे आप अपनी Laptop Speed  Boost कर सकते हैं जान्ने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ते रहिये। 

Computer Hang होने से कैसे बचाये ?

दोस्तों कंप्यूटर को हैंग होने से बचाने के लिए आपको उसमे कोई एक Antivirus Security इनस्टॉल कर लेना चाहिए Antivirus हर कंप्यूटर के लिए जरूरी होता है नीचे में कुछ बाते बता रहा हूँ जिनपर ख़ास ध्यान दे उन बातों में मैंने बताया है की Computer Hang न हो उसके लिए क्या – क्या करे –

  • कंप्यूटर में फ़ालतू के सॉफ्टवेयर को Install न करे
  • जो सॉफ्टवेयर काम के नहीं उनको Unistall करे 
  • Computer को हर हफ्ते Optimize करे ( Optimize करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे ये नीचे बताया गया है )
  • जिस Drive में Window Install हो उसको 5 GB तक फ्री रखे 
  • Computer की main screen पर ज्यादा फ़ालतू के Items न रखे सब Drive में रखे

नोट – सबसे ख़ास बात जब भी नया Computer खरीदे तोह उसकी Ram देखकर ले काम Ram वाला Computer कभी न खरीदे 

आइये अब में आपको बताता हूँ की laptop speed optimize करने के लिए किस Software का इस्तेमाल करे

Computer/Laptop Speed Boost कैसे करे ?

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर हैं जिनको आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके कंप्यूटर की Speed Boost कर सकते हैं लेकिन आज में आपको उस सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसको में सबसे ज्यादा पसंद करता हूँ और उसके जरिये ही में अपने लैपटॉप को बिना हैंग हुए इस्तेमाल कर पाता हूँ। 

तोह चलिए जानते हैं Best Antivirus (Speed booster) कौन सा है –

360 Total Security Free Antivirus ये एक ऐसा Antivirus है जिसके जरिये आप बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप के सभी Virus Remove कर सकते हैं और इस Antivirus Software में बहुत से Extra Features भी हैं जो Other Antivirus में नहीं होते हैं। 

इस सॉफ्टवेयर में क्या – क्या Features हैं जानने के लिए नीचे दी गयी Lists पढ़िए-

  • Junk Files Clean कर सकते हैं 
  • Wi Fi Router को Protect कर सकते हैं 
  • Browser Protection Feature भी मिलेगा 
  • USB Drive Protection 
  • Download Protection 
  • Catches remove कर पाएंगे 
  • Online Shopping protection भी मिलेगी मतलब कोई भी आपका Debit Card , Credit card details नहीं चुरा पायेगा
  • Chatting Protection भी मिलेगी 
  • Webcam Protection 
  • Data Hijacking Protection 
  • Computer Speedup 
  • Antivirus Protection 
  • और इससे हटके भी बहुत से Features हैं जिनको जानकार आप हैरान रह जाओगे की Free में भी इतना अच्छा Antivirus मिल सकता है। 

अब बात करते हैं की 360 Total Security Free Antivirus Download कैसे करे

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस Free Antivirus को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

डाउनलोड  करने के बाद install कर ले उसके बाद ओपन करे जैसे ही ओपन करेंगे आपकी समझ में सब खुद आ जाएगा की Virus Remove कैसे करे। 

उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अगर कुछ समझ नहीं आया हो तोह कमेंट में बताये में आपकी हेल्प करूँगा। 

hindimegyaan

Leave a Comment

0 Shares