प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में क्या अंतर है

Prepaid and Postpaid meaning in Hindi हेलो दोस्तों आजके इस लेख में हम आपको प्रीपेड और पोस्टपेड क्या है इनमे क्या Difference है के बारे में बताएँगे पोस्ट को अंत तक पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Prepaid सिम और Postpaid सिम में क्या अंतर है

एक बात तोह आपको माननी ही पड़ेगी की आज के टाइम में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसके पास मोबाइल न हो क्यूंकि मोबाइल आज के टाइम में हमारे लिए बहुत जरूरी सा हो गया है हमे मोबाइल को आदत सी लग गयी है जिस तरह एक शराबी शराब नहीं छोड़ पाता है उसी तरह जो लोग पहले से मोबाइल का प्रयोग करते हैं वह मोबाइल भी नहीं छोड़ सकते। 

दोस्तों जब भी हम ऑनलाइन किसी फॉर्म को भरवाने के लिए जाते हैं तब वह हमसे हमारा आधार नंबर मालूम करता है इसी तरह बहुत से काम ऐसे भी होते हैं जिनको पूरा करने के लिए मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इस दौर में हर किसी को अपने पास फ़ोन रखना जरूरी काम जैसा हो गया है। 

आप लोग अपने मोबाइल में जो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं क्या आपको पता है की वह पोस्टपेड है या प्रीपेड जी नहीं क्यूंकि आजकल के लोग इस बात को सोंचकर बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं की आखिर प्रीपेड , पोस्टपेड होता क्या है तोह आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी बारे में डिटेल्स से बताने वाले हैं तोह पढ़ते रहिये इस आर्टिकल Prepaid and Postpaid meaning in hindi को लास्ट तक का। 

What Is Prepaid and Postpaid in Hindi

हम जो मोबाइल इस्तेमाल करते हैं उनमे हम किसी एक कंपनी की सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं जैसे – Idea , Vodafone , Jio , BSNL , Airtel इत्यादि लेकिन क्या आपको पता है की इन सिम कार्ड में भी 2 types के सिम कार्ड होते हैं प्रीपेड और पोस्टपेड आज में आपको इन दोनों सिम कार्ड में अंतर बताने वाला हूँ। 

What Is Prepaid in Hindi

जिस सिम कार्ड में पहले बात करने के लिए रीचार्ज करवाना पढता है वह प्रीपेड सिम कार्ड कहलाती हैं मतलब जैसे की मान लीजिये की आपके पास कोई प्रीपेड सिम कार्ड है तोह अगर आप उससे कहीं पर कॉल या मैसेज करना चाहते हैं तोह आपको उसमे रिचार्ज करवाना पढ़ेगा बिना रिचार्ज के आप प्रीपेड सिम से कॉल नहीं कर सकते। 

What Is Postpaid in Hindi

अगर हम अपने फ़ोन में एक पोस्टपेड सिम इस्तेमाल करेंगे तोह हम उसमे बिना रिचार्ज किये किसी को भी कॉल या मैसेज कर सकते हैं क्यूंकि पोस्टपेड सिम में हर महीने के लास्ट में पूरे महीने में की गयी बात और मैसेज का बिल आता है जो चुकाना पढता है बाकी आपकी कॉल और मैसेज की सर्विस कभी भी बंद नहीं की जाती है। 

नीचे में आपको प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या – क्या अंतर है ये डिटेल्स से बताने वाला हूँ तोह आप नीचे का जरूर पढ़े। 

Difference Between Prepaid and Postpaid

S.N प्रीपेड नंबर पोस्टपेड नंबर 
1.प्रीपेड सिम से कॉल्स , इंटरनेट और मैसेज का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें पहले रिचार्ज करवाना पढ़ेगा पोस्टपेड सिम में आपको बिना रिचार्ज किये ही किसी को भी कॉल या मैसेज का इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका बिल महीने के आखिर में आता है 
2.प्रीपेड सिम में आप जितना रिचार्ज कराओगे उतना ही लाभ उठा पाओगे पोस्टपेड सिम में कितना भी मज़ा लो बिल महीने के आखिर में ही आएगा 
3.प्रीपेड सिम के सभी प्लान बहुत सस्ते होते हैं लेकिन जो बिज़नेस वाले लोग होते हैं उसके लिए ये बहुत महंगे पढ़ते हैं पोस्टपेड सिम के प्लान बहुत ही महंगे होते हैं लेकिन जो बिज़नेस वाले हैं होते हैं ये उनके लिए बहुत ही सस्ते पढ़ते हैं 
4.जब प्रीपेड सिम का बैलेंस ख़तम हो जाता है तोह किसी को भी कॉल नहीं कर सकते और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं प्रीपेड सिम में रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पढ़ती है क्यूंकि ये अनलिमिटेड सर्विस है इसका बिल बाद में देना पढता है 
5.प्रीपेड सिम से ज्यादा कॉल करने पर बहुत पैसे ख़तम होते हैं पोस्टपेड सिम से ज्यादा कॉल करने पर काम पैसे खर्च होते हैं 

तोह दोस्तों आपने सीखा की प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या – क्या अंतर हैं अब में आपको बताऊंगा की प्रीपेड और पोस्टपेड में कौन सा सिम बेहतर है .

Prepaid और Postpaid में क्या बेहतर है

जब भी कोई यूजर अपने लिए सिम कार्ड लेता है तब यही सोंचता रहता है की कौन सा सिम कार्ड लूँ पोस्टपेड लूँ या प्रीपेड लूँ इन दोनों में से कौन सा बेहतर रहेगा तोह आइये में आपको बताता हूँ। 

अगर आप अपने खुद के पर्सनल इस्तेमाल के लिए सिम ले रहे हैं तोह प्रीपेड आपके लिए बेस्ट रहेगा और अगर आपका कोई बिज़नेस , ऑफिस या इंटरनेट का काम है तोह आप पोस्टपेड सिम ले ये आपके लिए बेहतर रहेगा क्यूंकि इसमें ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी इतना ज्यादा बिल नहीं आता है 

आपका Sim Prepaid है या Postpaid कैसे जानें?

अगर आपको अपनी सिम कार्ड के बारे में जानना है तोह आप कस्टमर केयर को कॉल करके ये आसानी से पता कर सकते हैं। 

तोह दोस्तों आजकी इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की What is Prepaid and Pospaid in hindi इत्यादि। 

ये भी पढ़ें >>

उम्मीद है आपको ये पोस्ट Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi बहुत पसंद आयी होगी प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करे और कमेंट में बताये की पोस्ट कैसी लगी। 

hindimegyaan

9 thoughts on “प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में क्या अंतर है”

  1. Prepaid & postpaid ke bare mai btne ki liye thank you…
    But aap serial number 4 mai postpaid ke side prepaid likh diye hai

    Reply

Leave a Comment

0 Shares