क्या आपको पता है की Gas Cylinder Kaise Book Kiya Jaata Hai अगर नहीं पता तोह आजका ये लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है क्यूंकि यहाँ हम आपको बताएँगे की Gas Cylinder Booking Kaise Kare?

दोस्तों अब हम अपने घर बैठे Gas Cylinder Booking कर सकते हैं जी हाँ आपके जिले में जो भी LPG Gas Provider हो उसके द्वारा एक IVR नंबर दिया जाता है उसपर कॉल या मैसेज करके आप आसानी से घर बैठे LPG Gas Book कर सकते हैं
दोस्तों Gas Booking Karne Ka Tareeka जान्ने से पहले आपको अपने उस कंपनी का नंबर पता होना चाहिए जिसकी गैस आप इस्तेमाल करते हो आइये पहले जानते हैं की अपने Gas Distributor का नंबर कैसे पता करें।
Table Of Contents
All LPG Gas Booking Number Pata Kare
दोस्तों Gas Booking Kaise Kare जान्ने से पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी है की आपके Gas Distributor का नंबर क्या है आइये पहले इसके बारे में जान लेते हैं।
1. सबसे पहले आप indane.co.in वेबसाइट पर जाएँ
2. वेबसाइट पर जाकर Customer Care पर Tap करें और SMS/IVRS Booking Nos पर क्लिक करें

3. अब आपके सामने जो पेज आएगा वहां मांगी गयी जानकारी चुने और Search पर क्लिक करें। फोटो के नीचे हमने इस बारे में Details देकर बताया है

- State – यहाँ अपना राज्य चुने
- District – यहाँ पर आप अपना जिला चुने
- Distributor – यहाँ अपना Gas Distributor चुनें
- अब Search के बटन पर क्लिक करें
4. जैसे ही आप Search पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके Gas Distributor का नंबर आ जाएगा जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।

तोह दोस्तों अब आपको पता चल चूका है की आपके ज़िले के Distributor का Gas Booking Number Kya Hai आइये अब जानते हैं की Gas Cylinder Kaise Book hota hai ?
Gas Cylinder Book Kaise Karte Hain
यहाँ में आपको Gas Booking करने के 4 तरीके बताऊंगा
- SMS भेजकर बुकिंग करना
- Call करके बुकिंग करना
- ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करें
- एजेंसी जाकर गैस बुकिंग कैसे करें
आइये one by one तीनों तरीकों के बारे में जानते हैं।
SMS Send Karke Gas Booking Kaise Kare
इस तरीके से Gas Book करने के लिए आपका मोबाइल नंबर Gas Agency में रजिस्टर होना जरुरी है उसके बाद आप उसी नंबर से SMS करके Gas Book कर सकते हो
1. सबसे पहले Gas Agency में अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर करवाएं। अगर पहले से रजिस्टर है तोह इस स्टेप को ignore कर दें
2. अब अपने फ़ोन के Message Box में जाएँ और वहां एक मैसेज लिखें > Gas Agency Name <Space> Distributor Mobile Number <Space> Consumer Number इसको अपने जिले के IVR नंबर पर सेंड कर दें
For Example – HP +911234567890 Your Consumer ID Send to Your Distributor IVR Number
Sms भेजने के बाद आपका Gas Cylinder Book हो जाएगा और आपके पास एक मैसेज भी आएगा जिसमे आपकी Booking की सारी जानकारी दी गयी होगी।
Call Karke Gas Kaise Book Kare
Gas Book करने करने का ये सबसे आसान तरीका है चलिए जानते हैं
ऊपर मैंने आपको बताया था की अपने ज़िले का IVR नंबर कैसे पता करते हैं उसको फॉलो करके पहले अपने Gas Distributor का IVR Number पता कर लीजिये।
- Gas Booking करने के लिए आपको अपने IVR नंबर पर कॉल करना है वह आपसे पूछेंगे की Gas Book करने के लिए ये बटन दबाये उनके बताये अनुसार बटन दबाये आपकी गैस बुक हो जायेगी
पता चला कितना आसान है कॉल करके गैस बुकिंग करना आइये अब Online Gas Book Kaise Kare के बारे में जानते हैं।
Online Gas Book Karne Ka Tareeka
अगर आपको ऑनलाइन के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी है तोह आप अपने लैपटॉप या मोबाइल से ऑनलाइन गैस बुकिंग कर सकते हो आइये जानते हैं कैसे –
1. सबसे पहले आप Mylpg.in पर जाएँ
2. अब होमपेज पर ही अपनी LPG ID डालें और Submit पर क्लिक करें। अगर आपको LPG ID नहीं पता हो वहीँ click here पर क्लिक करके जान लें

3. Submit पर क्लिक करने के बाद वहां अपनी Username और ID से Login करें
4. उसके बाद जो पेज खुलेगा वहां Track Order Your Refill पर क्लिक करके कुछ Details भरें और नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक कर दें
सबमिट करते ही आपका Cylinder Book हो जायेगा कन्फर्मेशन के लिए आपके पास एक मैसेज भी आएगा जिसमे सभी जानकारी दी गयी होगी।
Gas Agency Jaakar Cylinder Kaise Book Kare
गाँव में ज्यादातर लोग इस तरह से Gas Cylinder Booking करते हैं। इसमें आपको अपनी Passbook लेकर Gas Agency जाना होता है और वहां उन्हें पासबुक देकर गैस बुक करने को कहना पड़ता है उसके बाद वह कंप्यूटर के जरिये गैस बुक कर देते हैं।
तोह दोस्तों ऊपर दिए गए 4 तरीके पढ़कर आप समझ गए होंगे की Gas Booking kaise ki jaati hai कौन सा तरीके बेस्ट लगा कमेंट में जरूर बताएं।
Read Also – Electricity Bill Kaise Check / Pay Kare
Conclusion –
उम्मीद है आपको ये जानकारी LPG Gas Book Kaise Karte hain जरूर पसंद आयी होगी। अगर आप भविष्य में ऐसी ही और जानकारी पढ़ना चाहते हो तोह इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
आजका हमारे ये लेख HP, Indane, Bharat Gas Cylinder Book Kaise hota hai पसंद आये या फिर इससे जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते हो तोह नीचे कमेंट में हमे जरूर बताएं हम आपको तुरंत जवाब देंगे।
हमारी वेबसाइट हिंदी में ज्ञान पर जो भी नयी जानकारी पब्लिश की जाती है उसकी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पर दिए गए Bell Icon पर क्लिक करके Push Notifications को Allow कर लीजिये।