100+ Happy Independence Day Shayari 2019 In Hindi

100+ happy independence day shayari 2018 in hindi , wishes 15 august

हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए Independence Day की कुछ शायरी और स्टेटस लेकर आए है जो आप लोगों के साथ share करके उन्हे wish कर सकते है |

दोस्तों 15 August हमारे लिए वो दिन है जिस दिन हमे अंग्रेजों के चुंगल से छुटकारा मिला था और ये तभी मुमकिन था जब हमारे देश के लोग अपने हक़ के लिए लड़ते और ऐसा ही हुआ अंग्रेज़ो से परेशान होकर हमारे देश के लोगों के 1947 मे अपनी मेहनत से लड़ाई लड़के अंग्रेजों को मार भगाया और हमारा देश आज़ाद हो गया|

देश को आज़ाद करने मे हमारे बुज़ुर्गों का बहुत ही बड़ा योगदान है इसलिए हम उनकी याद मे आपके लिए बहुत ही अच्छी शायरी लेकर आए है|

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,,, देखना है ज़ोर कितना बाजुए कातिल में है।

तुम मुझे खून दो,,, में तुम्हे आज़ादी दूंगा।

Independence Day SMS

खुशनसीब है वोह लोग जो वतन पर मिट जाते हैं,, मरकर भी वह लोग अमर हो जाते हैं,,,,, करता हूँ तुम्हे सलाम ऐ वतन पर मिटने वालो, तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का रंग बस्ता है

लिख रहा हूँ अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा ,,, मेरे लहू का हर एक कतरा इंक़लाब लाएगा,, में रहूं न रहूं पर ये वादा है तुमसे,, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।

Very Lovely Independance Quotes 

एक शायर ने सैनिक के बारे में क्या खूब कहा है,,,, किसी गज़रे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,,, मुझे अपनी छाती से लगा लेना ऐ भारत माँ,, में अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ,

Latest Happy Independence Shayari 

आज मुझे फिर से इस बात का गुमान हो,,, मंदिर में भजन मस्जिदों में अज़ान हो,, खून का रंग फिर एक जैसा हो,, तुम मनाओ दीवाली मेरे घर में रमज़ान हो।

दोस्ताना इतना बेकार रखो की,,, मज़हब बीच में न आये,, तुम उसको मंदिर तक छोड़ दो,,, और वह तुम्हे मस्जिद तक छोड़ आये।

Best Happy Independence Shayari In Hindi 

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,, इनको तू बेकरार न कर,, मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,, लेकिन घर के आँगन में दीवार न कर।

Very Nice Happy Independent Day Shayari 

में मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है , लेकिन हैं तोह दोनों इंसान,, ला में तेरी गीता पढ़ लूँ , तू पढ़ ले क़ुरआन,,, मेरे तोह दिल में है सिर्फ एक ही अरमान,,, एक ही थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।

छोड़ो कल की बाते,, कल की बात पुरानी,, नए दौर में लिखेंगे,, मिल कर नयी कहानी हम हिन्दुस्तानी हम हिन्दुस्तानी

Best Shayari For Independence Day 

कभी मत मरना बेवफा सनम के लिए, दो गज़ जमीन भी नहीं मिलेगी दफ़न के लिए,, मरना है तोह मरो वतन के लिए हसीनाएं भी दुपट्टा उठा देंगी कफ़न के लिए।

Emotional Happy Independence shayari , status 

कुछ हाथ से उसके फिसल गया,, वह पलक झपक के निकल गया ,, फिर लाशें बिछ गयी लाखों की, सब पलक झपकते बदल गया,, जब रिश्ता राख में बदल गया,, इंसानों का दिल भी दहल गया,, में पूछ – पूछ कर हार गया, क्यों मेरा भारत बदल गया, क्यों मेरा भारत बदल गया,,

Tiranga Best shayari

खून से खेलेंगे होली , अगर वतन मुश्किल में है,, सरफ़रोशी, की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,,, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,,,,,,, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,,,, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।

Dard Independence Shayari

खायी जिन्होंने सीने पर गोली,, हम उनको सलाम करते हैं,,, हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

तो दोस्तों अब मुझे पूरी उम्मीद है की ये आर्टिक्ल आपको बेहद पसंद आया होगा क्योंकि इसमे हमने एक से अच्छी एक शायरी share की है जिसको अगर आप अपने दोस्तों के साथ भी share करोगे तो वो समझ जायेंगे की आपके मन मे देश के लिए कितनी ममता है|

Thanks For Read

hindimegyaan

4 thoughts on “100+ Happy Independence Day Shayari 2019 In Hindi”

Leave a Comment

0 Shares