Jio 4G Sim को Deactivate करें 2 मिनट में

आज हम आपको बताएँगे की Jio 4G Sim को Deactivate कैसे करें जी हाँ दोस्तों अगर आप चाहो तोह आसानी से जिओ की निजी वेबसाइट पर जाकर अपना Jio सिम बंद कर सकते हो। सर्वे के अनुसार भारत में 27 दिसंबर 2015 के बाद इंटरनेट सबसे ज्यादा तेज़ी से फैला है क्यूंकि इस तारीख को Jio Sim Launch हुआ था जिसने शुरुआत में लगभग 7 महीने तक लोगों को फ्री इंटरनेट यूज़ करने की सुविधा प्रदान की थी और अब Jio Users बहुत ही Lowest Price के रिचार्ज करवाकर अच्छी स्पीड में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

Jio Sim Deactivate kaise kare

दोस्तों कोई नहीं चाहता की उसकी सिम बंद हो लेकिन लेकिन कई बार ऐसी जरूरत आ पड़ती है की हमे अपना सिम बंद करना होता है इसकी वजह ये भी हो सकती है की आप वह नंबर इस्तेमाल न करना चाहते हो या आप किसी सिम का प्रयोग करते हो अगर आप जानना चाहते हो की सिम कैसे बंद करे तोह इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें यहाँ हम How to Deactivate Jio Sim In Hindi की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Jio 4G Sim को Deactivate कैसे करें

सभी जानते हैं की इस समय कौन सा सिम सबसे ज्यादा यूज़ किया जा रहा है Jio भारत में सबसे तेज़ी से फैली टेलीकॉम कंपनी है आजके समय में इंडिया में इसके लगभग 20 करोड़ यूजर हैं चलिए अब हम जान लेते हैं की Jio सिम बंद कैसे करते हैं

1. सबसे पहले आप Jio.com पर जाएँ और लेफ्ट साइड में जो मेनू आइकॉन पर क्लिक करें

Jio Sim Blocked

2. अब Sign In पर क्लिक करें

jio tricks

3. अब न्यू पेज में 4 ऑप्शन दिखेंगे Mobile Sim, JioFi, JioFiber, JioLink इनमे से आप जिसको Deactivate करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें जैसे में Jio सिम का इस्तेमाल करता हूँ इसलिए मोबाइल पर क्लिक कर रहा हूँ

jio tips

4. इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें और Generate OTP पर क्लिक करें

how to deactivate jio sim

5. अब आपके नंबर पर जो OTP आएगा वह डाले और Submit पर क्लिक करें

jio sim band kaise kare

6. ओटीपी डालने के बाद आप Sign In हो जाएंगे अब आप Settings के आइकॉन पर क्लिक करें

jio ko band karne ka tareeka

7. अब Settings में जाकर आप Suspend and Resume पर क्लिक करें

jio sim suspend kaise kare

8. अब आखिर स्टेप में आप Suspend पर क्लिक कर दें

jio sim activate kaise kare

नोट – याद रहे आप Deactivate पर क्लिक करते ही आपका सिम बंद कर दिया जाएगा जो आपको Jio Store जाकर Activate करवाना पड़ेगा।

अगर आपने अपना सिम Deactivate कर लिया है और आप उसको Reactivate करवाना चाहते हो तोह चलिए जानते हैं की बंद हुए सिम को कैसे खुलवाएं

सिम बंद हो गया है तोह ऐसे खोलें

  • सबसे पहले अपना आधार कार्ड या कोई भी ID जो सिम पर लगी हो वह लेकर अपने नजदीकी Jio Store जाएँ
  • इसके बाद वहां कहें की आपको अपना सिम दोवारा खुलवाना है और वजह बताएं की धोखे से बंद हो गया
  • अब उनको अपना ID दें
  • इसके बाद वह वेरिफिकेशन के लिए आपके जिओ सिम पर लगे Alternate Number एक OTP भेजेंगे वह उन्हें बताएं
  • इतना सब करने के बाद आपका सिम 4 घंटे के अंदर खुल जाएगा

नोट – इस सेवा के लिए आपसे 25 रूपए का चार्ज लिया जाएगा।

निष्कर्ष :

आशा करता हूँ आपको आजका ये लेख Jio 4G Sim को Deactivate कैसे करें पसंद आया होगा अगर इस लेख से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल हो तोह नीचे कमेंट करके बताएं हम आपकी परेशानी का हल आप तक जल्द ही पहुंचाएंगे।

ये जानकारी बहुत ही Useful है इसलिए आपसे निवेदन है की इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके दोस्त , रिश्तेदार भी इसको पढ़ सकें।

ये भी पढ़ें >

hindimegyaan

1 thought on “Jio 4G Sim को Deactivate करें 2 मिनट में”

  1. अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.

    Reply

Leave a Comment

2 Shares