आजके इस लेख में हम आपको Jio Phone में Gana कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताएँगे। रिलायंस कंपनी ने 2017 में जिओ फ़ोन लांच किया था इसमें वह सभी फीचर्स हैं जो एक टच स्क्रीन मोबाइल में होते हैं इस फ़ोन की कीमत शुरुआत में 1500 रूपए थी सबसे अच्छी बात ये है की ये एक 4G फ़ोन है। बहुत से लोग हैं जिन्होंने जिओ फ़ोन तोह खरीद लिया लेकिन उन्हें ये नहीं पता की उसमे Mp3 Songs डाउनलोड कैसे होंगे इसलिए आज हम आप सभी के लिए ये आर्टिकल लेकर आये हैं यहाँ हम आपको डिटेल्स के साथ Jio Phone में Mp3 Song और Video Download करके दिखाएंगे।
आजके समय में एंड्राइड मोबाइल को यूज़ करना सबसे आसान है क्यूंकि उसमे किसी भी चीज को बहुत Easily Handle किया जा सकता है परन्तु मुकेश अम्बानी द्वारा लांच किया गए कीपैड जिओ फ़ोन को शुरुआत में इस्तेमाल करना बहुत कठिन लगता था अभी तक कुछ लोगों को वह सभी से समझ नहीं आया है कुछ लोगों से तोह जिओ में गाने डाउनलोड करने के बारे में भी पता नहीं है चलिए जानते हैं Jio Phone में Mp3 और वीडियो Songs कैसे डाउनलोड करें।
Jio Phone में Gana कैसे डाउनलोड करें
अगर आपको इंटरनेट का थोड़ा भी नॉलेज है तोह आप बड़ी ही आसानी से Jio Phone में Mp3 Music डाउनलोड कर सकते हो क्यूंकि जी प्रकार एंड्राइड में गाने डाउनलोड होते हैं उसी प्रकार इसमें होते हैं चलिए विस्तार से जिओ फ़ोन में गाने डाउनलोड करना सीखते हैं।
1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन का इंटरनेट डाटा ऑन कर लें
2. अब आप अपने फ़ोन के मेनू को ओपन करके ब्राउज़र में जाईये जहाँ पर गूगल यूज़ हो सके
3. ब्राउज़र में जाने के बाद गूगल सर्च में Pagalworld लिखकर सर्च के बटन पर क्लिक करें
4. अब सर्च रिजल्ट में जो भी सबसे पहली वेबसाइट हो उसपर क्लिक करें
5. जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपके सामने वेबसाइट खुल जायेगी अब थोड़ा नीचे जाएँ वहां आपको सभी तरह के गाने दिखेंगे नए व पुराने उनमे से आपको जो गाना डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करें
6. गाने पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गाने की क्वालिटी आएगी आप जिस क्वालिटी में भी डाउनलोड करना चाहते हो उसपर क्लिक करें
जैसे ही आप क्लिक करेंगे गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा आपकी इंटरनेट स्पीड जितनी ज्यादा फ़ास्ट होगी उतनी ही जल्दी गाना डाउनलोड हो जाएगा।
तोह दोस्तों आजके पोस्ट के माध्यम से आपने जाना Jio Phone में Gana कैसे डाउनलोड करें उम्मीद है अब आप आसानी से कोई भी गाना डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आपको कोई भी परेशानी आये तोह नीचे कमेंट करके हमे बताएं हम तुरंत आपकी हेल्प करेंगे।
ये जरूर पढ़ें >
- Gana डाउनलोड करने वाला App
- इंस्टग्राम से फोटो, वीडियो डाउनलोड कैसे करें
- एंड्राइड फ़ोन में GTA SA गेम कैसे डाउनलोड करें
नोट – अगर आप चाहे तोह Pagalworld के अलावा और किसी दूसरी वेबसाइट से भी जिओ फ़ोन में सांग डाउनलोड कर सकते हो जैसे की Djpunjab, Djmaza आदि इनसे डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर जो तीसरी स्टेप बताई थी उसमे इनके नाम सर्च करने होंगे।
Thanks For Reading, Love You All
this is really good information for me thanks for sharing your good knowledge with me
Thankss