Mobile Number Location Trace करने की 10 Websites

आज हम आपको Mobile Number Location Trace करने की 10 Websites के नाम बताने वाले हैं जहाँ से आप किसी भी Unknown Number की Details निकाल सकते हो की नंबर किस नाम से रजिस्टर है, नंबर कहाँ का है आदि। ज्यादातर लोग Google Tracker की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता करते हैं लेकिन उनके अलावा भी कई ऐसी साइट हैं जो इस प्रकार की जानकारी प्रोवाइड कराती है चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से Tracking Website के बारे में जानते हैं।

mobile number location trace करने की 10 websites

अनजान नम्बर से कॉल आना आजके समय में आम बात है ये हर किसी के साथ होता है लेकिन कभी – कभी किसी अनजान नंबर से कॉल आती है तब कॉल करने वाला कुछ बोलता नहीं ऐसे में हमारे दिमाग कंफ्यूज हो जाता है और हम जानना चाहते हैं की आखिर ये नम्बर किसका है कई बार तोह हमे बार – बार कॉल करके परेशान किया जाता है ऐसी परेशानी से बचने के लिए ऐसे कई सारे ऑनलाइन वेबसाइट बनाये गए हैं जहाँ से आप फ्री में किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता कर सकते हो।

तोह चलिए दोस्तों बिना किसी देरी मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैकिंग वेबसाइट के नाम जानते हैं।

Mobile Number Location Trace करने की 10 Websites

मोबाइल नंबर किस नाम से है और किस लोकेशन का है पता करने के 2 तरीके हैं।

  1. Tracking Apps
  2. Tracking Websites

अगर आप Tracking Apps से मोबाइल नंबर का नाम और लोकेशन पता करना चाहते हो तोह नीचे दिए गया आर्टिकल पढ़ें उसमे हमने विस्तार से बताया है की किसी भी नंबर की डिटेल्स कैसे निकालें।

चलिए अब Tracking Websites के नाम जानते हैं

1. bmobile.in
2. tracemobilez.com
3. glympse.com
4. indiatrace.com
5. gadgetcouncil.com
6. findandtrace.com
7. mobilenumbertrackr.com
8. mobilenumbertracker.com
9. mobilenumbertrackr.com
10. tracemobilez.com

जैसा की ऊपर आपने देखा की मैंने बहुत सी नंबर ट्रैकर वेबसाइट के नाम बताये चलिए अब में किसी एक वेबसाइट से Mobile Number Track करके दिखाते हूँ ताकि आप अच्छे से इन वेबसाइट का यूज़ कर सको।

1. सबसे पहले आप किसी भी एक वेबसाइट को ओपन कर लें उदाहरण के लिए में bmobile.in वेबसाइट को ओपन कर रहा हूँ

2. वेबसाइट ओपन होने के बाद वहां मोबाइल नंबर डालें और Trace पर क्लिक करें

bmobile website

3. ट्रेस पर क्लिक करते ही आपके सामने उस नम्बर की एड्रेस, लोकेशन, ऑपरेटर आदि जानकारी निकलकर सामने आ जायेगी जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं

mobile number details

तोह दोस्तों इस तरह आप किसी भी एक वेबसाइट का यूज़ करके मोबाइल नंबर की इनफार्मेशन निकाल सकते हो।

ये जरूर पढ़ें >

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ आपको आजका ये पोस्ट Mobile Number Location Trace करने की 10 Websites बहुत पसंद आया होगा आपको ये पोस्ट जरूर शेयर करना चाहिए।

अगर आपको ये जानकारी समझ न आये तोह नीचे कमेंट करें हम तुरंत आपकी हेल्प करेंगे।

Thanks For Read, Love You All.

hindimegyaan

Leave a Comment

0 Shares