Password Ya Pattern Bhool Gaye Jaane Kaise Unlock Kare

Hello Guys,

आज में आप लोगों को बताने वाला हूँ की किसी भी मोबाइल का Password या Pattern Lock कैसे तोड़ें? दोस्तों अगर आप ये सोंच रहे हैं की ये कोई कठिन काम होगा तोह आप गलत सोंच रहे हैं क्यूंकि ये बहुत ही आसान और सिंपल है किसी भी मोबाइल फ़ोन का पासवर्ड आप बहुत ही आसानी से खोल सकते हैं आज में आपको इसी बारे में जानकारी देने वाला हूँ की आखिर मोबाइल फ़ोन को unlocked कैसे करते हैं।

बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं या फिर कभी – कभी हमारा फ़ोन कुछ दिक्कतों की वजह से बहुत slow चलने लगता है और hang भी होने लगता है तब हम क्या करते हैं की उसको किसी शॉप पर ले जाते हैं और वहां पर फ्री के काम के 200 से 300 रूपीस दे आते हैं जबकि यही काम आप घर पर बैठकर बिलकुल फ्री भी कर सकते हो। जी हाँ दोस्तों आज में आपके लिए ऐसा आर्टिकल लेकर आया हूँ जिसे पढ़कर आप अपनी मोबाइल के पासवर्ड को घर बैठे खुद खोल लेंगे आपको किसी दूकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दोस्तों आजकी ये ट्रिक एंड्राइड मोबाइल का Password या Pattern Lock कैसे तोड़ें? ऐसी है की इसके जरिये आप किसी भी मोबाइल का पासवर्ड Crack कर सकते हैं चाहे वह एंड्राइड हो या कोई Other Device. Guys किसी भी फ़ोन का पासवर्ड क्रैक करने के लिए एक Default कोड या फिर step by step तरीके को फॉलो करने की आवश्यंकता पढ़ती है आईये में नीचे बता देता हूँ की आखिर कैसे पता करे की कौन से फ़ोन को किस तरह से Hard reset कैसे करे।

Read Also – Keypad Phone Ka Lock Kaise Tode

Android Mobile का Password या Pattern Lock कैसे तोड़ें?

दोस्तों किसी भी कंपनी के फ़ोन को reset करने के अलग – अलग तरीके होते हैं जो हर किसी को पता नहीं होते इसलिए आज में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसपर जाकर आप किसी भी मोबाइल को रिसेट करने की पूरी Process पता कर सकते हो उसके जरिये आपको पता चल जाएगा की आखिर कैसे किसी locked फ़ोन को unlocked करते हैं।

दोस्तों Hard Reset करने से आपके फ़ोन में जो दिक्कते हैं वह ठीक हो जाएंगी और अगर आप अपने फ़ोन का पासवर्ड भूल गए हैं तोह वह भी ख़तम हो जाएगा। तोह चलिए अब ज्यादा बाते न करते हुए direct point पर आते हैं।

Step 1). सबसे पहले आप Hard-Reset.com वेबसाइट पर जाईये।

Step 2). अब आपके सामने एक new पेज open होगा उसमे आप जिस मोबाइल का पासवर्ड हटाना चाहते हो उसकी कंपनी सेलेक्ट करे। example के लिए नीचे दिया गया इमेज देखे।

select mobile company

Step 3). अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको उस मोबाइल का मॉडल सेलेक्ट करना है इसलिए उस मोबाइल के model को ढूंढें और उसपर क्लिक करे।

click on your phone model

Step 4). जैसे ही आप उस मोबाइल के model पर क्लिक करेंगे आपके सामने उसको रिसेट करने की सभी steps आ जाएंगी जिसको फॉलो करके आप अपने मोबाइल का लॉक हटा सकते हैं।

all hard reset details

तोह दोस्तों अब आप सभी कंपनी जैसे Motorola, Redmi, Realme, Samsung, Nokia, Oppo आदि का Pattern Lock कैसे हटाएँ के बारे में जान चुके हो।

उम्मीद है आपको आजका ये लेख Pattern Lock हटाने का तरीका बहुत पसंद आया होगा आपसे निवेदन है किस इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

ये जरूर पढ़े >

अगर आप रोज़ाना ऐसी ही जानकारी की नोटिस अपने फ़ोन पर प्राप्त करना चाहते हो तोह हमारे ब्लॉग के Push Notifications को Allow कर लें ताकि सभी नयी जानकारियों के बारे में आपको पता चलता रहे।

दोस्तों अगर मोबाइल का लॉक तोड़ने में कोई भी दिक्कत आये तोह कमेंट करके जरूर बताये हम तुरंत आपके सवाल का जवाब देंगे जिससे आपकी प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगी।

hindimegyaan

Leave a Comment

0 Shares