क्या आप जानते हैं की Samsung किस देश की कंपनी है अगर नहीं जानते तोह इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्यूंकि आज हम आपको Samsung कंपनी कहाँ की है अथवा इसका मालिक कौन है ये बताने वाले हैं। पहले जब कीपैड मोबाइल का ज़माना था तब सैमसंग के कीपैड मोबाइल्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था और आज भी ज्यादातर लोगों के पास सैमसंग का ही कीपैड मोबाइल है क्यूंकि सैमसंग के फ़ोन की कॉल क्वालिटी और बैटरी बैकअप बहुत जबरदस्त होता है। आजके समय में तोह ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का ही प्रयोग करते हैं Samsung कंपनी ने बहुत से ऐसे स्मार्टफोन लांच किये हैं जो लोगों को बहुत पसंद आये हैं एप्पल के बाद सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है।
भारत में सैमसंग के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा यूज़ किये जाते थे लेकिन जबसे चाइनीज़ कंपनियों ने भारत में दस्तक दी है तबसे सैमसंग में और चाइनीज़ कंपनियों में कांटे की टक्कर चल रही है सभी कंपनियां अपने आप को टॉप पर लाने के लिए एक से एक बढ़कर फीचर्स वाले स्मार्टफोन लांच कर रही हैं लेकिन फिर भी सैमसंग बहुत टक्कर दे रही है। ज्यादातर लोगों को लगता है की सैमसंग सिर्फ मोबाइल बनाने वाली कंपनी है ऐसा बिलकुल नहीं है दोस्तों सैमसंग एक बहुत बड़ी कंपनी है इसके ऐसे बहुत से प्रोडक्ट है जिनके बारे में आपको पता भी नहीं होगा इस कंपनी की शुरुआत भी मोबाइल बनाने से नहीं की गयी थी नीचे हम आपको चौंकाने वाली बात बताएँगे जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
आइये अब बिना देरी किये सैमसंग कंपनी किस देश की है , इसका मालिक कौन , इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई जानते हैं।
Table Of Contents
Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
Samsung कंपनी की शुरुआत साल 1938 को Lee Byung Chul द्वारा की गयी थी ये कंपनी साउथ कोरिया की है और इसकी शुरुआत भी साउथ कोरिया देश से ही की गयी थी। Lee Byung Chul का जन्म 12 फरबरी 1910 को हुआ था जब इनकी उम्र 8 साल की हुई थी तब इन्होने ने पढ़ाई शुरू की थी अंत में इकॉनमी से ग्रेजुएशन और एमबीए करके इन्होने अपनी पढ़ाई पूरी की उसके बाद इन्होने अपना बिज़नेस शुरू करने की ठानी और सैमसंग कंपनी की नीव रख दी। बताया जाता है की जिस तरह भारत में मुकेश अम्बानी सबसे सफल बिज़नेसमैन माने जाते हैं उसी प्रकार पहले के जमाने में Lee Byung Chul को सबसे सफल बिज़नेसमैन थे।
आज सैमसंग जिस बुलंदी पर है उसकी वजह Lee Byung Chul हैं कंपनी का इस मुकाम पर होना इनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है आपको बता दूँ की अब ली ब्युंग चुल इस दुनिया में नहीं रहे 19 नवंबर 1987 को इनका देहांत हो गया तबसे सैमसंग कंपनी को इनके परिवार के लोग चला रहे हैं।
कंपनी की शुरुआत साउथ कोरिया देश से की गयी थी हालांकि आज ये बहुराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी है आपको बता दूँ की चाहे ये कंपनी पूरी दुनिया में फैली हुई है लेकिन आज भी इसकी पूरी देख रेख साउथ कोरिया की राजधानी सीओल में मौजूद मुख्यालय से की जाती है।
साउथ कोरिया एक छोटा सा देश है जो पूर्वी एशिया में मौजूद है इस देश की पापुलेशन बहुत ही काम है बताया जाता है की अगर सैमसंग कंपनी को नुक्सान हुआ तोह इस देश की अर्थव्यवस्था को भी नुक्सान पहुँच सकता है क्यूंकि इस देश की GDP में सैमसंग कंपनी का 17 प्रतिशत योगदान है। जिस तरह रिलायंस सभी भारतीय कंपनियों में से पहले स्थान पर है उसी तरह सैमसंग साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी है।
Samsung कंपनी के बारे में 10 रोचक तथ्य
- कंपनी की शुरुआत आटा और मछली को दूसरे देशों में भेजने से की गयी थी
- शुरुआत में सैमसंग कंपनी 40 लोगों के स्टाफ से शुरू की गयी थी जबकि आज इस कंपनी में 3 लाख 75 हज़ार से भी ज्यादा लोग काम करते हैं
- सैमसंग में सबसे पहले मोबाइल 1986 में लांच किया था जो एक कार डिज़ाइन में था
- 1993 से अब तक सैमसंग कंपनी चिप और रैम बनाने के मामले में सबसे बड़ी कंपनी है
- पूरी दुनिया में जितने भी मोबाइल बिकते हैं उनमे हर तीसरा फ़ोन सैमसंग का होता है
- दुनियाभर में हर मिनट 100 से ज्यादा सैमसंग टीवी बिकते हैं
- दुनिया के 70 प्रतिशत स्मार्टफोन में सैमसंग की रैम का इस्तेमाल किया गया है
- सैमसंग कंपनी अपने 90 प्रतिशत प्रोडक्ट अपनी ही फैक्ट्री में बनती है
- सैमसंग साउथ कोरिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी है
- बुर्ज खलीफा टावर को सैमसंग कंस्ट्रक्शन डिवीज़न द्वारा बनाया गया था
तोह दोस्तों ये थी आजकी जानकारी की Samsung किस देश की कंपनी है और इसके Owner का नाम क्या है साथ ही हमने आपको Samsung के कुछ Interesting Facts के बारे में भी बताया उम्मीद है जानकारी पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा। अगर आप ऐसी ही अन्य जानकारी पढ़ना चाहते हो तोह हमारे ब्लॉग के होमपेज पर जाएँ वहां जाकर आप नयी से नयी जानकारी पढ़ सकते हैं – HMG.com
दोस्तों हम हमेशा आपको ऐसी जानकारी प्रदान करते रहते हैं आपसे निवेदन है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके हमे सपोर्ट करें ताकि हम रोज़ाना ऐसी जानकारी आप तक पहुंचाते रहें।
ये भी पढ़ें >>
आपके के द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूर्ण एवं उपयोगी हैं
आप ने यह जो भी जानकारी लिखी मेरे को काफी अच्छी लगी मे hindi मे आर्टिकल लिखता हु एक बार आप मेरे भी रीड कर के देखना