किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करें

आज हम आपको बताएँगे की किसी भी कंपनी की Sim का PUK Code कैसे पता करें अक्सर किसी एक नादानी की वजह से हमारा Sim Lock हो जाता है जो PUK Code मांगने लगता है क्या आपका भी कोई सिम ब्लॉक हो गया है तोह आजके लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें यहाँ हम आपको Airtel, Vodafone, Idea, Jio और BSNL आदि के PUK कोड कैसे निकाले इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।

sim का puk code कैसे पता करें

PUK Code क्या होता है

कुछ लोग अपने सिम पर पासवर्ड लगाकर रखते हैं ताकि कोई और उनकी सिम का प्रयोग न कर सके लेकिन कई लोग अपना पासवर्ड भूल जाते हैं ऐसे में दोवारा से सिम को खोलने के लिए PUK कोड डालना पड़ता है अगर आपके साथ कभी ऐसा हुआ है तोह आपने देखा होगा की मोबाइल स्क्रीन पर लिखा आता है की इतनी बार गलत पासवर्ड डाला तोह आपका Sim Blocked कर दिया जाएगा इसलिए याद रहे कभी भी जल्दबाजी में कुछ गलत फैसला न लें इससे आपका सिम हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।

PUK का फुल फॉर्म Personal Unblocking Key है ये Key सिम का दुरूपयोग होने से बचाती है अगर आपको जानना है की अपने Sim Card का PUK Code कैसे निकालें तोह इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Sim का PUK Code कैसे पता करें

जब भी कोई नयी सिम खरीदते हैं तोह उसके साथ एक पैक दिया जाता है जिसपर सिम का नंबर और कोड लिखा होता है उस कोड को डालकर सिम का PUK Unblocked किया जा सकता है लेकिन अक्सर लोग उस पैक को फेंक देते हैं इसके बाद एक दूसरा तरीका बचता है जिसकी मदद से PUK Code खोला जा सकता है इस तरीके में आपको Customer Care के पास कॉल करना होता है वह आपकी कुछ डिटेल्स पूछते हैं और आपको PUK Code बता देते हैं।

Jio Sim का PUK Code कैसे पता करें

  • सबसे पहले आप किसी दूसरे Jio नंबर से Jio Customer Care को कॉल करें इनमे से किसी एक नंबर के जरिये 198 या 1800 889 9999
  • कॉल करने के बाद Customer Care से बात करने के ऑप्शन सेलेक्ट करें
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी को अपना वह वाला नंबर बताएं और कोड मांगे
  • कोड बताने से पहले वह आपसे कुछ जानकारी मांगेंगे वह उन्हें बताएं
  • सभी जानकारी कन्फर्म करने के बाद आपको कोड बता दिया जाएगा अब आप उसको डालकर अपना सिम खोल सकते हो।

Idea Sim का PUK Code कैसे पता करें

  • सबसे पहले किसी दूसरे Idea नंबर से के Customer Care Number पर कॉल करें 198 या 12345
  • अब आपको बहुत से विकल्प बताये जाएंगे आप कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुनें
  • कॉल मिलने के बाद अपनी PUK Locked सिम का नंबर बताएं
  • अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएंगी जो ये साबित कर सकें की वह सिम आपका ही है
  • सारी जानकारी मैच हो गयी तोह आपको PUK Code बताया जाएगा उसको डालका आपका Sim Unblocked हो जाएगा

Airtel Sim का PUK Code कैसे पता करें

  • इसमें भी पहले आपको किसी दूसरे एयरटेल नंबर से 198 या 121 नंबर पर कस्टमर केयर को कॉल करना है
  • उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनें
  • अब जिस सिम का कोड पता करना है उसका नंबर बताएं
  • अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएंगी जो आपको सिम का मालिक साबित कर सकें
  • सभी जानकारी की पुष्टि हो जाने के बाद आपको कोड बता दिया जाएगा

Vodafone Sim का PUK Code कैसे पता करें

  • सबसे पहले किसी दूसरे Vodafone नंबर से 111 या 198 पर कस्टमर केयर को कॉल करें
  • अब अपनी लॉक हुई सिम का नंबर और उससे जुडी जानकारी बताएं
  • अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएंगी वह बताएं
  • सभी जानकारी मैच करने के बाद आपको कोड बता दिया जाएगा जिससे आसानी से सिम खुल जाएगा

BSNL Sim का PUK Code कैसे पता करें

  • सबसे पहले BSNL के टोल फ्री नंबर 1503 या 198 पर कॉल करें
  • अब Customer Care से बात करने का विकल्प चुनें
  • कॉल मिलने के बाद सिम का नंबर बताएं जिसका PUK Code पता करना है
  • अब आपसे सिम ओनर होने की कुछ जानकारी पूछी जाएंगी
  • जानकारी कन्फर्म करने के बाद आपको कोड बता दिया जाएगा

उम्मीद है आप समझ गए होंगे How to Unblock PUK Code.

ये भी पढ़ें >

निष्कर्ष:

आशा करता हूँ आपको आजका लेख Sim का Puk Code कैसे पता करें पसंद आया होगा अगर आपको हमारे बताये गए तरीके से सिम का लॉक खोलने में कोई भी समस्या हो तोह नीचे कमेंट करके हमें बताएं हमारे पास आपकी समस्या के सभी समाधान हैं।

ये जानकारी हर यूजर के लिए फायदेमंद हैं इसलिए आपसे निवेदन है की इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हर कोई इसको पढ़ सके।

hindimegyaan

Leave a Comment

2 Shares