हिंदी और इंग्लिश में Voice Typing कैसे करें ? हेलो दोस्तों जैसे – जैसे दुनिया बढ़ रही है वैसे – वैसे नयी नयी तकनीक जन्म ले रही हैं ऐसी ही एक तकनीक(Trick) के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। आज हम आपको बताएँगे की Hindi or English में Voice Typing कैसे करें।
अभी तक आपने शायद मोबाइल में ही Voice Typing का इस्तेमाल किया होगा क्यूंकि Computer में Voice Typing कैसे करते हैं ये बहुत काम लोगों को पता है तोह दोस्तों अगर आप इस बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हो तब इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।
ऐसे बहुत से Tools हैं जिनसे आप Hindi Voice Typing और English Voice Typing कर सकते हो लेकिन आज में आपको Google Docs की मदद से Voice Typing करने के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए बेहद आसान और Useful रहेगा उसकी मदद से आप अपना कोई भी Typing का काम बहुत fast पूरा कर सकते हो।
हिंदी और इंग्लिश में Voice Typing कैसे करें
Google Docs से Voice Typing कैसे करें ये जान्ने से पहले चलिए पहले ये जान लेते हैं की Google Docs के जरिये Voice Typing करने के लिए किन – किन चीजों की जरूरत होती है।
- Internet Connection
- Gmail Account
- Chrome Browser
दोस्तों ऊपर मैंने जो तीन चीजें बताई अगर तीनों आपके पास हैं तोह चलिए अब voice typing करना शुरू करते हैं।
#1. सबसे पहले आप Google Docs पर जाकर अपने Gmail ID और Password से Login करिये
#2. Google Docs पर जाने के बाद आपके सामने एक Homepage शो होगा वहां पर Blank पर क्लिक करिये
#3. अब आपके सामने Blank Homepage Show होगा अगर आप चाहो तोह वहां पर कुछ भी लिख सकते हो लेकिन हमे Voice Typing करना है उसके लिए Tools >> Voice Typing पर क्लिक करिये
#4. जैसे ही आप Voice Typing पर क्लिक करेंगे आपके Left Side में एक Microphone का ऑप्शन शो होने लगेगा वहां पर Language चुने और microphone icon पर क्लिक करें
#5. अब एक Pop Up शो होगा उसको allow कर दें
नोट – याद रहे ये Trick तब ही काम करेगी जब आपका कंप्यूटर microphone से connect होया हुआ होगा
ये जरूर पढ़ें >>
- Window 7 Me Taskbar ko autohide kaise kare
- Interview me na kare kabhi ye 5 galtiyan
- Keypad Mobile ka lock kaise hataye
- kharab memory card repair kaise kare
- Whatsapp Profile ko kisne dekha hai kaise jaane
Conclusion –
दोस्तों अगर आपको सही से Voice Typing करना है तोह थोड़ा धीरे – धीरे बोलकर type करें और हाँ Comma, Full Stop, Question Mark जैसी चीजें Voice Typing के जरिये नहीं लिखीं जा सकती।
उम्मीद है आपको आजका ये पोस्ट बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तोह शेयर जरूर करें और कमेंट में अपनी राय दें।
the nice trick I like it thanks
thanks for comment