Whatsapp Chat Ka Backup Kaise Banaye

आजका पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत helpful है जो अक्सर अपने फ़ोन को reset या format करते रहते हैं क्यूंकि आज हम आपको बताने वाले हैं की Whatsapp Chat का backup कैसे बनाते हैं। 

Whatsapp Chat Ka Backup Kaise Banaye

हमारे साथ ऐसा बहुत बार होता है की हमारा फ़ोन hang होने लगता है तब हम जल्दी से अपने फ़ोन को रिसेट कर देते हैं और हमे याद भी नहीं रहता की इस फ़ोन में हमारा बहुत important व्हाट्सप्प चैट भी है इसलिए दोस्तों हमे हमेशा अपने फ़ोन की सभी चीजों का बैकअप बनाकर रखना चाहिए ये हमारे हमेशा काम आएगा। 

दोस्तों आपको सभी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे जो बहुत देर से भाषाढ़ देते हैं और कोई काम की trick नहीं बताते लेकिन में अपने ब्लॉग पर जब भी पोस्ट लिखता हूँ तोह ये सोंचकर लिखता हूँ की मुझे लोगों की हेल्प करनी है न की उन्हें अपने ब्लॉग पर 1 घंटे तक एक ही पोस्ट पढ़वाना है तोह चलिए ज्यादा टाइम न लेते हुए direct main point पर आते हैं। 

How To Backup Whatsapp Chat ( व्हाट्सप्प चाट का बैकअप कैसे बनाये ) ?

अपने Whatsapp Chat का बैकअप लेना लेना इतना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है लेकिन जिसको इस काम की नॉलेजही नहीं ही नहीं वह इसको क्या करेगा तोह चलिए सीखते हैं। 

Step 1). सबसे पहले आप अपना Whatsapp Messanger ओपेन करिये। 

Step 2). व्हाट्सप्प ओपन करने के बाद वहां पर आपको 3 dots दिख रहे होंगे उनपर क्लिक करके Settings में जाइये। 

go to settings

Step 3). अब आप Chats पर क्लिक करिये। 

Chats

Step 4). अब आप Chat Backup पर क्लिक करिये। 

chats

Step 5). अब जो ऑप्शन आपके सामने आएंगे उसमे आप Backup पर क्लिक करिये और नीचे कुछ बताया गया है उसको जरूर पढ़े। 

chat backup
  1. यहाँ पर क्लिक करके पहले आप अपना ईमेल ID चुन ले। 
  2. अब यहाँ पर क्लिक करके backup ले सकते हैं। 

जैसे ही आप backup पर क्लिक करोगे आपके व्हाट्सप्प चाट का बैकअप आपकी ईमेल ID के जरिये आपकी Google Drive में सेव कर दिया जाएगा। 

तोह दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्हाट्सप्प चाट का बैकअप ले सकते हैं मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरी ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी जिसमे मैंने बताया की Whatsapp Ke Sabhi Chat Ka Backup Kaise Le , Backup Your Whatsapp Chat इत्यादि। 

ये पोस्ट लोगों के बहुत काम आ सकती है इसलिए आप इसको facebook , twitter , instagram , whatsapp पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। 

hindimegyaan

2 thoughts on “Whatsapp Chat Ka Backup Kaise Banaye”

Leave a Comment

0 Shares