आज हम आपको Whatsapp Last Seen Hide दिखना कैसे बंद करें के बारे में बताएँगे।
क्या आप अपना Whatsapp Last Seen Hide करना चाहते हो, क्या आप चाहते हो की आप Whatsapp पर किस समय Offline हुए ये कोई न देख पाए तोह आजका ये पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं क्यूंकि यहाँ आपको इस बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी।
Whatsapp Messanger एक ऐसा App है जिसने बहुत ही काम समय में सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है दुनिया भर में लोग इसको सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं इसमें बहुत से Features दिए गए हैं जिनके बारे में सभी लोग नहीं जानते इनकी में से एक Whatsapp Last Seen Hide करना है आइये इसके बारे में जान लेते हैं.
Whatsapp Last Seen Hide कैसे छुपाएं ?
शुरू करने से पहले बता दूँ की अगर आपने अभी तक अपना Whatsapp Latest Version Update नहीं किया है तोह अभी कर लें क्यूंकि हो सकता है में जो जानकारी दूँ वह old version में न दिखे तोह चलिए शुरू करते हैं.
1. सबसे पहले आप Whatsapp ओपन करें
2. अब आप ऊपर जो 3 डॉट हैं उसपर क्लिक करके Settings में जाइये
3. Now, Account पर क्लिक करिये
4. अब आप Privacy पर क्लिक करिये
5. अब आपको Last Seen का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करके Nobody को चुन लीजिये
इतना सब करने के बाद आपका Whatsapp Last Hide हो जाएगा अब कोई भी ये नहीं जान पायेगा की आप किस वक़्त तक ऑनलाइन थे और किस वक़्त ऑफलाइन हुए.
नोट – इस Feature से सिर्फ Whatsapp Last Seen हटेगा अगर आप ऑनलाइन होंगे तोह आप सबको ऑनलाइन दिखेंगे।
दोस्तों उम्मीद है की ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी ऐसी और भी जानकारी हम आप लोगों तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको किसी भी तरह की कोई हेल्प चाहिए तोह नीचे कमेंट करके जरूर बताये हमे आपकी problem का हल निकालने में बहुत ख़ुशी होगी।