Whatsapp से पैसे कैसे कमाए बोलने में कितना अजीब से लगता है न पर ये सच है मेरे हिसाब से आजके समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और हर कोई अपने फ़ोन में Whatsapp का प्रयोग जरूर करता है पर क्या आप जानते है की सिर्फ कुछ देर काम करके आप Whatsapp से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं जी हाँ दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके बताएँगे. अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हो तोह हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें और अगर पसंद आये तोह ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट करके अपनी राय दें.
Whatsapp एक Messanging App है जिसका इस्तेमाल हम Audio, Video & Photo Sharing अथवा Audio & Video call बगेरा के लिए करते हैं. में ये नहीं कहता की Whatsapp आपको पैसे देगा बल्कि आज में यहाँ बताऊंगा की Whatsapp का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए।
दोस्तों Make Money Online के बहुत तरीके हैं उनमे से Whatsapp भी बहुत पॉपुलर है इसके इस्तेमाल करके लोग घर बैठे लाखों रूपए कमा रहे हैं.
Table Of Contents
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money From Whatsapp In Hindi
आजके समय में हर काम ऑनलाइन हो रहा है इसी तरह कुछ लोग कुछ देर काम करके घर बैठे पैसे भी कमा रहे हैं अगर आप भी इसी तरह पैसे कमाना चाहते हो तोह इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Requirements – जरूरतें
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए कुछ ऐसी चीजों की जरूरत पड़ेगी जिनका आपके पास होना जरूरी है आइये उन जरूरी चीजों के बारे में जान लेते हैं.
- Smartphone
- Internet Connection जिसके जरिये आप Whatsapp Use कर सको
- बहुत से Whatsapp Groups जिसके जरिये आप लोगों से जुड़ सकें
आइये अब Whatsapp से पैसे कैसे कमाए के तरीके जानते हैं.
Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से लोगों से जुड़ना पड़ेगा मतलब आपको Whatsapp Groups में ज्वाइन होना पड़ेगा अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की Whatsapp Groups कहाँ मिलेंगे तोह दोस्तों आपको Facebook पर बहुत से Groups मिल जाएंगे जिनमे आप फ्री शामिल हो सकते हैं या फिर आप हमारी इस पोस्ट Whatsapp Group Joining Link List में जाकर बहुत से Groups में शामिल हो सकते हैं. उसके बाद पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना है आइये उसके बारे में जान लेते हैं.
1. Earning Apps
Playstore पर आपको बहुत से ऐसे apps मिल जाएंगे जिनको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके आप बहुत से पैसे कमा सकते हैं जी हाँ दोस्तों पैसे कमाने वाले हैं apps को आप लोगों को शेयर करके उनके फ़ोन में इनस्टॉल करवाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो.
सबसे पहले किसी अच्छे Money Earning App को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लें उसके बाद refer & Earn प्रोग्राम को इस्तेमाल करे और अपने फ़ोन से उस एप्प को Whatsapp Groups में शेयर करे जब कोई आपके Refferal का इस्तेमाल करके app इनस्टॉल करेगा तब आपको पैसे मिलेंगे।
अगर आपको अच्छे Earning Apps की जानकारी नहीं है तोह आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ें – Android Mobile से पैसे कमाने वाले Best Apps
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing से आजके समय में सबसे ज्यादा लोग पैसे कमा क्यूंकि ये पैसे कमाने के सबसे अच्छा तरीका है इसमें आपको Product Sale करने होते हैं बदले में आपको उसका Commission मिलता है.
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate account बना पड़ेगा नीचे दी गयी sites सबसे अच्छी है जो अच्छी commission देती हैं
- Flipcart
- Snapdeal
- Amazon
Affiliate Account बनाने के बाद सबसे पहले आपको किसी ऐसे Product का Affiliate link Generate करना होगा जिसकी Demand मार्किट में ज्यादा हो उसके बाद आप उस लिंक को Whatsapp Groups में शेयर करें अब जो भी आपके लिंक पर क्लिक करके उस Product को खरीदेगा तब आपको उसका कमीशन मिलेगा।
3. Link Shortening
पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तोह Link Shortening सबसे बेस्ट है. इसमें आप किसी भी Popular Website के link को Short करके Whatsapp Groups में शेयर करें अब अगर कोई भी उस लिंक पर क्लिक करेगा तोह आपको पैसे मिलेंगे।
नीचे कुछ Popular Link Shortening Website के नाम बताये गए हैं जिनके जरिये आप किसी भी वेबसाइट का Url link Short कर सकते हो.
- Adf.ly
- Shorte.st
- ouo.io
- Linkbucks.com
याद रहे आप ऐसी sites के links को ही short करें जो Interesting हों मतलब लोग उन्हें पसंद करें या फिर अगर आप चाहे तोह किसी अच्छे Video या Photo के लिंक को भी short कर सकते हो
4. Paid Promotion
दोस्तों अगर आप अपने Area के Famous बन्दे हैं या फिर आपके पास बहुत सारे Whatsapp Groups हैं तोह आप अपने Area के जितने भी शॉप हैं सबका Whatsapp Group में प्रमोशन करके उनसे पैसे ले सकते हो.
आप लोगों तक ये बात पहुचायें की आप किसी भी Product, shop बगैरह का प्रमोशन करते हैं तोह लोग आपसे खुद Contact करेंगे जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
5. Website & Youtube Channel Promotion
अगर आपके पास बहुत से Whatsapp Groups हैं तोह आप Bloggers और Youtubers से संपर्क करें और उन्हें बताएं की आप उनके Blog पर बहुत सा Traffic और Youtube Views को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप अच्छा Charge ले सकते हो.
बहुत से ऐसे नए Bloggers और Youtubers होते हैं जो Traffic न आने की वजह से परेशान होते हैं और Traffic पाने के लिए कुछ भी कर जाने को तैयार रहते हैं ऐसे bloggers से संपर्क करें और उन्हें अपने काम के बारे में बताएं तब वह आपको अच्छे पैसे दे सकते हैं.
6. PPD Network
PPD यानी Pay Per Download पैसे कमाने का बहुत आसान तरीका है. इससे आप किसी भी File को Download करके या अपनी तरफ से File Upload करके पैसे कमा सकते हो.
इससे पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दी गयी sites पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा
- Upload Ocean
- Daily Upload
- Users Cloud
इसमें आप ऊपर दी गयी किसी भी site पर Songs, Movies या Software Upload करें और उनके links को Whatsapp Groups में शेयर करें जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से डाउनलोड करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।
7. Teaching
अगर आपको किसी Subject की अच्छी जानकारी है तोह आप ऑनलाइन लोगों को Whatsapp पर पढ़ा सकते हो जिसके बदले वह आपको पैसे देंगे।
Teaching सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिन्हे किसी Subject या Internet के बारे में अच्छी knowledge है क्यूंकि किसी को teach करने के लिए खुद के पास जानकारी होना जरुरी होती है. तोह दोस्तों अगर आप भी किसी चीज में Perfect है तोह आप Whatsapp पर लोगों को Teach करके आसानी से पैसे कमा सकते हो
आजके पोस्ट में आपने सीखा Whatsapp से पैसे कैसे कमाए उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपका इस पोस्ट से Related कोई भी सवाल हो तोह नीचे Comment Box में बताये हमें आपके सवाल का जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी।
दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी और Helpful लगे तोह इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।