में जिन यूट्यूब चैनल्स के बारे में आप लोगों को बताने वाला हूँ उनपर आपको बहुत सी ऐसी knowledge मिलेंगी जिनसे आपको बहुत से काम करने में आसानी होगी और आप विडियो देखकर अपना खुद का ब्लॉग भी बना सकते हैं.यूट्यूब पर लाखों लोगों ने अपने यूट्यूब चैनल बना रखे हैं पर कुछ ही चैनल ऐसे हैं जो success हैं बाकी के चैनल को ज्यादा ख़ास performance नहीं मिल पाता है और कुछ चैनल को तोह यूट्यूब block कर देता है।
अगर आपको कोई knowledge आती है तोह आप भी अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हो और उससे काफी earning कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको विडियो एडिटिंग के बारे में फुल नॉलेज होना चाहिए क्योंकि यूट्यूब पर जो भी विडियो अपलोड की जाती है उसमे फुल डिटेल्स में अपनी knowledge को शेयर करना होता है.
यूट्यूब पर आप ये भी जान सकते हैं की विडियो को edit कैसे करते हैं वैसे में अपने ब्लॉग पर एक information शेयर कर चूका हूँ जिसमे मैंने 5 best विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे में बताया है तोह चलिए दोस्तों अब में आप लोगों को बता देता हूँ की कौन से यूट्यूब चैनल पर हमे usefull information को सीख सकते हैं.
Read Also – Online Music Kaise Sunte Hain
Top 5 हिंदी यूट्यूब चैनल लिस्ट
दोस्तों में जो चैनल आपको बता रहा हूँ उनपर टेक्निक के ऊपर knowledge शेयर की जाती है अगर आप online किसी भी काम को सीखना चाहते हो तोह आप इन यूट्यूब चैनल की videos को देख सकते हो जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
1.Technical Guruji
यूट्यूब पर जितने भी टेक्निकल चैनल हैं उनमे सबसे ज्यादा बड़ा चैनल Technical guruji है इसकी शुरुआत लगभग 2 साल पहले हुई थी और ये बहुत ही तेजी से फेमस हो गया इसके अब तक लगभग 12 लाख से भी ज्यादा subscriber हो चुके हैं.
daily इस चैनल पर 2 से 3 विडियो अपलोड होती हैं जिसमे बहुत ही अछि नॉलेज को शेयर किया जाता है इस चैनल के owner का नाम गौरव चौधरी है और ये dubai में रहते हैं इनको शुरू से ही कोई ऐसा काम करने की इच्छा थी जिससे ये अपने घर पर बैठकर फेमस भी हो जाए और पैसे भी कमाए तभी इन्हें टूटूबे चैनल के बारे में पड़ा और अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना लिया और आज ये इतने पॉपुलर हो चुके हैं की ये अपने चैनल से लाखों रुपीस काम रहे हैं.
अगर आप टेक्निकल गुरूजी चैनल पर विजिट करना चाहते हो तोह यहाँ क्लिक करे
2.Geekyranjit
Geekyranjit चैनल की शुरुआत 2011 में हुई थी और इसको रंजीत कुमार ने बनाया था.रंजीत कुमार इस चैनल मोबाइल के बारे में और उनके electronics items के बारे में knowledge शेयर करते हैं
रंजीत कुमार जी इस चैनल पर सिर्फ टेक्नोलॉजी से related विडियो को upload करते है उन्होंने अब तक लगभग 2000 से भी ज्यादा वीडियोस अपने चैनल पर अपलोड कर दी हैं और लगभग 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस चैनल को सब्सक्राइब किया है.इस चैनल पर english language में वीडियोस शेयर की जाती हैं
Geekyranjit चैनल पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करे
3.How To हिंदी
How to हिंदी का यूट्यूब चैनल मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि इसपर ऐसी जानकारी शेयर की जाती हैं जो मेरे बहुत काम आती हैं इस चैनल को सुन्दर सिंह महरा ने 2014 में बनाया था अब तक लगभग इसपर 500 से ज्यादा videos अपलोड की जा चुकी हैं और इसको 5 लाख से भी ज्यादा लोग subscribe कर चुके हैं.
इस चैनल पर बहुत तरह की जानकारी शेयर की जाती हैं जैसे blogging से related,Online पैसे कैसे कमाए,एंड्राइड मोबाइल एअर्निंग अप्प्स,और भी बहुत तरह की जानकारी हैं जो इस चैनल पर उपलब्ध हैं
How to हिंदी चैनल पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करे
4.Billi 4 You
ये चैनल भी काफी तेजी से फेमस हुआ है जबकि इसपर ज्यादा वीडियोस नहीं लेकिन इसपर जितनी भी वीडियोस हैं सभी काम की हैं लगभग इसपर 250 से ज्यादा विडियो उपलब्ध हैं और weekly इसपर नई विडियो अपलोड की जाती है इस चैनल के 4 लाख से भी ज्यादा subscriber हैं.
इस चैनल को tausif khalid ने 2014 में बनाया था ताकि जो knowledge उनके पास है वह दूसरे लोग भी जान पाए और वह अपने घर बैठे पैसे भी कामना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस चैनल को बनाया जो आज काफी पॉपुलर हो चूका है
Billi 4 You पर विजिट करने के लिए आप यहाँ क्लिक करिये
5.Kya Kaise
इस चैनल को 2012 में शुरू किया गया था और इसने बहुत ही कम टाइम में अछि success प्राप्त कर ली है इस चैनल को एकता नाम की एक मैडम ने बनाया है जिनको इन्टरनेट से ralated काफी नॉलेज है इसलिए वह अपनी knowledge को दूसरे लोगों तक शेयर करती हैं.
अब तक लगभग 400 से भी ज्यादा वीडियोस इसपर अपलोड हो चुकी हैं और लगभग 4 लाख के आस पास इसके subscriber हैं
Kya kaise पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करिये
Ye Bhi Pade—
Pc Aur Laptop Ke Liye Software Kahan Se Download Kare
Truecaller Se Apna Number Kaise Remove Kare
Mp3 Songs Download Karne Ki Top 10 Websites
दोस्तों कमेंट करके जरूर बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी और जितना हो सके इस पोस्ट हो शेयर करे ताकि दूसरे लोगों को भी इन चैनल्स के बारे में पता चल सके और वह भी कुछ सीख सके
बहुत ही बढ़िया article है ….. ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ….. शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂