On-Page-SEO Techniques For Better Ranking In Google In Hindi

आजकी इस पोस्ट में हूँ On-Page-SEO के बारे में Discuss करने वाले हैं की What Is On-Page-SEO ( On पेज सीओ क्या है ) अपने ब्लॉग का On-Page-SEO सही करने के लिए क्या – क्या करे।

On-Page-SEO

जब हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं तोह ये सोंचकर करते हैं की इसपर ट्रैफिक जरूर आएगा क्यूंकि ये जानकारी लोगों को चाहिए लेकिन आपका Content चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो वह Google Search Engine में First Position पर Show नहीं होता है इसकी वजह ये होती है की आपके ब्लॉग के On Page Seo में कोई दिक्कत होती है इसलिए आज में आपको इस बारे में Full Guide देने जा रहा हूँ जिसको फॉलो करके आप Easily अपनी सभी posts को First Rank पर ला सकते हो।

What Is SEO ( SEO क्या है ) ?

SEO यानी Search Engine Optimization जब भी हम अपने Blog या Website पर कोई पोस्ट Publish करते हैं तोह उससे पहले हमे उस पोस्ट का SEO करना बहुत जरूरी होता है अगर उस पोस्ट का SEO नहीं किया जाएगा तोह उसको Publish करने का कोई फायदा नहीं क्यूंकि उसपर Search Engine से Traffic नहीं आएगा क्या आपको पता है की SEO के भी प्रकार होते हैं आइये जानते हैं –

SEO कितने प्रकार के होते हैं ( Types Of SEO )

क्या आप जानते हैं की SEO भी 2 तरह के होते हैं नीचे जानिये की कौन – कौन से होते हैं

  1. On-Page-SEO
  2. Off-Page-SEO

आजकी इस पोस्ट में हम आपको सिर्फ On-Page-SEO को Optimize करने के बारे में बताएँगे बाकी अगर आपको Off-Page SEO के बारे में जानकारी चाहिए तोह नीचे दी गयी पोस्ट पढ़े।

Read Also – Off Page SEO क्या है

7+ Best On Page SEO Techniques ( On Page SEO Optimization Full Guide In Hindi )

नीचे हम आपको 7+ ऐसे On-Page-SEO Techniques के बारे में बताने वाले हैं जिनको फॉलो करके अगर आपने अपने blog पर पोस्ट डाली तोह उसको First Rank पर लाने से कोई नहीं रोक सकता Google खुद आपकी पोस्ट को Search Engine में First Position पर दिखायेगा।

तोह चलिए दोस्तों हम आपको वह सभी Techniques बताते हैं जिनको हम अपनी वेबसाइट के On-Page-SEO के लिए इस्तेमाल करते हैं।

1. High Quality Content की Post Daale

दुनिया में जितने भी Famous SEO Expert हैं आप किसी से भी ये Question करेंगे की Blog के सभी pages को First Rank पर कैसे लाये तोह उसका यही Answer होगा की आपका Content ही King होता है मतलब अगर आपको किसी भी पेज को First Position पर लाना है तोह आपको ऐसा content डालना पढ़ेगा जो लोगों के लिए Useful हो और पढ़ने में आसान लगे आइये details में जानते हैं।

रोज़ाना हज़ारों नए blog बनते हैं और हर दिन लगभग लाखों Posts लिखी जाती हैं इसलिए अगर आपको अपनी posts को first rank पर लाना है तोह आपका Content उन सभी posts से हटके होना चाहिए।

High Quality Content कैसे Create करे ?

दोस्तों नीचे में कुछ ऐसी तकनीक बताने वाला हूँ जिनको फॉलो करके पोस्ट डालेंगे तोह आपका Content एक दम High Quality का होगा

  • सबसे पहले Google पर उस Topic को Search करे जिससे Related पोस्ट आप डालना चाहते हैं और देखे की उस topic पर कितनी posts डली हुई हैं फिर जो 10 posts सबसे ऊपर show कर रही हों उनको ध्यान से पढ़के उस Topic के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे उसके बाद उस Topic पर एक लम्बा Content Create करे।
  • Content कम से कम 1000 Words का जरूर लिखे इससे ज्यादा कर ले लेकिन इससे काम नहीं क्यूंकि आपका पोस्ट जितना ज्यादा बड़ा होगा उतनी ही अच्छी rank पर आएगा।
  • जो Content आप डाल रहे हो उसकी सभी Spellings को चेक करे कोई भी Grammer , Spelling में कमी नहीं होनी चाहिए।
  • पोस्ट की Readebility अच्छी होनी चाइये मतलब जब कोई User पोस्ट पढ़े तोह उसको वह सही से समझ आनी चाहिए इसके लिए में आपको Suggest करूँगा की Post छोटे – छोटे Paragraphs में लिखे।
  • पोस्ट में 10 से ज्यादा Internal Link का Use करे।
  • एक फोटो का इस्तेमाल करे जिसको देखकर ऐसा लगे की आपकी पोस्ट में क्या बताया गया है।

2. Title Tag की शुरुआत में Targeted Keyword का इस्तेमाल करे

पोस्ट लिखते समय आप उसके Title Tag पर ज्यादा ध्यान दे पोस्ट के Title को अच्छे से Optimize करे क्यों Search Engine में किस Rank पर show करना है ये Check करने के लिए Google सबसे पहले Post Ka Title Check करता है आइये डिटेल्स में बता देता हूँ पोस्ट का Title कैसा होना चाहिए।

  1. Title को Post के Main Keyword से Start करे। For Example : जैसे इस पोस्ट का मैं Keyword On-Page-SEO है तोह मैंने इसको Starting में रखा है इसी तरह आप भी अपनी सभी Post के Main Keyword को Post के शुरुआत में रखे।
  2. Title को ज्यादा से ज्यादा 10 Words का रखे।
  3. Title Unique लगे जिसे पढ़कर समझ आ सके की Post के अंदर क्या – क्या जानकारी दी गयी हैं।
  4. अगर आप Main Keyword को Title की शुरुआत में नहीं लिख सकते तोह Main Keyword को पोस्ट Title के अंदर सिर्फ एक बार इस्तेमाल करे जबकि अगर Keyword शुरू में होता है तोह आप Main Keyword को 2 जगह use कर सकते हैं ये आपकी पोस्ट को 1st Rank पर लाने में बहुत help करेगा।
  5. Title कुछ इस तरह हो की Google Search में और कोई Title वैसा न हो।

3. Post Title में Modifiers का Use करे

बहुत कम लोग जानते हैं की Modifiers का मतलब क्या होता है आज में आपको बता रहा हूँ जब हम कुछ इस तरह की पोस्ट डालते हैं जैसे – Top 10 Seo Friendly Blogger Template , Best App For Learn English इन दोनों पोस्ट में एक – एक word ऐसा है जो Title का Modifiers है नीचे में आपको कुछ Modifiers के नाम बता रहा हूँ जरूर पढ़े।

  • Best
  • Latest
  • Tutorial
  • Top
  • Guide
  • Any Number

याद रहे Post के Title में Modifiers का इस्तेमाल करने से Post बहुत तेज़ी से अच्छी position प्राप्त करती है।

4. Post Starting के लगभग 100 Words में Keyword का इस्तेमाल करे

जैसे ही पोस्ट लिखना शुरू करे तोह शुरुआत में लगभग 100 words ऐसे लिखें जिनमे सिर्फ पोस्ट के Keyword हो मतलब पोस्ट में क्या – क्या जानकारी देंगे ये बताये और उसके साथ में Post के Main Keyword डाले।

मैंने बहुत सी पोस्ट पढ़ी हैं उनमे क्या होता है की लोग जब पोस्ट करते हैं तब उसमे वह पूरा Article बहुत अच्छा लिखते हैं लेकिन जो Main Keyword  होते हैं पोस्ट के आखिर में डाल देते हैं जिस वजह से वह पोस्ट डालना बेकार हो जाता है क्यूंकि ऐसी पोस्ट Search Engine में बहुत नीचे Show होती है जिसमे Main Keyword को आखिर में लिखा जाए।

अगर आप पोस्ट के शुरू के 100 words में Keywords का इस्तेमाल करेंगे तोह Google आपकी पोस्ट को बहुत Strong मानता है और आपकी पोस्ट को First Position पर रख देता है।

5. SEO Friendly Url का इस्तेमाल करे

पोस्ट का Url किस तरह का होना चाहिए ये जानने के लिए नीचे दिए Lines पढ़िए।

  • पोस्ट का Url ज्यादा से ज्यादा 5 Words का रखे।
  • कम से कम 2 या 3 Words का Url तोह जरूर ही होना चाहिए।
  • Url में सिर्फ पोस्ट के Targeted Keywords का इस्तेमाल करे।
  • पोस्ट का Url छोटा अच्छा रहता है।
  • ज्यादातर मेरे हिसाब से पोस्ट का Url 3 Words का सही रहता है

Example के लिए आप नीचे देख सकते हैं की पोस्ट का Url किस तरह का होना चाहिए

ये सही है – Hindimegyaan.com/On-Page-SEO

ये गलत है – Hindimegyaan.com/What-is-on-page-seo-2018

6. Meta Description Use करे

जब भी आप अपने ब्लॉग पर नई पोस्ट डालते हैं तब उसकी Information सबसे पहले Google को मिलती है उस टाइम Google आपकी पोस्ट में सबसे पहले तीन चीजों को चेक करता है फिर उसके हिसाब से उस पोस्ट को Search Engine Position प्रदान करता है आइये जानते हैं की Google पोस्ट में किन चीजों पर ज्यादा ध्यान देता है।

  1. पोस्ट का Title
  2. पोस्ट का URL
  3. और पोस्ट का Meta Description

पोस्ट को Search Engine में सबसे पहले show करवाने के लिए Meta Description का बहुत बड़ा Role होता है जी हाँ दोस्तों अगर आप अपनी पोस्ट में Meta Description का इस्तेमाल करेंगे तोह Guaranty है की आपकी पोस्ट को सर्च में First जगह लेने से कोई नहीं रोक सकता।

Meta Description में आपको को उन Keywords को Target करते हुए जिनसे related पोस्ट आप डाल रहे हो ये बताना है की आप इस पोस्ट में क्या – क्या बताया गया है।

7. Blog की Speed बढ़ाएं

Blog की Speed Slow होना On-Page-SEO के लिए बहुत बुरा है अगर आपके ब्लॉग की Loading Speed कम हुई तोह आप अपने ब्लॉग पर चाहे कितनी भी posts डाल ले एक भी Search Engine में अच्छी Position पर नहीं आएगी।

ब्लॉग की Speed तेज़ होना बहुत जरूरी होता है अगर आप अपने ब्लॉग की स्पीड चेक करना चाहते हैं तोह नीचे दी गयी किसी एक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं –

चेक करने के बाद अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड slow हो तो उसको Optimize करे और स्पीड बढ़ाये नीचे पढ़े की ब्लॉग की Speed कैसे बढ़ाये –

  • SEO Friendly टेम्पलेट का use करे
  • अगर ब्लॉग WordPress पर है तोह कोई अच्छी सी Hosting Choose करे जैसे की Bluehost
  • ज्यादा Plugins का इस्तेमाल न करे
  • Fast Loading टेम्पलेट का use करे

तोह दोस्तों ऊपर मैंने जितनी भी On-Page seo टिप्स बताई अगर आप उन सभी को Follow करेंगे तोह आपकी सभी पोस्ट सर्च में First Rank पर शो होंगी।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया की On-Page SEO Kya hai , On-Page Seo kaise kare , blog ko optimize kaise kare , Blog post ko First postition par kaise laaye इत्यादि

ये जरूर पढ़ें –

उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कमेंट में हमे बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

hindimegyaan

23 thoughts on “On-Page-SEO Techniques For Better Ranking In Google In Hindi”

  1. seo के बारे में बहुत ही अच्छी बाते बताया है थैंक्स रशीद

    Reply

Leave a Comment