ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में Blogging का नाम सबसे पहले आता है दुनिया में लाखों लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं क्या आपको भी ऑनलाइन पैसे कमाना है तोह इस लेख को अंत तक पढ़ें यहाँ हम आपको Blogging से पैसे कमाने के 10 तरीके बताएँगे जिनको फॉलो करके आप घर बैठे आसानी से एक अच्छी इनकम कर सकते हो। ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा Google Adsense का प्रयोग किया जाता है लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे Advertisement प्लेटफार्म हैं जो इनकम करने की सर्विस प्रोवाइड करते हैं आइये उनके बारे में जानते हैं।
अनुमान लगाया गया है की हर रोज लगभग एक लाख नए Blogs बनाये जाते हैं जिनमे से सिर्फ 100 Blogs ही Success होते हैं इसकी वजह ये है की लोग ब्लॉग बनाकर सिर्फ उससे पैसे कमाने के बारे में सोंचते हैं जबकि हमे इस बात का ख्याल रखना चाहिए की शुरुआत में हमे सिर्फ अपने काम पर Focus करना चाहिए जब हमारे ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तब ही हमे उससे Earning करने के बारे में सोंचना चाहिए एक दम से ब्लॉग बनाकर उसपर Ads लगाना हमारी सर्च रैंकिंग बहुत बुरा प्रभाव डालता है।
कुछ लोग अपने ब्लॉग पर Good Work करके और अच्छे से SEO करके रैंक तोह करा देते हैं लेकिन जब ब्लॉग से पैसे कमाने की सोंचते हैं तोह कोई ऐसा Earning Source चुन लेते हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सही नहीं होता है इसलिए आज हम आपको 10 ऐसे Earning Source के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिये आप अपने ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा सकते हो
Table Of Contents
Blogging से पैसे कमाने के 10 तरीके
नोट – याद रहे जब तक ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक नहीं आने लगे तब तक उससे कमाई करने के बारे में न सोंचे ऐसा करने पर शायद आपको कमाई होने लगे लेकिन वह ज्यादा दिन तक नहीं हो पाएगी और अगर आप ज्यादा ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है उसके बाद earning के बारे में सोंचेंगे तोह पक्का आप Lifetime Earn कर पाओगे।
1. Adsense
सर्वे के अनुसार लगभग 90% Bloggers पैसे कमाने के लिए Adsense का इस्तेमाल करते हैं ये Google का ही एक Product है साल 2003 में Adsense की शुरुआत Google द्वारा की गयी थी और आजके समय में ये दुनिया न नम्बर वन Advertisement प्लेटफार्म है।
एडसेंस के Ads ब्लॉग पर लगाने के लिए पहले Approval लेना पड़ता है आजके समय में Google Adsense Approval लेना बहुत कठिन हो चूका है अगर आप Fast Approval लेना चाहते हो तोह ये पढ़ें >
एक बार अगर Approval मिल गया तोह समझ लो की आप ब्लॉग्गिंग में सक्सेस हो गए और Ads लगा सकते हो।
Google Adsense से आप 2 तरह से पैसे कमा सकते हो
- Clicks – जब भी कोई यूजर आपके द्वारा लगाए गए Adsense Ads पर क्लिक करेगा तब आपको इनकम होगी
- Impressions – ये Depend करता है की लोग Ads को कितनी बार देखते हैं मेरे अनुसार 1000 View पर 1 डॉलर की इनकम होती है।
नोट > अगर आपको Adsense Approval मिल चूका है तोह मेरी राय में आपको इसी का प्रयोग करना चाहिए बाकी के प्लेटफार्म तब ही यूज़ करें जब आपको अप्रूवल नहीं मिल रहा हो।
2. Bidvertiser
Adsense के बाद पैसे कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म Bidvertiser है इसपर आप सीधे अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हो इसमें आपको किसी भी प्रकार के Approval का वेट नहीं करना पड़ता है।
Bidvertiser के Ads ब्लॉग पर लगाने के बाद जब भी कोई User उन Ads पर क्लिक करता है तब हमे इनकम होती है। अगर आप Bidvertiser पर अकाउंट बनाना चाहते हो तोह नीचे दी गयी पोस्ट पढ़ें।
THANKS
very nice….Adsense is the most important source of make online money……..
really nice post