Hello Guys, Welcome On Hindi Me Gyaan आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Free Website kaise banaye, Apni Khud ki site kaise banaye इत्यादि
क्या आप Website banane ka tareeka जानते हो, क्या आपको मालूम है की Website banane ke fayde क्या हैं ? अगर आपको नहीं मालूम की Website kaise banayi jaati hai तोह कोई बात नहीं क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में आपको वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी दी जायेगी।
जिस चीज से कोई फायदा नहीं हो उसमे अपना समय ख़राब नहीं करना चाहिए लेकिन जिस चीज से फायदे ही फायदे हों उसमे दिन रात मेहनत करनी चाहिए। Website भी कुछ इसी तरह है जिसको बनाने के बहुत से फायदे हैं। चलिए Blog/Website kaise banaye जानने से पहले उसके फायदों के बारे में जान लेते हैं
- आपको इंटरनेट पर एक नयी पहचान मिलेगी आप Famous हो जाएंगे
- Google पर आपके नाम से आपका फोटो आने लगेगा
- Income earn करने लगेंगे
- प्रोफेशनल लोगों से जान पहचान बनेगी
- लोग आपको Sir कहकर पुकारेंगे
वेबसाइट बनाने के बाद आप उसपर किसी भी Topic पर जानकारियां लिखकर शेयर कर सकते हो लेकिन हाँ जिस टॉपिक से Related जानकारियां आप शेयर करेंगे उसकी आपको भरपूर जानकारी होनी चाहिए ताकि आप अच्छे – अच्छे आर्टिकल शेयर कर सकें।
जैसे – जैसे आप जानकारियां शेयर करते जाएंगे लोग आपकी वेबसाइट पर आते जाएंगे और जब आपकी वेबसाइट पर 500 लोग रोज़ाना आने लगें तोह आप अपनी साइट पर Google Adsense या और किसी Advertisement के Ads लगाकर पैसे कमा सकते हो।
Table Of Contents
Free Blog/Website Kaise Banaye Poori Jankari
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Platforms हैं जिनपर आप Free या Paid वेबसाइट बना सकते हो लेकिन 2 फ्री प्लेटफार्म ऐसे हैं जो सबसे बेस्ट हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं। चलिए Best Platform For Create free website के बारे में जानते हैं
- Blogger.com
- WordPress.com
इस पोस्ट में हम आपको Blogger par free Blog Kaise Banaye के बारे में बताएँगे।
चलिए ब्लॉग/वेबसाइट बनाने से पहले ये जान लेते हैं की वेबसाइट बनाने के लिए किन – किन चीजों की Requirements होती है।
वेबसाइट बनाने के लिए क्या – क्या चाहिए
दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए कुछ जरूरी चीजों का होना बहुत जरूरी है आईये में आपको बता देता हूँ।
- लैपटॉप या कंप्यूटर
- इंटरनेट
- ईमेल ID
अगर आपके पास ये तीनों चीजें हैं तोह आईये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की ब्लॉग कैसे बनाये।
Step 1). सबसे पहले आप Blogger.com पर जाइये
Step 2). अब आपके सामने log In करने का ऑप्शन आएगा अपना ईमेल id और password डालकर log in कर ले।
Step 3). जैसे ही आप log in करेंगे आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे Google + Profile और Blogger Profile आप उन दोनों में से Blogger profile को choose कर लीजिये।
Step 4). अब आपके सामने ब्लॉगर प्रोफाइल का नाम डालने को बोला जाएगा वहां कोई भी नाम डाले जो आप अपनी प्रोफाइल पर शो करना चाहते हो उसके बाद Continue To Blogger पर क्लिक कर दे।
Step 5). अब एक नया पेज खुलेगा उसमे ब्लॉगर प्रोफाइल बन जायेगी वहां आपको एक बटन दिखेगा Create New Blog उसपर क्लिक करे।
Step 6). अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपने ब्लॉग का नाम एड्रेस और टेम्पलेट ये सभी details डालना है जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
- Title – यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का कोई भी नाम डालना करना है।
- Address – यहाँ पर आपको अपनी वेबसाइट(ब्लॉग) का नाम डालना है मतलब आप जिस नाम से वेबसाइट बनाना चाहते हैं For Example – Hindimegyaan.blogspot.com नीचे में आपको बताऊंगा की आखिर blogspot क्यों आएगा।
- Theme – यहाँ पर आपको कोई भी एक theme select करना है।
- अब आपको create blog पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप Create blog पर क्लिक करेंगे आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा अब आप इसपर काम करके इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Note – ब्लॉगर पर जब भी आप कोई ब्लॉग बनाएंगे तोह उसके साथ में blogspot जरूर आएगा मतलब bloggerplaza.blogspot.com ब्लॉग बनाने के बाद आप किसी डोमेन selling वेबसाइट से एक domain खरीद कर अपने ब्लॉगर ब्लॉग पर कस्टम डोमेन लगा सकते हैं उसके बाद आपका ब्लॉग एड्रेस कुछ इस तरह हो जाएगा – Bloggerplaza.com
उम्मीद है आपको ये पोस्ट Website Kaise Banaye बहुत पसंद आया होगा। अगर कोई परेशानी हो तोह नीचे कमेंट करके बताये हम आपकी परेशानी को जल्द ही ठीक कर देंगे।
ये जरूर पढ़ें >>
- मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे ट्रेस करे
- एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- एंड्राइड मोबाइल को फॉर्मेट कैसे करे
- 15 अगस्त बेस्ट शायरी
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह प्लीज इसको शेयर करे और कमेंट करके अपनी राय दे।
Blog bnane ke liye koi charge bhi pay krna hota h kya ya baad m kuch pay krna hota hai
wordpress paid hai aur agar aap free banana chahte hain toh blogger platform par bana le
Bahut badhiya jankari di hai sir aapne aur aapke blog ka design bhi mast hai konsi theme hai bhai
Thanks for comment I am use voice theme