Kisi Bhi Mobile Number Ko Jio Me Port Kaise Kare

Hello Guys,

आजकी इस पोस्ट में आपको ये जानने को मिलेगा की किसी भी सिम कार्ड को Jio में कैसे port करते हैं तोह अगर आपको लगता है की ये पोस्ट आपके लिए ख़ास होगी तोह इस पोस्ट को ध्यान से लास्ट तक पढ़े।

जबसे रिलायंस Jio ने India में कदम रखा है तबसे सभी टेलीकॉम companies की वाट लग गयी है क्यूंकि सबसे पहली बात ये है की Jio कंपनी अपने users को बहुत ही काम पैसों में अच्छे प्लान प्रोवाइड कर रही है और दूसरी बात ये है की रेट काम होते हुए भी इसमें speed बहुत अच्छी मिल रही है जिओ से अच्छे नेटवर्क और किसी कंपनी के नहीं आ रहे हैं।

जिओ सिम से ज्यादा आजतक कोई सिम प्रसिद्ध नहीं हुई है अभी तक जिओ सिम के users कम नहीं हो रहे हैं बल्कि रोज़ाना इसके users बढ़ रहे हैं हर जगह जिओ सिम के ही चर्चे हैं पता नहीं मुकेश अम्बानी जी ने लोगों को ऐसा क्या दे दिया जो लोग उनकी टेलीकॉम कंपनी जिओ के इतने दीवाने हो गए।

जिओ को लोग सिर्फ उसके सस्ते प्लान की वजह से ही इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं बल्कि उसकी स्पीड की वजह से भी कर रहे हैं क्यूंकि जिओ सिम की इंटरनेट स्पीड सभी टेलीकॉम कंपनी से ज्यादा है। दोस्तों आज में आपको बहुत ही details में बताऊंगा की किसी भी टेलीकॉम कंपनी की सिम जिओ टेलीकॉम में कैसे पोर्ट करे लेकिन चलिए इससे पहले में आपको ये बता देता हूँ की आखिर नंबर portability होता क्या है।

What Is Number Portability ? ( नंबर पोर्टेबिलिटी क्या है )

दोस्तों मोबाइल नंबर Portability को short Form में MNP( Mobile Number Portability ) कहते हैं दोस्तों जब भी हम किसी सिम provider से परेशान हो जाते हैं या हमे अच्छे नेटवर्क नहीं मिल पाते हैं तब हम सिर्फ यही सोंचते हैं की काश मेरी सिम Idea , Vodafone , BSNL , Airtel इत्यादि की होती अब आप ऐसा कर सकते हैं अब आप अपनी किसी भी सिम को किसी भी कंपनी की सिम पर पोर्ट कर सकते हैं। जैसे अगर आप चाहते हैं की आपका वोडाफोन सिम आईडिया बन जाए तोह हो जाएगा या किसी भी सिम को किसी भी सिम में पोर्ट करना चाहते हैं तोह आजके टाइम में ये Possible हो गया है।

किसी भी सिम को पोर्ट करने के लिए आपको MNP Process का इस्तेमाल करना होगा तभी आप बिना अपना नंबर बदले दूसरी नेटवर्क में पहुँच पाएंगे मेरा मतलब है अगर आपको जिओ नेटवर्क अपने पुराने आईडिया या वोडाफोन नेटवर्क वाले नंबर पर ही use करना है तोह आपको MNP प्रोसेस का इस्तेमाल करना होगा।

अगर आप अपनी किसी भी सिम को जिओ में पोर्ट करेंगे तोह आपको पुराने सभी ऑफर मिलेंगे जिसमे आपको फ्री इंटरनेट , फ्री कॉल और फ्री sms भी मिलेंगे तोह दोस्तों अगर आप सस्ते और अच्छे नेटवर्क वाले प्लान का इस्तेमाल फ्री करना चाहते हैं तोह इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए और अपनी सिम को जिओ में पोस्ट कर लीजिये।

How To Port Any Mobile Number To Jio ? ( किसी भी मोबाइल नंबर को जिओ में कैसे पोर्ट करे ? )

दोस्तों सिम कार्ड को पोर्ट करना बहुत ही आसान है बस आप नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करिये फिर देखिये कितनी easily आप सब कुछ सीख जाओगे।

Step 1). सबसे पहले आप अपने मोबाइल का message बॉक्स ओपन करिये और वहां पर PORT <मोबाइल नंबर> लिखकर 1900 नंबर पर send कर दे।

For Example – Send PORT 9999999999 to 1900

अगर आपकी समझ में नहीं आ रहा है तोह नीचे दिए गए फोटो में देख लीजिये।

send port number to 1900

Step 3). अब कुछ time इंतज़ार करने के बाद आपके पास एक मैसेज और आएगा उसमे आपको एक UPC Code दिया गया होगा जिसके जरिये आपका नंबर पोर्ट होगा इसलिए उस नंबर को याद कर ले  नीचे इमेज में आप देख ले की UPC Code कैसा होता है।

see upc code

ये सब कुछ  करने के बाद आपको सिर्फ एक काम और करना होगा और वह ये है की आपको वह UPC कोड लेकर रिलायंस जिओ स्टोर पर जाना होगा और वहां पर उनको बोलना होगा की मुझे सिम पोर्ट करनी है ये रहा UPC कोड उसके बाद वह आपसे आपका आधार कार्ड और फोटो मांगे वह आप उनको दे तभी वह आपको जिओ का एक सिम कार्ड देंगे जिसमे सभी पुराने फ्री ऑफर्स मिलेंगे इसके अलावा एक और तरीका है सिम पोस्ट करवाने का आईये नीचे पढ़िए।

किसी भी ऑनलाइन शॉप पर जाए जहाँ पर रिचार्ज किये जाते हो उनसे बोले की आपको सिम पोर्ट करवाना है और UPC कोड बता दे तभी वह आपका AADHAR कार्ड लेंगे और आपकी सिम को पोर्ट कर देंगे इस प्रोसेस को समय लगता है लगभग 7 दिन लगेंगे आपकी सिम को पोर्ट होने में और आपको पुराना कोई फ्री ऑफर भी नहीं मिलेगा लेकिन ये टिप सिर्फ उन लोगों के लिए हैं जो किसी गाँव या कस्वे में रहते हैं और वहां पर रिलायंस जिओ का स्टोर नहीं है।

तोह दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट Mobile number port kaise kare , mobile ko number ko jio me port kaise kare , kisi bhi sim ko jio me kaise port kare , mobile number portability kya hai , apne number ko reliance jio me port kaise kare , bina number badle apni sim ko jio kaise banaye  जरूर पसंद आयी होगी।

ये जरूर पढ़े –

अगर पोस्ट पसंद आये तोह प्लीज शेयर जरूर करे और कमेंट करके बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

hindimegyaan

Leave a Comment