Aadhar Number Ko Bank Account Se Kaise Jode

आजकी इस पोस्ट में आपको ये जानने को मिलेगा की अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से कैसे जोड़े , बैंक अकाउंट से आधार कार्ड कैसे कनेक्ट करे , आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से जोड़ने का तरीका , आधार नंबर को बैंक अकाउंट में कैसे रजिस्टर्ड करे इत्यादि। 

Aadhar Number Ko Bank Account Se Kaise Jode

दोस्तों आधार कार्ड इंडियन के लिए बहुत ही बड़ा identity रूप बन चूका है इंडियन Government ने हर किसी का आधार कार्ड बनना अनिवार्य कर दिया है क्यूंकि अब हमारे जितने भी ऑनलाइन काम में उन सभी में आधार कार्ड की ID जरूर लग रही है इसी तरह हमारे बैंक अकाउंट पर भी अब आधार कार्ड लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तोह आपका बैंक अकाउंट बन कर दिया जाएगा

बहुत से लोग इस जानकारी को सुनकर ये सोंच रहे होंगे की अब उनको बैंक की लाइन में लगना पढ़ेगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है क्यूंकि आज में जो पोस्ट आपके लिए लेकर आया हूँ इसमें आपको में बताऊंगा की घर बैठे अपने बैंक के खाते से आधार कार्ड कैसे जोड़े ?

आजकी इस पोस्ट को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं इस जानकारी में आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं आप अपने घर पर बैठकर ही बैंक से आधार नंबर लिंक कर सकते हैं बस इसके लिए आपको थोड़ा सा टाइम देना होगा तोह चलिए जानते हैं की आधार कार्ड को बैंक से कैसे जोड़े ?

Read Also – UC न्यूज़ से पैसे कैसे कमाए 

SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड कैसे जोड़े ?

  • सबसे पहले तो आप अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में जाइये। 
  • अब आप एक मैसेज टाइप करे – UID < आधार कार्ड > < बैंक अकाउंट नंबर > और 567676 नंबर पर सेंड कर दे। 

For Example – UID 123456789012 12345678901234 Send To 567676 

जैसे ही आप मैसेज सेंड कर देंगे आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा इसकी सूचना आपको मैसेज के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर सेंड कर दी जायेगी लेकिन एक बाद याद रखना आधार नंबर बैंक से रजिस्टर्ड करने के लिए आप जिस नंबर से मैसेज करेंगे वह नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए। 

ये भी पढ़े – घर बैठे आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

Axis बैंक अकाउंट से आधार कार्ड कैसे जोड़े ?

इसमें भी आपको वही स्टेप फॉलो करना है चलिए डिटेल्स में बता देता हूँ। 

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन का मैसेज बॉक्स ओपन करिये। 
  • अब मैसेज टाइप करिये – आधार नंबर <> AC <> बैंक अकाउंट के लास्ट के 6 अंक को 5676782 इस नंबर पर सेंड कर दे Example के लिए नीचे देख सकते हैं। 

For Example – 123456789012 123456 Send to 5676782 

तोह इस तरह जब आप मैसेज सेंड कर देंगे तोह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल id पर एक मैसेज आएगा जिसमे बताया जायेगा की आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक कर दिया गया है। 

तोह दोस्तों ऊपर मैंने आपको बताया की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और एक्सिस बैंक अकाउंट से आधार कार्ड कैसे लिंक करते हैं अब में आपको बताऊंगा की Bank Of India , Allahbad Bank , ICICI Bank , PNB , HDFC , Dena Bank , Canara Bank इन सभी के बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करते हैं। 

ये भी जरूर पढ़े – Fake ID कार्ड कैसे बनाये 

दोस्तों इन सभी बैंकों में आधार कार्ड को घर बैठे लिंक करने के 3 मेथड हैं चलिए में आपको बता देता हूँ। 

Method 1.

दोस्तों घर बैठे बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना पढ़ेगा इसलिए अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तोह आप जिस बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करके आधार कार्ड लिंक करे ये बहुत आसान तरीका है बस आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का होना जरूरी है। 

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तोह आप उसपर बैंक अकाउंट का एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं याद रहे आपको उसी बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जिसमे आपका बैंक अकाउंट है Play Store पर आप किसी भी बैंक के नाम से सर्च करके उसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। 

Method 2.

अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तोह आप किसी भी एटीएम में जाकर अपना एटीएम स्वाइप करके आधार लिंकिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करके आसानी से आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं तोह ये मेथड भी अच्छा है क्यूंकि इसमें आपको लाइन नहीं लगाना पड़ेगी। 

Method 3.

दोस्तों ये सबसे आखरी और कठिन बिकल्प है इसके इन तीनों बिकल्प के अलावा आप किसी और तरीके से आधार कार्ड लिंक नहीं कर सकते तोह इसमें आपको ये करना होगा की जब आप सब तरफ से थक जाए तोह अपने बैंक(Branch) जाए और वहां पर आधार लिंकिंग का फॉर्म ले और उसको fill करके जमा कर दे अगले ही दिन आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक हो जाएगा। 

तोह दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये पोस्ट aadhar card bank se link kaise kare , aadhar linking process kya hai , aadhar card ko bank account se kaise jode , aadhar card bank se link karne ka tareeka जरूर पसंद आयी होगी। 

ये जरूर पढ़े >>>

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह प्लीज सोशल साइट्स पर शेयर जरूर करे और कमेंट करके भी जरूर बताये ताकि हमे पता चल सके की हाँ ये पोस्ट आप सब के लिए मदद गार है। 

hindimegyaan

Leave a Comment