ब्लॉग को full customize और अच्छा बनाने के बाद सबसे ज्यादा प्रॉब्लम उसको Rank कराने में होती है आज हम आपको बताएँगे की Blog को Google , Bing , Yahoo और इसके अलावा भी सभी सर्च इंजन में कैसे Rank कराये।
आजकल हर कोई वेबसाइट बना ले रहा है जबकि उसको मालूम भी नहीं होता की उसको अपने ब्लॉग पर किस topic से Related काम करना है और कुछ लोग तोह अपना ब्लॉग ये सोंचकर बनाते हैं की किसी दूसरे के ब्लॉग से कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते रहते हैं लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की Google एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कॉपी करने वाले लोगों के ब्लॉग को मार मार कर सर्च इंजन से बाहर कर देता है आज में इस पोस्ट में Google और सभी Search Engine में Post Rank करने के बारे में पूरी जानकारी दूंगा तोह आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिये।
नए ब्लॉगर 2 तरह के होते हैं जो ब्लॉग बनाने के बाद 2 काम ज्यादा करते हैं पहले की वह पोस्ट करने के बाद Share करने में बहुत टाइम लगते हैं मतलब Social Media पर बहुत Sharing करते हैं और दूसरे वह होते हैं जो सिर्फ पोस्ट पब्लिश करने में लगे रहते हैं मतलब रोज़ाना अपने ब्लॉग पर unlimited पोस्ट publish करते हैं लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की Blog Post को search engine में first page पर लाने के लिए sharing और Content Writing के अलावा और भी चीजों पर Focus करना होता है आज हम उन सभी चीजों के बारे में details में जानेंगे।
तोह दोस्तों अगर आप भी इन्ही दो तरह के ब्लॉगर में से एक हैं तोह अपनी ये आदत छोड़कर पहले ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी ले तभी ब्लॉग को स्टार्ट करे वरना में गारंटी देता हूँ की आप Life में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते। चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए सीधे main point पर चलते हैं जिसमे में आपको ब्लॉग को गूगल और सभी सर्च इंजन में रैंक करने का तरीका बताऊंगा।
How To Rank Blog In Google And All Other Search Engine ( Blog को Google और सभी दूसरे Search Engine में Rank कैसे कराये ) Full Guide
दोस्तों में आपको बहुत ही आसान तरीके से वह टिप्स दूंगा जिनसे आप अपने Blog पोस्ट को First पेज में लाने का तरीका समझ जाओगे और आसानी से आपके सभी पोस्ट सबसे ऊपर show होने लगेंगे।
1. Learn About Blogging ( ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखे ) – दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग की Field में कदम रखना चाहते हैं तोह सबसे पहले आप ब्लॉग्गिंग के बारे में सभी knowledge हासिल कर ले ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखना चाहते हैं तोह हमारी Blogging वाली category को ओपन करे वहां पर आपको ब्लॉग्गिंग से related सभी जानकारी मिल जाएंगी या फिर आप गूगल पर सर्च करने भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
2. Choose Best Blogging Platform ( सबसे अच्छा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुने ) – दोस्तों जब आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी हासिल हो जाए तोह आप अपने ब्लॉग बनाने के लिए एक बेस्ट प्लेटफार्म चुने अगर आप starting में फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं तोह blogger प्लेटफार्म आपके लिए बेस्ट है और अगर आप starting से ही चाहते हैं की पैसे खर्च करके ब्लॉग्गिंग की जाए तोह WordPress आपके लिए बेस्ट है
अगर आप अपना फ्री ब्लॉग ( वेबसाइट ) बनाना चाहते हैं तोह इस पोस्ट को पढ़े – ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
3. Choose Best Porfessional Domain Name ( अपने ब्लॉग का बेस्ट डोमेन नाम चुने ) – जब आप ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुन ले उसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा नाम खरीदे जैसे की मेरे ब्लॉग का नाम है BloggerPlaza.com अगर आप Domain name खरीदना चाहते हैं तोह Bigrock या Godaddy वेबसाइट पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं।
4. Choose Best Hosting ( बेस्ट होस्टिंग चुने ) – अगर आप WordPress पर ब्लॉग बना रहे हैं तोह आपको Hosting की जरूरत पड़ेगी इसलिए अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीदे मेरे हिसाब से अगर आप होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तोह आपके लिए सबसे बेस्ट Bluehost या Hostgator होस्टिंग प्लेटफार्म रहेंगे क्यूंकि इनकी सर्विस बहुत अच्छी है
नोट – अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बना रहे हैं तोह आपको होस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि ब्लॉगर फ्री प्लेटफार्म है
5. Design Your Blog ( अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करे ) – जब ब्लॉग बन जाए तोह सबसे पहली बात उसको डिज़ाइन करे क्यूंकि जब भी कोई user ब्लॉग पर विजिट करता है तोह वह देखता है की ब्लॉग पर अच्छे से पोस्ट दिख रही है की नहीं इसलिए ब्लॉग में कोई ऐसा Template इस्तेमाल करे जो दिखने में Seo Friendly हो और Fast Loading हो।
ये जरूर पढ़े – 5 बेस्ट ब्लॉगर टेम्पलेट फॉर ब्लॉगर
6. Submit Your Blog In Search Engine ( अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में सबमिट करे ) – जब ब्लॉग डिज़ाइन हो जाए उसके बाद आप उसको सभी सर्च इंजन में सबमिट करे सर्च इंजन में सबमिट करने से आपका ब्लॉग सर्च में आ जाएगा और लोग आसानी से आपके ब्लॉग पर विजिट कर पाएंगे ( Google , Bing , Yahoo , Ask etc. ) इन सभी सर्च इंजन में ब्लॉग को जरूर सबमिट करे।
7. Regular Posting Quality Content ( रोज़ाना क्वालिटी कंटेंट की पोस्ट पब्लिश करे ) – दोस्तों आपको तोह पता होगा की किसी भी काम को Regular करने से सफलता मिल ही जाती है इसी तरह अगर आप चाहते हैं की आपके ब्लॉग को सभी पोस्ट First page पर show होने लगे तोह आपको अपने ब्लॉग पर रोज़ाना अच्छे और Quality content पब्लिश करने होंगे।
8. Create High Quality Backlink ( हाई क्वालिटी के बैकलिंक बनाये ) – जब आपका ब्लॉग fully तैयार हो जाए और आप उसपर रोज़ाना पोस्ट डालने लगे तोह इसके साथ साथ अपने ब्लॉग के लिए Backlink भी बनाये backlink 2 तरह के होते हैं Dofollow और Nofollow ये दोनों बैकलिंक किसी भी ब्लॉग को सर्च में फर्स्ट पर लाने के लिए बहुत अच्छा काम करते हैं इसलिए अपने ब्लॉग के लिए ज्यादा से ज्यादा हाई क्वालिटी backlink बनाये।
तोह दोस्तों अगर आपने ये सब पढ़ने के बाद ब्लॉग स्टार्ट किया तोह समझ लीजिये की गारंटी देता हूँ की आपका ब्लॉग जल्द ही कामयाबी की और कदम रखेगा।
उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट Blog post ko rank kaise karaye , Blog ki sabhi post ko 1st page par kaise laaye , blog post ko search engine me rank kaise karaye , blog post ko google me 1st page par kaise laaye , blog post ko rank karane ke tareeke इत्यादि जरूर पसंद आयी होगी।
अगर आपको इसके अलावा मुझसे और कुछ पता करना है तोह नीचे कमेंट करे और इस पोस्ट को facebook , twitter , instagram , whatsapp इन सभी सोशल साइट्स पर शेयर करे।
Important tips ❤️❤️❤️❤️
comment karne ke liye shukriya
Bro Apki Post bahut achchi thi. mujhe ek help ki jarurat hai mene abhi ek naya blog bnaya hai jiska URL – http://knowledgeadda247.com/ hai ko FB ne URL block kr diya hai ise Unblock kese kra skte hain.