मोबाइल पर राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे जानिये हिंदी में

मोबाइल पर राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे जानिये हिंदी में

हेलो दोस्तों , पहले जब अखिलेश यादव जी की सरकार थी तब राशन बहुत ही आसानी से मिल जाया करता था लेकिन अब कुछ दिनों से ऐसे रूल्स कर दिए गए हैं की लोगों को राशन लेने में भी दिक्कत हो रही है इसकी वजह ये है की अब पहले वाले राशन कार्ड से राशन नहीं दिया जा रहा है बल्कि हर बार राशन लेने के लिए एक नई पर्ची निकलवाना पढ़ती है जो हर महीने अपडेट होती रहती है और पहले किसी के भी राशन कार्ड से कोई भी राशन ले आता था लेकिन अब ऐसा नहीं है जिसका राशन कार्ड होगा अब अनाज भी उसी को दिया जाएगा। 

दोस्तों योगी सरकार ने राशन लेने में ये जो बदलाव किये हैं भले ही इनसे लोगों को परेशानी होती हो लेकिन ये एक दम ठीक हैं क्यूंकि पहले लोग अपना राशन कार्ड किसी और को दे देते थे खुद राशन नहीं लाते थे लेकिन अब जिसका राशन कार्ड उसी को मिलेगा राशन आजकी इस पोस्ट में आपको ये जानने को मिलेगा की ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे निकाले , राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे , राशन कार्ड के नाम कैसे चेक करे। 

 तोह चलिए दोस्तों अब सीधे जानकारी की और चलते हैं >>

राशन कार्ड की सूची कैसे देखे ? राशन कार्ड की पर्ची कैसे निकाले ?

दोस्तों राशन कार्ड की सूची देखना बहुत ही आसान है बस आप नीचे दी गयी सभी स्टेप्स को फॉलो करिये सूची देखने के साथ साथ में आपको ये भी बताऊंगा की राशन कार्ड की पर्ची कैसे निकालते हैं 

#1. सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके राशन कार्ड की सूची देखने की वेबसाइट पर जाइये। 

राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाए 

#2. अब आपके सामने आपके स्टेट के सभी ज़िले आएंगे आप जिस ज़िले के राशन कार्ड देखना चाहते हैं उसपर क्लिक करे। 

zile chune

#3. अब आपके सामने उस ज़िले में जितने भी कस्बे , गाँव और तहसील होंगे वह सभी आ जाएंगे आप जहाँ की सूची देखना चाहते हैं उसपर क्लिक करे। 

kaswa chune

#4. अब आपके सामने उस कस्वे, गाँव या तहसील के अंतर्गत में जितने भी राशन बिक्रेता हैं उन सभी की लिस्ट होगी आप उसपर क्लिक करिये जहाँ से आप राशन लेते हैं। 

rashan shop

#5. अब आपके सामने सभी राशन कार्ड की लिस्ट आ जायेगी अगर आपको आपका राशन कार्ड नहीं मिल रहा है तोह आप सर्च करके भी निकाल सकते हैं 

नोट – कंप्यूटर में सर्च करने के लिए CTRL+F का बटन दबाये और मोबाइल में सर्च करने के लिए 3 डॉट्स पर क्लिक करके Find In Page पर क्लिक करिये। 

#6. अगर आप राशन कार्ड की पर्ची निकालना चाहते हैं तोह उस पर्ची ने नंबर पर क्लिक करे और CTRL+P का बटन दबाकर निकाल सकते हैं लेकिन याद रहे पर्ची निकालने के लिए आपके पास प्रिंटर होना चाइये। 

आप ये राशन कार्ड अपने फ़ोन और लैपटॉप दोनों में इसी तरीके से देख सकते हैं क्यूंकि ये तरीका दोनों चीजों के लिए है। 

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी अगर फिर भी कुछ समझ नहीं आये तोह कमेंट करके बता दें ताकि में आपकी हेल्प कर सकूँ। 

प्लीज पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। 

hindimegyaan

Leave a Comment