हेलो दोस्तों आजकी इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की किसी भी ट्रैन की live location कैसे देखते हैं , ट्रैन इस समय कहाँ पर है कैसे देखे , ट्रैन किस समय कौन से स्टेशन पर होगी कैसे चेक करे , ट्रैन का running time status कैसे चेक करे इत्यादि।
आजकल सारे लोग ट्रैन का सफर करते हैं लेकिन उनमे से बहुत काम लोगों को ये मालूम होता है की ट्रैन की लोकेशन को ट्रेस किया जा सकता है मतलब हम ये देख सकते हैं की इस टाइम ट्रैन कहाँ पर है जी हाँ दोस्तों अब आप अपने घर बैठे बैठे पता लगा सकते हैं की जिस ट्रैन से आप कहीं जाना चाहते हैं वह कब तक स्टेशन पर आ जाएगी तोह चलिए इस जानकारी को हासिल करने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़िए।
दोस्तों इस जानकारी से सभी लोगों को बहुत मदद मिलने वाली है क्यूंकि इससे आपको आने वाली ट्रैन की लोकेशन पता चल सकती है और ये भी पता चल सकता है की वह ट्रैन कब तक स्टेशन पर आ जाएगी दोस्तों आपको तोह पता ही होगा की रेलवे में जैसा हिसाब पहले था वैसा अब नहीं मेरा मतलब है की पहले जब हम ट्रैन में सफर करने के लिए जाते थे तोह लाइन में लगकर टिकट लेना पढता था लेकिन अब आप अपने घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
तोह चलिए दोस्तों अब ज्यादा टाइम न लेते हुए सीधे जानकारी की और चलते हैं।
Table Of Contents
Train कहाँ पर है कैसे पता करे ? train की Location कैसे पता करे ?
हमारे फेमिली मेंबर्स हमेशा हमारे साथ नहीं रहते क्यूंकि उन्हें भी बहुत से ऐसे काम होते हैं जिस वजह से वह हमारे साथ नहीं आ सकते इसलिए कभी – कभी हमें अकेले ट्रैन से कहीं जाने वाले होते हैं उस टाइम हमें ये पता होना बहुत जरूरी होता है की जिस train में आप बैठेंगे वह कब तक आएगी और इस टाइम कहाँ पर है।
वैसे अगर आप चाहे तोह रेलवे स्टेशन की हेल्प विंडो पर जाकर ये मालूम कर सकते हैं की कौन सी ट्रैन कब आने वाली है लेकिन वहां पर आपको बहुत भीड़ मिलेगी।
इसलिए आज में आप लोगों के लिए एक ऐसा तरीका लेकर आया हूँ जिससे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से ये मालूम कर सकते हैं की कौन सी ट्रैन इस समय कहाँ पर है और कब तक इस स्टेशन पर आ जायेगी।
Train की Live Location देखने के लिए क्या – क्या पता होना जरूरी है
दोस्तों किसी भी ट्रैन की जानकारी निकालने के लिए आपको उसके बारे में कुछ इनफार्मेशन होना चाहिए जैसे की –
Name और Number – आप जिस ट्रैन की लोकेशन चेक करना चाहते हैं उसका नाम और नंबर आपको मालूम होना चाहिए और अगर आपको वह नंबर मालूम नहीं तोह कोई बात नहीं आपके पास जो टिकट है उसपर उस ट्रैन का नाम और नंबर दोनों लिखा हुआ होगा।
Date – आपके पास जिस तारीख का टिकट है उस तारिख या पता होना चाहिए क्यूंकि जानकारी चेक करने के लिए तारिख का भी इस्तेमाल होता है।
चलिए अब हम आपको बताते हैं की ट्रैन किस जगह पर है कैसे पता करे ?
Train की Live Location कैसे निकाले
#1. सबसे पहले आपको train enquiry की वेबसाइट पर विजिट करना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
#2. जैसे ही आप उस वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने कुछ डिटेल्स मांगी जाएँगी उनको भरे नीचे मैंने इसके बारे में डिटेल से बताया है।
- यहाँ पर आपको ट्रैन का नाम या नंबर डालना है इनमे से कोई भी एक चीज डाल सकते हैं लेकिन याद रहे अगर ट्रैन का नाम डाले तोह वह capital letters में होना चाहिए।
- यहाँ पर आपको ट्रैन का तारिख डालना है की आप किस तारिख की ट्रैन की जांच करना चाहते हैं।
- अब आपको get running status के बटन पर क्लिक कर देना है।
#3. जैसे ही आप Get Running Status पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस ट्रैन के सभी नंबर आ जाएंगे जैसा की आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं अब आप उस ट्रैन का नंबर भी सेलेक्ट करे और दोवारा से Get Running Status पर क्लिक करे
#4. अब जैसे ही आप दोवारा से train running status पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस ट्रैन की सभी जानकारी आ जाएंगी जैसे की उस ट्रैन का – arrival time , departure time , ट्रैन कितनी late है और कितने टाइम तक इस स्टेशन तक आएगी।
तोह दोस्तों इस तरह आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी भी प्लेटफार्म के जरिये ट्रैनकी की फुल इनफार्मेशन निकाल सकते हैं।
आज मैंने आपको बताया की train running time status kaise check kare , train ki live location kaise check kare , how to check live train status , live train running status kaise check kare , train ki current location kaise check kare , kisi bhi train ki live location kaise dekhe इत्यादि।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आएगी प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कमेंट करके बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
thanku soo much bhai aap bhaut acchi post likhte ho click here
Thanks and keep visit