Event Blogging क्या है ? दोस्तों आज हम बात करेंगे की Event Blogging क्या है और Event Blogging करके पैसे कैसे कमाते हैं इत्यादि।
आपने बहुत सारे ब्लॉग देखे होंगे जो हमेशा कुछ न कुछ जानकारी देते रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है की Event Blogging कैसे करते हैं और इससे पैसे कैसे कमाते हैं बहुत कम लोग हैं जिनको इस बारे में पता है और जिनको इसके बारे में पता है उनमे से कुछ लोग सिर्फ 1 ही हफ्ते हैं लाखों रूपीस कमा लेते हैं आजकी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी Event Blogging करके सिर्फ कुछ ही दिनों में लाखों रूपीस कमा सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए आजकल लोग बहुत तरह के online काम कर रहे हैं जिनमे से कुछ blogging करके पैसे कमा रहे हैं तोह कुछ youtube चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन Blogging भी 2 तरह की होती है Full Time Blogging और Part Time Blogging(Event Blogging) कुछ लोग चाहते हैं की वह Blogging में ही अपना career बनाये और कुछ लोग काम समय में Blogging करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं जो लोग काम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं उनके लिए Event Blogging सबसे बेस्ट तरीका है आज में आपको details में बताऊंगा की Event Blogging कैसे और कब Start Kare.
सबसे पहले में आपको ये बता देता हूँ की Full Time Blogging और Event Blogging में क्या Difference है।
Table Of Contents
Full Time Blogging और Part Time Blogging में क्या Difference है
Full Time Blogging | Part Time Blogging( Event Blogging ) |
इसमें आपको जॉब की तरह काम करना पढ़ेगा मतलब जैसे आपको daily काम करना ही है | इसमें आप कभी – कभी काम कर सकते हैं जब आपको समय मिले |
इस तरीके से वेबसाइट पर traffic लाने में बहुत समय लग जाता है | इसमें आप कुछ देर काम करके ही बहुत traffic ला सके हैं लेकिन इसमें अलग तरीके का काम करना पढता है |
इसमें आपको हमेशा थोड़ा – थोड़ा पैसा आता रहेगा | इस तरह की blogging से आप काम समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |
इसमें पता नहीं होता की traffic आएगा या नहीं | इसमें आप पूरे भरोसे के साथ काम करके traffic ला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |
आइये अब में आपको बताता हूँ की Event Blogging क्या है
What Is Event Blogging ?
जब भी कोई त्यौहार( Festival ) आता है तब उससे related वेबसाइट बनाने को event blogging कहते हैं जैसे की अब Raksha Bandhan आने वाला है इसलिए आप इससे Related वेबसाइट बना सकते हैं और उसपर ads लगाकर सोशल मीडिया पर शेयर करे ऐसे अवसर पर लोग ऐसी posts पर बहुत Visit करते हैं जिससे आपको बहुत काम समय में बहुत ज्यादा कमाई हो जायेगी
ये तोह आपने जरूर देखा होगा की आपके पास Whatsapp पर मैसेज आते होंगे जिनमे लिंक दिए गए होंगे जब आप उन links पर क्लिक करते होंगे तोह आपके सामने किसी त्यौहार की Wishes का Interface शो होता होगा जी हाँ दोस्तों यही होती है Event Blogging.
आइये जानते हैं की Event Blogging कैसे Start करे
Event Blogging करने के लिए आपको किसी Event का इंतज़ार करना होता है लेकिन India में हर दिन कोई न कोई Event होता रहता है नीचे में कुछ नाम बता रहा हूँ जिनसे Related Event Blog बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं –
- Happy New Year
- Happy Independent Day
- Valentine Day
- Happy Rose Day
- Eid Mubarak
- Deepawali
- Durga Pooja
- Happy Republic Day
और भी बहुत सारे ऐसे Event हैं जिनपर blog बनाकर एक दिन में ही लाखों रूपीस कमाए जा रहे हैं।
जैसे ही मान लीजिये की अब Durga Pooja आने वाला है तोह आप इसकी Script किसी से ले या इंटरनेट पर किसी वेबसाइट से डाउनलोड कर ले और उसपर एक ब्लॉग बना ले फिर उसको अपने whatsapp friends , facebook friends को शेयर करे जब भी वह उस लिंक पर क्लिक करके आपके Event की Wish देखेंगे तोह उन्हें ads भी दिखेंगे जिससे आपको बहुत काम समय में ज्यादा इनकम होगी।
Event Blog बनाने के लिए Domain Name कैसा चुने
जैसा काम वैसा नाम जैसे की आप देख सकते हैं की ये जो मेरा ब्लॉग है इसपर में सिर्फ technical information शेयर करता हूँ इसलिए मैंने इसका नाम Hindimegyaan.com रखा है इसी तरह जब आप किसी Event से Related ब्लॉग बनाये तोह उसका नाम भी उसी तरह का रखे For Example – Durga Pooja से related है तोह Durgapooja.com इस तरह के डोमेन आप Godaddy या Bigrock से खरीद सकते हैं।
Event Blogging से पैसे कैसे कमाए
Event ब्लॉग बनाने के बाद उसपर कुछ top level की Advertising website के ads का इस्तेमाल करे जिनको अगर कोई यूजर देखकर उनपर क्लिक करेगा तोह आपको कमाई होगी नीचे में कुछ वेबसाइट के नाम आप लोगों को बता रहा हूँ –
- Google Adsense
- Bidvertiser
- Infolinks
- Media Net
- Chitika
Event ब्लॉग पर Traffic कैसे लाये
दोस्तों याद रहे जिस Event पर आपने ब्लॉग बनाया है जब तक वह Event समाप्त न हो उससे पहले – पहले आप उसपर ट्रैफिक लाये बाद में आप उसपर ट्रैफिक नहीं ला सके इसलिए जो ब्लॉग आपने बनाया है उसको social media पर हर जगह शेयर करे मतलब आप जितने भी Groups में join हो उनमे शेयर करे Pages पर शेयर कर Whatsapp पर शेयर करे और भी सभी जगह पर शेयर करे ताकि लोग आपके ब्लॉग पर आये और आपको इनकम हो सके
दोस्तों आप किसी भी Event Blog से तब तक ही पैसे कमा सकते हैं जब तब वह Event ख़तम नहीं हो जाता उसके बाद आपका ब्लॉग बेकार हो जाएगा
अगर आप सोंच रहे हैं की आप इस तरह के ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते तोह आप गलत हैं क्यूंकि ये एक ऐसा तरीका है जो Event समाप्त न होने तक Trending में चलता है।
अगर आपको किसी भी Event की script चाहिए तोह आप नीचे कमेंट करे में आपको Full script फ्री में दूंगा।
उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आएगी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करे।
हेलो rasid अपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की शेयर करने कब लिए धन्यवाद
thanks for comment