Blog क्यों बनाये ? Blogging करने के 5 फायदे

हेलो दोस्तों आजकी इस पोस्ट में हम बात करेंगे की blog क्यों start करे और Blogging करने के top 5 Benefits(फायदे) कौन – कौन से है इसके साथ – साथ आपको इस पोस्ट में ये भी जानने को मिलेगा की Blog कैसे बनाये , Blogging कैसे शुरू करे इत्यादि। 

Blog क्यों बनाये ? Blogging करने के 5 फायदे

Blog शुरू करने के कई सारे अलग – अलग Reason होते हैं मतलब कुछ लोग blogging पैसा कमाने के लिए करते हैं तोह कुछ लोग सिर्फ Famous होने के लिए करते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको Blogging करने में Enjoy मिलता है इसलिए ब्लॉग्गिंग करते हैं। 

इस टाइम अगर इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाने का कोई सबसे अच्छा तरीका है तोह वह blogging ही है क्यूंकि इसके जरिये आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे Earn कर सकते हो यदि आप भी online घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक blog बनाना चाहते हैं तोह आपके अंदर एक काम करने का जूनून होना चाहिए क्यूंकि blogging एक ऐसा काम है जिसमे सफल होने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करना पढ़ती है। 

जब भी कोई इंसान ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ पढता है तब उसके कुछ सवाल होते हैं जो नीचे दिए गए हैं –

  • Blogging क्यों शुरू करें ?
  • Blog क्यों शुरू करें ?
  • Blogging करने के क्या फायदे हैं ?
  • Blogging करके क्या – क्या Benefits होंगे 

और जिन लोगों को blogging के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होती हैं तब वह अपना एक ब्लॉग start करते हैं उस टाइम उनके कुछ Motive होते हैं जैसे –

  • बिजी रहना और साथ – साथ लोगों को online हिंदी में जानकारी provide करना। 
  • अपने ब्लॉग के द्वारा सभी जगह पर जागरुक्ता फैलाना। 
  • Popular Person बनने के लिए और साथ ही ज्ञान भी बढ़ाने के लिए 
  • Grammer और Writing skill बेहतर करने के लिए 
  • Typing speed बढ़ाने के लिए 
  • पैसे कमाने के लिए 

मैंने आप लोगों को बहुत काम Motive बताये जबकि लोगों के बहुत तरह के motive होते हैं। 

Website( Blog ) कैसे बनाये ?

दोस्तों अपना खुद का ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत से प्लेटफार्म हैं जिनपर आप अपना खुद का वेबसाइट ( ब्लॉग ) बना सकते हैं। 

अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं और ब्लॉग्गिंग में न्यू हैं तोह में आपको suggest कर रहा हूँ की आप Blogger.com पर जाकर ब्लॉग बनाये क्यूंकि ये बिलकुल फ्री है और easy भी है। 

जब आपको लगे की आपका ब्लॉग कामयाब हो रहा है तोह उसको WordPress पर migrate कर ले जो बेहद आसान है। 

ये जरूर पढ़े – Blogger पर फ्री Blog कैसे बनाये 

Blogging करने के 5 फायदे 

Blogging करना ज्यादा hard नहीं है लेकिन इसमें आपको बहुत time देना होता है blogging से आप बहुत कुछ पा सकते हैं और बहुत कुछ सीख भी सकते हैं लेकिन ये तो होता ही है की किसी भी काम में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करना पढ़ती है। 

तोह चलिए दोस्तों अब में आपको blogging करने के कुछ फायदे बता देता हूँ –

1. Famous( प्रसिद्ध ) होने के लिए

दुनिया में काम तो बहुत सारे हैं लेकिन सबसे अच्छा काम blogging है क्यूंकि इसके जरिये आप दुनिया के किसी भी कोने में अपने आप को famous कर सकते हैं जबकि आपको वहां जाने की भी जरूरत नहीं क्यूंकि blogging से घर बैठे आपका नाम हर जगह प्रसिद्ध होने लगेगा। 

लेकिन Blogging में सफल होने के लिए आपको इस तरह से अपने ब्लॉग पर काम करना होगा की लोगों को आपकी जानकारी से कुछ help हो सके और वह आपको पसंद करे जैसे जैसे आप लोगों की मदद करते जाएंगे लोगों को आपका नाम पता चलता जाएगा फिर लोग खुद आपसे Contact करेंगे और लोगों की नज़र में आपकी Value बहुत हो जायेगी। 

2. Build a Bussiness (व्यापार खड़ा करना)

कुछ लोग अपनी खुद की job छोड़कर blogging में कदम रख रहे हैं क्यूंकि blogging एक ऐसा bussiness है जिसके सामने सभी तरह की job fail हैं blogging में आपको किसी भी तरह की कोई डिग्री की जरूरत नहीं है इस bussiness को करने के लिए सिर्फ आपके पास ऑनलाइन कुछ करने की नॉलेज होना चाहिए। 

3. Make Money (पैसे कमाने के लिए)

ऑनलाइन पैसे कामना का सबसे बढ़िया तरीका Blogging है इससे आप घर बैठे इतना पैसा कमा सकते हैं की कोई भी काम इसके सामने फ़ैल है। 

Blogging शुरू करके के लिए आपको किसी तरह के investment करने की जरूरत नहीं है सिर्फ basic नॉलेज के साथ ब्लॉग्गिंग शुरू करके और hard work करके आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। 

4. Fun (मज़ा लेने के लिए)

blogging करने के बहुत से मज़े जैसे –

  • famous भी होते हैं 
  • पैसे भी कमाने मिलते हैं 
  • लोग आपको Value देंगे 
  • internet पर आपको एक पहचान मिलेगी 
  • दोस्तों और बहुत से मज़े आप ब्लॉग्गिंग करके प्राप्त कर सकते हैं 

5. Make Your Different Identity (आपकी अलग पहचान बनेगी)

दोस्तों कोई भी ऐसा काम नहीं जिसको करने पर लोग आपकी इज़्ज़त करे और आपकी एक अलग पहचान बने जबकि ब्लॉग्गिंग एक ऐसा work है जिसको करके आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं और साथ में आप इससे बहुत पैसा भी कमा सकते हैं। 

तोह दोस्तों अगर आप blogging शुरू करेंगे तोह आपको बहुत मज़ा आएगा इससे अच्छा कोई तरीका नहीं जिससे आप पैसा कमा सके। 

उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आएगी क्यूंकि इसमें मैंने बताया है की blogging kyun shuru kare , blogging kaise shuru kare , blogging karke ke fayde , blogging se kya fayda hai , blogging karke kya – kya fayde hain इत्यादि। 

प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कमेंट करके बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी। 

hindimegyaan

Leave a Comment