Hindi Se Help Ke Founder Raghav Tripathi Ki Biography

हेलो दोस्तों आज में आप लोगों को एक ऐसे ब्लॉगर के बारे में बताने वाला हूँ जिन्होंने ब्लॉग्गिंग की दुनिया में काफी अच्छा नाम बनाया हुआ है और उनका काफी पॉपुलर ब्लॉग भी है। 

Hindi Se Help Ke Founder Raghav Tripathi Ki Biography

दोस्तों ब्लॉग्गिंग एक ऐसी फील्ड है जिसमे दिन प्रतिदिन लोग कदम रख रहे हैं जिन्हे ब्लॉग्गिंग के बारे में जरा सी भी जानकारी नहीं वह भी आज अपना ब्लॉग बना लेते हैं लेकिन दोस्तों में आपको बता दूँ की अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है तोह आपका ब्लॉग कभी सक्सेस नहीं होगा क्यूंकि किसी भी काम में सफलता प्राप्त करने के लिए उस काम की पूरी जानकारी होना चाहिए। 

आज में आपको एक ऐसे ब्लॉगर से रूबरू करवाने जा रहा हूँ जिन्हे ब्लॉग्गिंग के बारे में बहुत नॉलेज है लगभग 5 साल का ब्लॉग्गिंग Experiance है और इनका एक खुद का जो ब्लॉग है वह भी काफी famous है उसपर ये वह लोगों को बहुत ही useful जानकारी देते हैं जिन्हे पढ़कर लोगों को बहुत से काम करने आ जाते हैं और कुछ काम को करने के तरीके भी इनके ब्लॉग पर जाकर आप पढ़ सकते हैं। 

Raghav Tripathi के बारे में 

बचपन से ही Raghav Tripathi जी को इंटरनेट इस्तेमाल करने का बहुत शौक था वह दिन प्रतिदिन इंटरनेट से नयी – नयी जानकारी बटोरते रहते थे एक दिन वह आया की उनको इंटरनेट के बारे में बहुत नॉलेज हासिल हो गयी तब उनके दिमाग में एक बात आयी की क्यों न लोगों को हिंदी में वही जानकारी दी जाए जिनके बारे में उन्हें नॉलेज है तब उन्होंने Hindisehelp.com ब्लॉग बनाया और धीरे धीरे वह हिंदी में लोगों की मदद करता रहे और आज इनका ब्लॉग इतना प्रसिद्ध हो चूका है की रोज़ाना कई हज़ारों लोग इनके ब्लॉग पर विजिट करते हैं। 

Hindi Se Help ब्लॉग कब और क्यों शुरू किया गया 

जब राघव त्रिपाठी जो को ब्लॉग्गिंग के बारे में बहुत कुछ ज्ञान हासिल हो गया तब उन्होंने 4 March 2016 को Hindisehelp ब्लॉग बनाया और लोगों की हिंदी से हेल्प करने की ठानी जो उन्होंने कर दिखाया आज उन की वजह से बहुत से लोगों को हिंदी में बहुत सी जानकारी सीखने को मिलती हैं। 

Hindisehelp पर आपको निम्न तरह की जानकारी पढ़ने को मिलेंगी 

  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 
  • ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए 
  • फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये 
  • यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए 
  • E.Commerce वेबसाइट कैसे बनाये 
  • एंड्राइड मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक्स 
  • और भी बहुत तरह की इंटरनेट की जानकारी 

अगर आपको ऊपर दी गयी जानकारियों में से किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तोह आप Hindisehelp.com पर जाए 

राघव त्रिपाठी जी ब्लॉग से अलावा एक  यूट्यूब चैनल पर भी काम करते हैं जिसपर वह लोगों को हिंदी में वीडियो बनाकर जानकारी देते हैं अगर आप वीडियो देखकर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Hindisehelp के यूट्यूब चैनल पर विजिट करे। 

इस चैनल को इन्होने 24 march 2016 को बनाया था तबसे आजतक ये लोगों को हिंदी में नयी नयी जानकारी की वीडियो देते रहते हैं अगर आप चाहते हैं की इनकी वीडियो की नोटिफिकेशन आपके इनबॉक्स में आये तोह इनके यूट्यूब चैनल को subscribe जरूर करे। 

hindimegyaan

6 thoughts on “Hindi Se Help Ke Founder Raghav Tripathi Ki Biography”

  1. Raghav Bhai Kaafi acche Insaan Hai. Abhi bhi mujhe yaad jab me naya tha to unhone kaafi help ki or khass baat ki pahla domain name bhi unke suggest kiye hue name se liya tha.
    Kaafi accha laga unke baaren me jaankar.

    Reply

Leave a Comment