Two Step Verification कैसे Enable करे , Facebook Two Step Verification क्या है , Facebook Account पर Two Step Verification कैसे चालू करे आज में हम ये सभी जानकारी इस पोस्ट में बताने वाले हैं
हेलो दोस्तों Hindi Me Gyaan पर आपका बहुत – बहुत स्वागत है आजकल इंटरनेट पर hacking के मामले बहुत देखने को मिल रहे हैं कभी पता चलता है की किसी का Facebook Account Hack हो गया तोह कभी पता चलता है की किसी का Whatsapp Account hack हो गया आजकी इस पोस्ट में आपको Facebook Account Security के बारे में बताऊंगा जिसके जरिये आप अपने Facebook Account को Secure कर सकते हैं।
इससे पहले मैंने आपको बताया था की Whatsapp Account को Secure करने के लिए Whatsapp Two Step Verification कैसे Enable करे।
अगर आप Facebook का Use करते हैं तोह आपका Facebook में बहुत सारा Personal Data होता है जिसको आप किसी को दिखाना नहीं चाहते होंगे लेकिन ऐसे में आप सोंचिये की अगर आपका Facebook Account Hack हो जाए तोह आपका क्या होगा इसलिए अपने Facebook Account को Secure रखे जाने Facebook Account को Secure कैसे करे।
What Is Two Step Verification And It’s Benefits ( Two Step Verification क्या है और इससे क्या – क्या फायदे हैं )
Two Step Verification एक ऐसा Security Layer है जो आपके Facebook ID को इस हद तक Secure रखेगा की आप सोंच भी नहीं सकते जान्ने के लिए नीचे दी गयी Lists पढ़िए पढ़े उसमे मैंने बताया है की Two Step Verification Enable करने के क्या फायदे हैं
अगर कोई आपके Facebook Account में Login करने की कोशिश करेगा तोह वह Auto Block हो जाएगा
चाहे किसी को भी आपकी Facebook Id का Password पता लग जाए फिर भी वह आपके Facebook Account में Login नहीं कर पायेगा।
अगर आपका अकाउंट ज्यादा बड़े Risk में होगा तोह उसकी Information आपको मिलेगी
सभी Insufficient Activities को Track करेगा।
सभी Insufficient Permission और New Browser Login Activities को Block करेगा।
Hackers आपके अकाउंट को Hack नहीं कर पाएंगे
अब आपके Mind में एक सवाल आ रहा होगा की Two Step Verification चालू करके अकाउंट में ऐसा क्या हो जाएगा की इतनी सारी Security मिलेंगी तोह चलिए में आपको बताता हूँ।
ये पढ़ना न भूले >>
How Two Step Verification Work ( Facebook Two Step Verification कैसे काम करता है )
जब आप अपने फेसबुक अकाउंट पर Two Step Verification को Enable कर लेंगे तब जब भी आप अपने Facebook Account में Login करेंगे तोह आपके उस मोबाइल नंबर पर जो Facebook में जुड़ा हुआ है एक OTP आएगा जो आपको डालना होगा तब ही आप लॉगिन कर पाएंगे।
दोस्तों इसी तरह से फेसबुक पर Two Factor Authentication इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे हैं अगर आप भी चाहते हैं की आप भी Two Step Verification का use कर पाए तोह नीचे दिए गए पूरे article को पढ़िए उसमे मैंने Details में Two Step Verification Porcess बताई हुई है।
How To Enable Two Factor Authentication ( Facebook Two Step Verification Enable करने का तरीका )
#1. आपके पास चाहे Mobile हो या Laptop सबसे पहले आप Facebook.com पर जाकर Login करे
#2. Facebook Account में Login होने के बाद Down Arrow पर क्लिक करके Settings में जाइये
#3. अब आप Security & Login पर क्लिक करके Use Two-Factor Authentication के Edit बटन पर क्लिक करिये
#4. अब आपके सामने जो Page आये उसमे Get Started पर क्लिक करिये
#5. अब आपसे Security Method choose करने को कहा जाएगा वहां 2 Security Method दिए गए होंगे –
Text Message – इस Method को choose करने पर आप जब भी अपने Account में Login करेंगे tab उसका OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
Authentication – इस Method में आपको अपने mobile में Google Authenticator App डाउनलोड करना होगा जब भी आप Login करे तोह इस app में एक कोड होगा उसका डालना होगा।
मेरे हिसाब से दोनों ही Method बेहतर हैं आप कोई सा भी Choose कर सकते हैं चलिए आप मोबाइल नंबर वाले Option को Choose करके Next पर क्लिक कर दीजिये ( याद रहे अगर आपके फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तोह पहले लिंक कर ले या फिर दूसरा Method चुने )
#6. अब आपके सामने OTP माँगा जाएगा मोबाइल में जाकर चेक करे एक मैसेज आया होगा इसमें Code होगा वह Enter करे और Next पर क्लिक करे
#7. जैसे ही आप OTP डालकर Next पर क्लिक करेंगे आपके Facebook Account पर Two Step-Verification Enable हो जाएगा जिसका मैसेज आपके सामने आएगा अब आप Finish पर क्लिक कर दें
तोह दोस्तों ऊपर आपने सीखा की Facebook Two Step Verification कैसे Enable करे अब में आपको बताऊंगा की अगर हमारे पास वह फ़ोन न हो जिसको हमने Two Step Verification में इस्तेमाल किया है तोह फेसबुक अकाउंट में कैसे Login करे
Two Step Verification हुए Facebook Account में बिना OTP के Login कैसे करे
कभी – कभी हमारे साथ ऐसी Situation आ जाती है की जिस मोबाइल नंबर पर OTP आता है वह हमारे पास नहीं होता है और हमे दूसरे फ़ोन में फेसबुक भी Login करना बहुत जरूरी होता है ऐसे में आप Recovery Codes के जरिये Login कर सकते हैं आइये में आपको बताता हूँ की ये कैसे करे
#1. सबसे पहले आप बापस Security & Login में जाइये और Use Two-Factor Authentication पर क्लिक करिये
#2. अब जो पेज आएगा उसमे थोड़ा नीचे आकर आपको Recovery Codes का Option दिखेगा उसके आगे जो Setup का बटन है उसपर क्लिक करे
#3. अब जो पेज आएगा उसमे Get Codes पर क्लिक करे
#4. अब आपको 10 Recovery Code मिलेंगे जिन्हे अपनी Diary में लिख ले या फिर याद कर ले क्यूंकि जब भी आपके पास OTP वाला मोबाइल नहीं होगा और आपको फेसबुक अकाउंट में Login करना होगा तोह आप इन 10 codes में से किसी एक भी इस्तेमाल करके Login कर सकते हैं
तोह दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आया होगा क्यूंकि ये आपके लिए बहुत useful और helpful है।
ये जरूर पढ़ें –