हेलो दोस्तों हिंदी में ज्ञान पर आपका स्वागत है। अगर आपको Computer में Game खेलने का शौक है पर आपको PC Games Download Kaise Kare के बारे में पता नहीं तोह आजका लेख आपके लिए बहुत Useful है क्यूंकि आजके लेख में हम आपको Computer Games Download Karne Ki 7 Website के नाम बताएँगे।
इंटरनेट पर Laptop Games Download करने की बहुत सी वेबसाइट हैं पर उनमे से बहुत सी Fake होती हैं इसलिए आज में ये लेख लेकर आया हूँ यहाँ आपको Laptop Games Download Karne Ki 7 Websites के नाम बताऊंगा जो सबसे अच्छी वेबसाइट हैं।
वैसे तोह अगर आप चाहो तोह Torrent से भी PC Games Download कर सकते हो लेकिन India में ज्यादातर Torrent साइट ब्लॉक होती रहती है इसलिए में आपको suggest करूँगा की आप मेरी बताई Top Websites For Download PC Games In Hindi पर जाकर ही गेम डाउनलोड करें।
चलिए दोस्तों अब ज्यादा देर न करते हुए जानकारी की और चलते हैं आइये जानते हैं How To Download Computer Games In Hindi
Table Of Contents
Computer Games Kaise Download Kare
अगर आप अपने मन पसंद के PC Games Download करना चाहते हो तोह नीचे दी गयी websites पर विजिट करें वहां आप गेम का नाम सर्च करके उसको डाउनलोड कर लें उसके बाद उसको Install कर लें।
PC Games Download Karne Ki Websites
दोस्तों नीचे दी गयी किसी भी वेबसाइट पर जाएँ वहां All Types Of PC Games Download कर सकते हो।
1. Mega Games
Mega Games एक ऐसी वेबसाइट है जिसका नाम Best Website For Download Computer Games में आता है। यहाँ आपको सभी Games मिल जाएंगे जिनके Setup को आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
2. Pogo
Pogo वेबसाइट उन लोगों के लिए बेस्ट है जो Mind Games जैसे Puzzle Games, Card Games आदि को खेलने का शौक रखते हैं क्यूंकि यहाँ सिर्फ इसी टाइप के गेम मिलते है। तोह दोस्तों अगर आप इस तरह के Puzzle Type Games Download करना चाहते हो तोह Pogo पर विजिट करें
3. Ocean Of Games
इस वेबसाइट पर हर तरह का गेम उपलब्ध है और इसपर रोज़ाना नए – नए गेम अपलोड किये जाते हैं। यहाँ से आप बड़ी ही आसानी से कोई भी कंप्यूटर गेम डाउनलोड कर सकते हो। आपको सिंपल करना ये होगा की पहले इस वेबसाइट पर जाए फिर वहां पर सर्च बॉक्स में उस गेम का नाम सर्च करे जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हो फिर वह गेम आपके सामने आ जाएगा उसपर क्लिक करें वहां गेम के बारे में पूरी जानकारी होगी और नीचे डाउनलोड लिंक दिया गया होगा उसपर क्लिक करके गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
4. Game Top
अगर आप Free Computer Game Download करने के साथ – साथ ऑनलाइन गेम खेलना चाहते हो तोह इस वेबसाइट पर खेल सकते हो। यहाँ आपको हर तरह का गेम मिल जाएगा जिसको आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हो। Game Top साइट पर आप High और Low दोनों क्वालिटी के गेम्स खेल सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो।
5. My Real Games
My Real Games वेबसाइट से आप आसानी से कोई भी गेम डाउनलोड कर सकते हो इसपर आपको Sports Games, Puzzle Games, Action Games Hidden Object Games आदि डाउनलोड करने को मिल जाएंगे।
6. Skid Row Reloaded
इस वेबसाइट में आपको हर गेम का रिव्यु देख सकते हैं जिससे आपको पता चलेगा की कौन सा गेम आपके लिए बेहतर है फिर आप उसको डाउनलोड कर सकते हो। यहाँ आपको हर तरह के गेम्स की अलग – अलग केटेगरी मिलेंगी आप अपनी पसंदीदा केटेगरी को चुनकर गेम डाउनलोड कर सकते हो।
7. Download Free Games
इस वेबसाइट पर आपको हर तरह के गेम्स मिलेंगे जैसे Racing Games, Kids Games, Simulation Games, Arcade Games, Adventure Games, Hidden Object Games, War & Strategy Games इत्यादि। यहाँ पर आप किसी भी गेम को डाउनलोड करने से पहले उसका रिव्यु भी देख सकते हैं।
ये जानकारियां भी पढ़ें >
- Whatsapp Status Video Kahan Se Download Kare
- Vigo Video Se Video Download Kaise Kare
- UP Board Original Marksheet Download Kare
- Aadhar Card Kaise Download Kare
Conclusion –
आजके लेख में आपने सीखा की Laptop me Games Kaise Download / Install Kare उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। नीचे कमेंट में ये जरूर बताये की कौन सी वेबसाइट आपको सबसे ज्यादा पसंद आयी।
अगर आपको कंप्यूटर गेम डाउनलोड करने की वेबसाइट लेख पसंद आये तोह प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अगर गेम डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी हो तोह तुरंत कमेंट करके बताये हम आपकी हेल्प करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं।
If You Like This Post Please Share
Very nice post thank you.
thansks and keep visit
Lockdown mein aisi cheezo ki bohot zarurat hai. Thank you for sharing this wonderful post.
Thanks for comment keep visit