15 Tools For SEO In Hindi|Professional Blogger किन Tools का इस्तेमाल करते हैं

हेलो दोस्तों आज में आप लोगों को 20+ ऐसे tools के बारे में बताने वाला हूँ जो सभी Professional Bloggers इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि इन Tools की मदद से आप अपने Website ( Blog ) का ( SEO ) Search Engine Optimization कर सकते हैं। 

जब भी हम किसी से पता करते हैं की Blog पर Traffic कैसे लाएं तोह उसका यही जवाब होता है की अपने Blog का SEO करें आखिर SEO क्या है जो इस Time Blogging में career बनाने के लिए इसको इतनी जरूरत पढ़ रही है जानने के लिए नीचे दी गयी SEO से Related पोस्ट पढ़ें। 

ऊपर दी गयी posts को पढ़कर आप ये तोह जान ही चुके होंगे की SEO क्या है आइये अब जानते हैं की Blog या Website की Search Engine Visibility Increase करने के लिए कौन से 20+ Tools का इस्तेमाल करें 

20+ SEO Tools For Increase Search Ranking

1. Page Speed Insights

Page Speed Insights

इस tool की मदद से आप आसानी से ये चेक कर सकते हो की आपके Blog ( website ) की speed कितनी है और उसमे क्या – क्या improvements करने की जरूरत है सिर्फ ये ही नहीं आप इसके जरिये ये भी जान सकते हो की आपकी Site Speed मोबाइल में क्या है और लैपटॉप में क्या है 

ये Tool गूगल द्वारा बनाया गया है और आपको तोह पता होगा की Google का कोई भी Tool गलत नहीं हो सकता आजकल सभी Bloggers अपने साइट के Issue यहीं पर पता लगाते हैं और फिर उसमे changes करते हैं। 

2. Google Trends

Google Trends

Google Trends tool का इस्तेमाल करके हम ये पता लगा सकते हैं की हम अपनी पोस्ट में जिस Keyword को Target कर रहे हैं लोग उसको कितना Search करते हैं और उसकी Volume पता कर सकते हैं। 

इस Tools की मदद से आपको पता चलेगा की आपको पोस्ट में कौन सा Keyword target करना चाहिए जिससे आपकी post fast rank होगी। 

3. Google Analytics

Google Analytics

Google Analytics से हम अपनी Website के Traffic को Fully Track कर सकते हैं की Traffic कहाँ से आ रहा है, Bounce rate क्या है, किस पेज पर ज्यादा Views हो रहे हैं, New Visitor कितने आये और Old Visitor कितने Return आये। 

इस Tool से आपको समझ आ जाएगा की लोग किस type की जानकारी पाना चाहते हैं फिर आप उसी हिसाब से अपने ब्लॉग पर काम करके Blog का traffic और ज्यादा increase कर सकते हैं। 

4. Moz Bar Extension

Moz Bar Extension

Moz bar एक Extension है जिसको Chrome Browser में add करके किसी भी website या Blog का On page seo details निकाला जा सकता है और उस Website की Link details भी आसानी से पता लगा सकते हैं। 

इस tool से आपको ये समझ आएगा की आप अपने blog का on page seo किस तरह से करें 

5. SEO Quake

SEO Quake

SEO Quake भी एक Extension है इसको डाउनलोड करके हम अपने Chrome Browser में add कर सकते हैं इससे हमारा ये फायदा होगा की जब भी हम किसी Website पर Visit करेंगे तोह इस Extension की मदद से हमे उस वेबसाइट की सभी Information मिल जाएंगी। 

इस Extension से आपको Search Engine Optimization के बारे में बहुत कुछ समझ आ जाएगा। 

6. Copyscape

Copyscape

Copyscape की मदद से हम ये पता लगा सकते हैं की हम अपने Blog पर जो Content डालते हैं कोई उनको Copy तोह नहीं करता क्यूंकि आजकल लोगों ने घर में चोरी करने वाले काम बंद कर दिए हैं आजकी Digital दुनिया में चोरी भी online की जा रही है 

इस Tool से आपको ये फायदा होगा की जब भी कोई आपका Content चोरी करेगा तब आपको alert मिल जाएगा फिर आप Google को इसकी Complaint करके उस Content को डिलीट करवा सकते हैं। 

7. GT Metrix

GT Metrix

इस tool की मदद से भी हम अपने Blog की Speed चेक कर सकते हैं तोह ये भी जान सकते हैं की हमारी Website Speed slow क्यों है। 

मेरे हिसाब से ये Tool बहुत ही गज़ब का है क्यूंकि ये आपको अपने ब्लॉग में क्या – क्या improvements करना है ये आसानी से बताता है। 

8. Hootsuite

Hootsuite

इस Tool की मदद से आप अपने ब्लॉग पर जो भी Content डालते हो उसको Social Media पर Distribute कर सकते हैं इसमें Free और Paid दोनों तरह की Service हैं जिसमे Free में आप सिर्फ 3 social account जोड़ सकते हैं और इससे ज्यादा जोड़ने के लिए आपको पैसे खर्च करने पढ़ेंगे। 

9. Wayback Machine

Wayback Machine

अगर आप किसी Website का Past look यानी website पहले कैसी दिखती थी जानना चाहते हैं तोह इस Tool की मदद से जान सकते हैं। 

इस tool से आपको ये समझने में आसानी होगी की आपकी website का लुक बेहतर है या नहीं है। 

10. Sitemap Generator

Sitemap Generator

Sitemap भी Blog का Seo का ही एक हिस्सा है अगर आप अपने ब्लॉग के लिए Sitemap बनाना चाहते हैं तोह इस tool की मदद से बना सकते हैं। 

Sitemap से आपका ये फायदा होगा की जब भी आप अपने ब्लॉग पर नई पोस्ट डालेंगे तोह Google आपकी पोस्ट को search engine में खुद शो कर देगा। 

11. SEO Site Check-up

SEO Site Check-up

दोस्तों इस Tool की हेल्प के जरिये आप चाहे तोह अपने ब्लॉग या website का SEO Audit कर सकते हैं। 

12. SEO Optimer

SEO Optimer

Seooptimer भी एक SEO Audit tool है ये बहुत ही अच्छा Tool है इसकी मदद से हम ये पता कर सकते हैं की हमे SEO करने के लिए कहाँ – कहाँ Improvements करने की जरूरत है। 

13. Yoast SEO

Yoast SEO

जिसका ब्लॉग wordpress पर है और उसने अभी एक Yoast SEO Plugin install नहीं किया है तोह अभी कर ले क्यूंकि इसके बिना आप अपनी वेबसाइट को Grow नहीं कर सकते। 

Yoast seo एक ऐसा plugin है जो Blog का On – Page seo अच्छा करता है। 

14. Grammerly For Chrome

grammerly for chrome

दोस्तों Blog Post लिखते वक़्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है जिनमे से सबसे ज्यादा ध्यान Spellings पर देना चाहिए क्यूंकि अगर आपकी पोस्ट में Spellings गलत होंगी तोह लोग आपको धीरे – धीरे ignore करने लगेंगे इसलिए अपने Chrome Browser में Grammerly Extension install कर लें इससे आपको ये फायदा होगा की आप जब भी कोई spellings गलत करेंगे तोह आपको पता चल जाएगा। 

गूगल ऐसी साइट को पसंद नहीं करता जिनपर spellings में भी कमी हो। 

15. Open Google In Incognito Window

Open Google In Incognito Window

Google को Ingognito Window में खोलने से हम ये पता लगा सकते हैं की Google पर सबसे ज्यादा क्या search किया जा रहा है उसके लिए हमे सिर्फ main keyword डालना होता है बाकी के words खुद show होने लगते हैं। 

आजकी इस पोस्ट में आपने जाना SEO Tools, SEO Tools List 2018, SEO Tools for Website, on page seo optimization, seo kya hai, seo kaise kare, seo se kya fayde hain, seo techniques इत्यादि। 

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अगर कुछ समझ न आये तोह हमे कमेंट में बताएं 

hindimegyaan

2 thoughts on “15 Tools For SEO In Hindi|Professional Blogger किन Tools का इस्तेमाल करते हैं”

Leave a Comment