Interview में न करें ये 5 छोटी गलतियां वरना हो जाएंगे Fail

किसी भी Job को प्राप्त करने के लिए जब Interview दिया जाता है तब बहुत डर लगता है की कहीं में Fail न हो जाऊं इसी डर की वजह से कुछ लोग Question का Answer देने में घबराते हैं। आज में आप लोगों को 5 ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाला हूँ जिनको सुनकर आप Interview देने में सफल हो सकते हैं। 

Interview में न करें ये 5 छोटी गलतियां वरना हो जाएंगे Fail

आप अपने Mind को जितना ज्यादा Confuse करेंगे उतना ही ज्यादा Confusion बढ़ता जाएगा इसलिए कभी भी Mind पर ज्यादा ज़ोर न डालें और किसी भी सवाल का उत्तर तेज़ी से फटाक से दें। 

Interview देते समय अक्सर लोगों के सामने कुछ ऐसी स्तिथियाँ आ जाती हैं जिनके कारण उन्हें Fail होने का सामना करना पढता है जबकि उनके सभी Answer सही होते हैं लेकिन कुछ छोटी – छोटी गलतियां उन्हें fail करवा देती है चलिए दोस्तों जानते हैं की आखिर कौन सी ऐसी गलतियां हैं जिनसे Interview के Time बचना है। 

#1. अपने व्यवहार में नरमी बरतें

जो शख्स आपका Interview लेता है उसको Interviewer कहते हैं। एक अच्छा Interviewer सबसे पहले अपने उम्मीदवार के व्यवहार के बारे में जानता है की ये उसके उम्मीदवार का व्यवहार कैसा है। जब Interviewer आपसे कोई प्रश्न पूछे तोह उसका हंसकर जवाब दें। कभी – कभी Interview देते समय बहुत गंभीर स्तिथि आ जाती है ऐसे में अपने चेहरे पर मुस्कराहट बनाये रखें अगर आपने थोड़ी भी सख्ती बरती तोह आपको Fail होने का सामना करना पड़ सकता है। 

#2. ज्यादा Smart बनने की कोशिश न करें

कुछ लोग Interview के समय सिर्फ अपनी बकवास करते रहते हैं ये नहीं देखते की Interviewer क्या पूछ रहा है ऐसे लोग अपने आप को बहुत ज्यादा smart और knowledge वाला समझते हैं जिससे Interviewer को पता चल जाता है की आपको अपने ऊपर बहुत घमंड है और Interviewer घमंड वाले इंसानों से बहुत सख्ती से पेश आते हैं इसलिए दोस्तों Interview में सिर्फ Interviewer के सवालों पर ध्यान दें बाकी का फालती स्मार्टगीरी न झाड़ें। 

#3. आँखों का संपर्क बनाये रखें

आप कितने ज्यादा Talented हो ये आपकी आँखों से पता चलता है। Interviewer जानबूझकर ऐसे सवाल पूछते हैं जिनसे Interview देने वाला Confuse हो जाए अगर आपने अपनी आँखें इधर उधर घुमाई तोह Interviewer समझ जाएगा की आप घबरा गए हैं जिससे वह आपका Weak Point पकड़ लेगा इसलिए किसी भी सवाल का जवाब Interviewer की आँखों में आखें डालकर दें इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप हर प्रश्न का जवाब आसानी से दे देंगे। 

#4. एक अच्छा Resume दें

जब भी किसी Interview का Appointment मिलता है तब उससे पहले उसका Resume माँगा जाता है। आपका Resume ऐसा होना चाहिए जो पढ़ने में आसानी से समझ आ जाए इसलिए काम शब्दों का Resume लिखें और उसमे ख़ास – ख़ास तथ्य जरूर लिखें जैसे – योग्यता, अनुभव, Talent इत्यादि। 

#5. Study से अलावा भी पूरी तैयारी के साथ Interview दें

ये जरूरी नहीं है की Interviewer आपसे सिर्फ आपकी Study के हिसाब से प्रश्न करेगा उसको आपसे सभी तरह के प्रश्न पूछने की अनुमति होती है नीचे में Example के तौर पर कुछ अजीब Question के बारे में बताने वाला हूँ जिस तरह के Question आपसे पूछे जा सकते हैं। 

याद रहे आपको सारे सवालों के जवाब बिना सोंचे देने हैं चलिए Examples के बारे में जानते हैं 

  • आपकी Shirt में बटन कितने हैं (जवाब देते समय शर्ट की और न देखें एक दम जवाब दें)
  • आप जिन सीढ़ियों की चढ़कर Office तक पहुंचे हो वह कितनी थी (confuse न हों एक दम जवाब दें)
  • आप जिस Richshaw से यहाँ तक आये हो उसका नंबर क्या था (एक दम जवाब दें)

याद रहे अगर आप किसी भी सवाल का जवाब देने में अटके तोह आप Fail कर दिए जाओगे। 

Interview देने को जाते समय सभी चीजों को Notice करें कोई भी छोटी – छोटी बात को भी Ignore न करें। 

ये जरूर पढ़ें >>

Conclusion –

Now, अगर आप ऊपर दी गयी सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इंटरव्यू देंगे तोह में गारंटी के साथ कह सकता हूँ की आप 100% पास कर दिए जाएंगे। 

अगर आप इंटरव्यू देने के लिए जाने वाले हैं तोह और भी बहुत सारे बातें आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं में आपको इंटरव्यू देने की पूरी Guide बताऊंगा। 

उम्मीद है आपको ये जानकारी बहुत पसंद आयी होगी प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और भी लोगों की हेल्प हो सके। 

hindimegyaan

1 thought on “Interview में न करें ये 5 छोटी गलतियां वरना हो जाएंगे Fail”

Leave a Comment