SSC क्या है ? SSC Full Form In Hindi, SSC की पूरी जानकारी

SSC Full Form In Hindi : नमस्कार दोस्तों इस लेख में आपको SSC के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी जैसे SSC Kya hai, SSC के लिए तैयारी कैसे करें अथवा SSC का Full Form आदि।

SSC क्या है

दोस्तों जब भी हम किसी सरकारी नौकरी के बारे में बात करते हैं तोह SSC का नाम सबसे पहले आता है क्यूंकि ज्यादातर सरकारी नौकरियां ऐसी हैं जो SSC किये हुए छात्रों को ही मिलती हैं।

आजके समय में हर कोई चाहता है की उसको सरकारी नौकरी मिले लेकिन सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है उसके लिए आपको बहुत मेहनत और कठिन प्रयास की जरूरत पड़ेगी क्यूंकि आजके ज़माने सरकारी नौकरी की वैल्यू बहुत ज्यादा है इसलिए समय के अनुसार इसको पाने का Competition भी बढ़ता जा रहा है।

किसी भी फील्ड में सफलता पाने के लिए उसके बारे में पर्याप्त जानकारी का होना बहुत जरूरी है आज हम आपको एक ऐसी फील्ड के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपने उस फील्ड के एग्जाम को क्लियर कर दिया तोह आप आसानी से एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं

जी हाँ दोस्तों उस फील्ड का नाम है SSC अगर आप इसके एग्जाम में पास हो गए तोह समझ लो आपकी लाइफ सेट हो गयी तोह अगर आप SSC के छात्र हो तोह आपको इसके बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए जैसे की SSC क्या होती है, SSC कैसे करें, SSC Full Form आदि तोह अगर आप ये सब जानना चाहते हो तोह इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

SSC Full Form In Hindi – एसएससी का फुल फॉर्म क्या है

SSC की Full Form क्या होती है ये सवाल अक्सर एग्जाम में पूछ लिया जाता है इसलिए आपको एसएससी की फुल फॉर्म पता होना चाहिए क्यूंकि अगर आप ये छोटा सा सवाल नहीं पता होगा तोह आप फ़ैल हो सकते हो।

SSC Full Form - Staff Selection Commission
SSC का अर्थ हिंदी में - कर्मचारी चयन आयोग 

SSC का पूरा नाम ‘Staff Selection Commission‘ अथवा SSC का मतलब हिंदी में ‘कर्मचारी चयन आयोग‘ है।

What Is SSC In Hindi – एसएससी क्या है पूरी जानकारी

SSC की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी।

SSC का Headquarters नई दिल्ली में स्थित है ये केंद्र के अधीन काम करती है भारत सरकार के जितने भी मंत्रालय और विभाग हैं उनके पदों की भर्ती के लिए Group B और C के छात्रों का चयन करती है।

SSC को हलके में न लें ये एक बहुत ही पॉपुलर एग्जाम है इसी वजह से हर साल एसएससी एग्जाम के लिए लाखों लोगों द्वारा अप्लाई किया जाता है क्यूंकि इसमें सभी तरह की योग्यताओं के लिए एग्जाम दिए जाते हैं।

क्या आप SSC के Exam के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हो तोह चलिए शुरू करते हैं

SSC Exam List – एसएससी परीक्षा सूची

दोस्तों नीचे हमने एक सूची शेयर की है जिसको पढ़कर आप जान सकते हैं की SSC में कौन – कौन से Exams होते हैं।

  • Combined Graduate Level Exam (SSC CGL)
  • Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
  • Multi Tasking Staff (SSC MTS)
  • Central Police Organization (SSC CPO)
  • Junior Engineer (SSC JE)
  • Junior Hindi Translator (SSC JHT)
  • Food Corporation of India (SSC FCI)
  • Junior Hindi Traslator (SSC JHT)
  • Food Corporation in India (SSC FCI
  • SSC Stenographer
  • SSC Constable

ऊपर आपने SSC में होने वाले सभी एग्जाम के नाम जाने आइये अब सभी एग्जाम और उनकी पोस्ट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

SSC Exam’s Post – एसएससी एग्जाम और उनकी पोस्ट

ये तोह आप जान चुके हैं की SSC में कितने प्रकार के एग्जाम होते हैं इसी तरह सभी एग्जाम को पास करने वाले छात्रों के लिए अलग – अलग सरकारी नौकरी की पोस्ट प्रदान की हैं चलिए इस बारे में डिटेल्स में जानते हैं की कौन सा एग्जाम पास करने पर कौन सी पोस्ट मिलती है

SSC CGL (Combined Graduate Level Exam)

ऊपर हैडलाइन पढ़कर ही आपको ये पता लग गया होगा की ये एग्जाम सिर्फ उन्ही लोगों के लिए होता है जिनकी Graduation पूरी हो चुकी होती है

SSC CGL एग्जाम 4 स्टेज में लिया जाता है

  • Tier – 1 ~ Online (Computer Based Examinations)
  • Tier – 2 ~ Online (Computer Based Examinations)
  • Tier – 3 ~ Offline (Paper and Pen Mode)
  • Tier – 4 ~ Skilll Test (Computer Proficiency Test)

उदहारण के तौर पर बता दूँ की Tier-1 , Tier-2 और Tier-3 सभी छात्रों के लिए important है लेकिन जो Tier-4 है वह उन लोगों के लिए है जिनकी पोस्ट में Computer Typing की ज्यादा जरूरत होती है।

SSC CGL Subject List

Tier-1 Tier-2Tier-3Tier-4
General Interlligence & ReasoningQuantitative AbilitiesDescriptive Type Paper In Hindi or EnglishUnder Ministery of Corporate Affairs and the Ministry of Mines Document Verification
General AwarenessEnglish Language and Comprehension
Quantitative AptitudeStatistics (for JSO)
English Language and ComprehensionGeneral Studies (Finance & Economies)

SSC CGL Post List – एसएससी सीजीएल पोस्ट सूची

  1. Assistant (MEA)
  2. Assistant (CVC)
  3. Assistant (AFHQ)
  4. Assistant Section Officer (CSS)
  5. Assistant Inforcement Officer (AEO)
  6. Assistant (Intelligence Bureau)
  7. Assistant (Ministry of Railway)
  8. Assistant (Ministries)
  9. Assistant Audit Officer
  10. Auditor (CGA)
  11. Auditor (C&AG)
  12. Auditor (CGDA)
  13. Accountant (JAO Under C&AG)
  14. Accountant (JAO Under CGA and Others)
  15. Central Excise Inspector (CBEC)
  16. Compiler (Registrar General of India)
  17. Divisional Accountant (CAG)
  18. Inspector Examiner (CBEC)
  19. Income Tax Inspector (CBDT)
  20. Inspector (Narcotics)
  21. Inspector (Dept of Post)
  22. Preventive Officer Inspector (CBEC)
  23. Sub Inspectors (CBI)
  24. Sub Inspector (Central Bureau of Narcotics
  25. Statistical Investigator
  26. Senior Secreteriat Assistant
  27. Tax Assistant (CBEC)
  28. Tax Assistant (CBDT)

SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Exam)

जो छात्र 12th पास करने के बाद सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं वह SSC CHSL एग्जाम देकर नौकरी हासिल कर सकते हैं CHSL एग्जाम तीन स्टेज में लिया जाता है आइये सभी के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

CHSL Exam StagesCHSL SubjectCHSL Post
Tier-1 – Computer Based ExaminationEnglish LangaugeSortal Assistant & Portal Assistant (SA & PA)
Tier-2 – Discriptive PaperGeneral IntelligenceData Entry Operator (DEO)
Tier-3 – Skill & Typing TestQuantitative AptitudeLower Division Clerk (LDC)
General AwarenessCourt Clerk (CC)

दोस्तों किसी भी प्रकार की Study करने से पहले उसके बारे में भरपूर मात्रा में जानकारी हासिल होनी चाहिए जैसे ssc ke fayde kya hai, ssc karke kya bante hain आदि। 

इसी तरह अगर आप ssc करने के बारे में सोंच रहे हैं तोह आपको ssc ki poori jankari होनी चाहिए। अगर आपको इसकी जरा भी जानकारी नहीं तोह परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्यूंकि इस article में आप starting से लेकर ssc exam के बारे में भी details से जान सकते हैं। 

SSC Ka Full Form Kya Hai ?

कुछ लोग study तोह करने लगते हैं लेकिन उन्हें उसकी Full Form तक मालूम नहीं होती जिसकी वजह से आगे जाकर उन्हें पछताना पड़ता है। दोस्तों हर वह चीज जो आपसे जुडी हो उसे अच्छे से याद कर लेना चाहिए क्यूंकि खुद से जुडी चीज की जरूरत कभी भी पड़ जाती है। 

बहुत से ऐसे Course हैं जिनको short form में नाम दिया गया है लेकिन अगर आप उनमे से कोई course करने वाले हैं तोह उसकी Full Form के बारे में जान लें जैसे की SSC ki Full Form hai – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग).

What Is SSC ?

SSC एक Board है इसकी स्थापना सन 1977 में हुई थी। ये Center Government के Ministries और Other Departments में Group A एवं B के लिए Employees को choose करता है। 

अगर आप केंद्र सरकार की नौकरी करना चाहते हो तोह ssc का exam दें क्यूंकि Government Job का सपना ssc करके ही पूरा हो सकता है। 

SSC Ki Poori Jankari 

दोस्तों SSC एक Selection Board है जो हर साल अलग – अलग प्रकार के Competetive Exams आयोजित करता है जैसे की –

  • JE 
  • CAPF 
  • Steno 
  • JHT 
  • CHSL 
  • CGL 

ऊपर दिए सभी Exams हर साल आयोजित किये जाते हैं जिनमे बहुत से Students Registration करते हैं उसके बाद exam देते हैं उसके बाद ssc students की worth(योग्यता) के हिसाब से ये तय करता है की कौन से Student को क्या नौकरी देनी है और किस जगह पर देनी है। 

चलिए ऊपर दिए गए सभी Exams के बारे में हम आपको एक – एक करके Details में बताते हैं। 

JE

JE यानी Junior Engineer, इसके एग्जाम में सफल होने के बाद छात्र India के अलग – अलग Departments में Junior Engineer की post पर काम करता है। 

CAPF

CAPF यानी Central Armed Police Force, अगर आप Police Officer की नौकरी करना चाहते हैं तोह CAPF के एग्जाम दें। 

STENO

जो लोग Stenography या Shorthand में अपना career बनाना चाहते हैं वह ये एग्जाम दें। 

JHT

JHT यानी Junior Hindi Translators, अगर आप Center Government में Hindi Translators के पोस्ट पर जॉब करना चाहते हो तोह ये एग्जाम दें लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आपकी Hindi और English दोनों बहुत अच्छी होनी चाहिए। 

CHSL

CHSL यानी Combined Higher Secondary Level, 12th पास करने के बाद कोई भी इसके एग्जाम दे सकता है अगर सफल हुए तोह Clerk, LDC जैसी पोस्ट पर नौकरी मिल जायेगी। 

CGL

CGL का फुल फॉर्म है Combined Graduate Level, अगर आपने कोई Graduation हासिल कर ली है तोह आप CGL का Exam दे सकते हैं इसमें सफल होने के बाद आपको आयकर विभाग या खाद्य विभाग जैसी जगहों पर नौकरी लग जायेगी। 

SSC Exam Me Kya Hota Hai Full Pattern 

जिस तरह आपने अपनी पिछली स्टडी के एग्जाम दिए थे उसी तरह एसएससी एग्जाम होते हैं इसमें भी English, Maths & Reasoning से सम्बंधित Questions पूछे जाते हैं। आपने जिस एग्जाम का फॉर्म डाला है उसका syllabus आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं – ssc.nic.in

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको SSC Kya hai जानकारी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आप चाहते हैं की और भी लोग इस जानकारी को पढ़ सके तोह प्लीज इसको शेयर जरूर करे और कमेंट में हमे बताये की आपको सबसे ज्यादा कौन सा कोर्स पसंद आया। 

hindimegyaan

4 thoughts on “SSC क्या है ? SSC Full Form In Hindi, SSC की पूरी जानकारी”

Leave a Comment