Mobile से Paytm Account कैसे बनाएँ पूरी जानकारी

हैलो दोस्तों हिन्दी मे ज्ञान पर आपका स्वागत है, आजकी इस पोस्ट मे हम बात करेंगे की Paytm Account कैसे बनाते हैं (How To Create Paytm Account In Hindi) क्या आप अपना पेटीएम खाता खोलना चाहते हैं अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्यूंकी आज के इस लेख मे हम सिर्फ इसी बारे मे बताएँगे। 

how to create Paytm account

Paytm को August 2015 मे Launch किया गया था। जबसे लोगों को इस बारे मे पता चला है तबसे करोड़ो लोग इसपर अकाउंट बनाकर इसको इस्तेमाल कर रहे हैं क्यूंकी Paytm के जरिये सभी काम घर बैठे किए जा सकते हैं जैसे Mobile Recharge, Movies / Flight / Train / Bus Ticket Booking, DTH Recharge, Electricity Bill Payment, Shopping इत्यादि। क्या आप भी घर बैठे ये सभी काम करना चाहते हैं तो चलिये इस पोस्ट को पढ़कर अपना Paytm Account Create कर लीजिये। 

Mobile से Paytm Account कैसे बनाएँ (How To Create Paytm Account)

दोस्तों Paytm Account बनाने का तरीका बहुत ही आसान है बस आप नीचे दिये गए Steps को ध्यान से Follow करते रहिए। 

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Paytm App Install करिए आप Direct प्ले स्टोर पर जाकर इन्स्टाल कर सकते हैं या फिर नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके install कर लें

Step 2. Paytm Install करने के बाद उसको Open करें और Langauge select करें। 

Step 3. अब जो page खुलेगा उसमे Create New Account पर क्लिक करें 

create new paytm account

Step 4. अब आपके सामने एक Form खुलेगा उसमे अपना Mobile Number, Password और Email Address डालें और Create New Account के बटन पर क्लिक करें (अगर आप चाहो तो Email Address न डालो क्यूंकी ये Optional होता है)

create paytm account

Step 5. अब आपके मोबाइल पर एक OTP मैसेज आएगा उसमे दिये गए code को दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें 

paytm account banane ka tareeka

Congratulations! Your Paytm Account Has Been Created

तो दोस्तों अब आपका Paytm Account बनाकर तेयार हो चुका है अब आप Paytm Wallet मे पैसे add करके उन्हे किसी भी काम मे ले सकते हो और अगर आप Fully Paytm का प्रयोग करना चाहते हो तो आपको Paytm KYC करवाना पड़ेगी जल्द ही हम आपको इस बारे मे भी बताएँगे की Paytm KYC कैसे करते हैं

आजकी इस पोस्ट मे आपने सीखा की Paytm Account Create कैसे करें (How To Create Paytm Account) उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।

Read Also >>

अगर आपको Paytm पर अकाउंट कैसे बनाए जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेर करें। 

hindimegyaan

Leave a Comment