Google Map पर अपना Address | Location कैसे डालें

हैलो दोस्तों हिन्दी मे ज्ञान की ज्ञानी दुनिया मे आपका स्वागत है आजके इस लेख मे हम बात करेंगे की Google Map पर अपना Address, Location कैसे डालते हैं। क्या आप भी अपने घर या दुकान के Address को Google Map पर डालना चाहते हो अगर हाँ तो आजकी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना Address, Location Google Map पर डाल सकते हो।

how to add address on google map

आजकल इंटरनेट का जमाना चल रहा है। मान लीजिये की आपकी कोई दुकान है और कोई आपसे मिलना चाहता है ऐसे मे आप उसको अपना Address बताएँगे तब भी वो एक दम सही जगह पर नहीं पहुँच पाएगा लेकिन अगर आपका Address गूगल मैप पर डला हुआ होगा तो आप उससे बोल सकते हैं वो Google Map मे आपका Address डालकर अपनी Location से आपकी Location तक बड़ी ही आसानी के साथ आप तक पहुँच जाएगा।

चलिये दोस्तों अब ज्यादा समय न लेते हुए सीधे उस टॉपिक की और चलते हैं जिसका आप सभी को बहुत देर से इंतज़ार है आइए जानते हैं की Google Map पर अपना Address, Location कैसे डालें?

Google Map पर House, Shop का Address कैसे डालें

सबसे पहली बात ध्यान रखें की आप जिस Location को Google Map पर save करना चाहते हो आपको वहीं बैठकर Address डालना होगा अन्यथा आपका सही Address Google Map पर नहीं पहुँच पाएगा।

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल का Internet Data और Location को On कर लीजिये

google par address loaction kaise daale

Step 2. अब आप अपने फोन मे Google Map एप्लिकेशन को ओपन करिए वैसे तो ये एप्प सभी के फोन मे होता है लेकिन अगर आपके फोन मे नहीं है तो आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके डाउन्लोड कर सकते हो

Step 3. अब आपको ऊपर के Left side मे 3 lines symbol दिखेंगे उनपर क्लिक करें जैसा की आप नीचे दिये गए इमेज मे देख सकते हैं

google map par address kaise daale

Step 4. अब आप थोड़ा नीचे आकार Add a Missing Bussiness पर क्लिक करें

google map par apna address kaise daale

Step 5. अब जो ऑप्शन आएगा उसमे आपको अपनी सभी Details डालनी है नीचे मैंने इस बारे मे विस्तार से बताया है

map me address kaise daale
map me address kaise daale
  1. सबसे पहले अपना नाम, अपने घर का नाम या अपनी दुकान का नाम डालें
  2. अब address डालें
  3. अब अपनी shop की Category चुने की उसपर क्या काम होता है (अगर घर है तो इसको ऐसे ही रहने दें)
  4. अब अपना Phone Number डालें
  5. अगर आपकी वैबसाइट है तो यहाँ पर वैबसाइट का नाम डालें
  6. अब ये चुने की आपकी शॉप किस दिन और कितने समय तक open रहती है
  7. अब सबसे ऊपर दिये गए arrow पर क्लिक करें

इतना सब करने के बाद Google Map par address kaise daale की process पूरी हो जाएगी।

तो दोस्तों आजकी इस पोस्ट मे आपने जाना की Google map par address kaise daale उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी प्लीज इसको शेयर जरूर करें।

hindimegyaan

3 thoughts on “Google Map पर अपना Address | Location कैसे डालें”

Leave a Comment