हैलो दोस्तों हिन्दी मे ज्ञान की ज्ञानी दुनिया मे आपका स्वागत है आजके इस लेख मे हम बात करेंगे की Google Map पर अपना Address, Location कैसे डालते हैं। क्या आप भी अपने घर या दुकान के Address को Google Map पर डालना चाहते हो अगर हाँ तो आजकी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना Address, Location Google Map पर डाल सकते हो।
आजकल इंटरनेट का जमाना चल रहा है। मान लीजिये की आपकी कोई दुकान है और कोई आपसे मिलना चाहता है ऐसे मे आप उसको अपना Address बताएँगे तब भी वो एक दम सही जगह पर नहीं पहुँच पाएगा लेकिन अगर आपका Address गूगल मैप पर डला हुआ होगा तो आप उससे बोल सकते हैं वो Google Map मे आपका Address डालकर अपनी Location से आपकी Location तक बड़ी ही आसानी के साथ आप तक पहुँच जाएगा।
चलिये दोस्तों अब ज्यादा समय न लेते हुए सीधे उस टॉपिक की और चलते हैं जिसका आप सभी को बहुत देर से इंतज़ार है आइए जानते हैं की Google Map पर अपना Address, Location कैसे डालें?
Google Map पर House, Shop का Address कैसे डालें
सबसे पहली बात ध्यान रखें की आप जिस Location को Google Map पर save करना चाहते हो आपको वहीं बैठकर Address डालना होगा अन्यथा आपका सही Address Google Map पर नहीं पहुँच पाएगा।
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल का Internet Data और Location को On कर लीजिये
Step 2. अब आप अपने फोन मे Google Map एप्लिकेशन को ओपन करिए वैसे तो ये एप्प सभी के फोन मे होता है लेकिन अगर आपके फोन मे नहीं है तो आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके डाउन्लोड कर सकते हो
Step 3. अब आपको ऊपर के Left side मे 3 lines symbol दिखेंगे उनपर क्लिक करें जैसा की आप नीचे दिये गए इमेज मे देख सकते हैं
Step 4. अब आप थोड़ा नीचे आकार Add a Missing Bussiness पर क्लिक करें
Step 5. अब जो ऑप्शन आएगा उसमे आपको अपनी सभी Details डालनी है नीचे मैंने इस बारे मे विस्तार से बताया है
- सबसे पहले अपना नाम, अपने घर का नाम या अपनी दुकान का नाम डालें
- अब address डालें
- अब अपनी shop की Category चुने की उसपर क्या काम होता है (अगर घर है तो इसको ऐसे ही रहने दें)
- अब अपना Phone Number डालें
- अगर आपकी वैबसाइट है तो यहाँ पर वैबसाइट का नाम डालें
- अब ये चुने की आपकी शॉप किस दिन और कितने समय तक open रहती है
- अब सबसे ऊपर दिये गए arrow पर क्लिक करें
इतना सब करने के बाद Google Map par address kaise daale की process पूरी हो जाएगी।
तो दोस्तों आजकी इस पोस्ट मे आपने जाना की Google map par address kaise daale उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी प्लीज इसको शेयर जरूर करें।
Wooooow! Thank You bhai…me soch hi raha tha Google me aapna address daal ne ke baare me. Thanks again!
Glad you liked it
Hello,
Very useful information
Also visit Werindia Hindi for the latest news updates in Hindi and stay updated about technology and scientific updation going on in the world.