हैलो Guys, आज के लेख मे आपको जानने को मिलेगा की Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye क्या आप कम्प्युटर मे व्हात्सप्प का प्रयोग करना चाहते हो तो आप एक दम सही पोस्ट पर हो क्यूंकी इस पोस्ट मे आपको Full Details के बताया जाएगा How To Use Whatsapp In Laptop.
सभी को मालूम है की Whatsapp दुनिया का सबसे Popular Messanger App है पूरी दुनिया मे सबसे Whatsapp का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है शायद ही ऐसा कोई Android Mobile होगा जिसमे Whatsapp Install न हो।
Whatsapp को 2009 मे Jan Koum और Brian Acton द्वारा जारी किया गया था जो पहले सिर्फ Iphone के लिए Available था लेकिन जैसे – जैसे व्हात्सप्प को लोकप्रियता मिलती गयी इसके नए Version आते गए और आज व्हात्सप्प को लगभग सभी फोन मे Use किया जा सकता है।
करोड़ो लोग Whatsapp Use करते हैं लेकिन सिर्फ मोबाइल मे जबकि कुछ लोग Whatsapp को Computer मे चलाना चाहते हैं लेकिन चला नहीं पाते हैं क्यूंकी Computer Me Whatsapp Chalane Ka Tareeka हर किसी को मालूम नहीं है लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्यूंकी इस Article कम्प्युटर मे Whatsapp कैसे चलाते हैं को पढ़ने के बाद आप Easily अपने Laptop या PC मे व्हात्सप्प इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो चलिये दोस्तों अब ज्यादा देर न करते हुए सीधे चलते हैं और जानते हैं की computer me whatsapp kaise chalaye?
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye – Use Whatsapp On PC
कम्प्युटर मे Whatsapp चलाना बहुत ही आसान है बस आप नीचे दिये गए Steps को फॉलो करते रहिए।
Step 1. सबसे पहले अपने कम्प्युटर के Browser मे जाइए और वहाँ पर Web.whatsapp.com वैबसाइट पर जाइए
Step 2. अब आप अपना मोबाइल के Whatsapp को खोलें और Right Side मे ⋮ पर क्लिक करें और Whatsapp Web मे जाएँ
Step 3. अब बापस अपने कम्प्युटर पर आए और जो वैबसाइट खोली थी उसमे दिये गए Bar Code को मोबाइल से Scan करें
Step 4. Scan करने के तुरंत बाद आपके कम्प्युटर पर whatsapp चलने लगेगा।
Note – याद रहे जब भी आप लैपटाप मे व्हात्सप्प इस्तेमाल करेंगे उस समय इस मोबाइल का Internet Data On होना चाहिए जिसका व्हात्सप्प आपने कम्प्युटर से कनैक्ट किया है।
उम्मीद है आपको Computer Par Whatsapp Kaise Chalaye जानकारी बहुत पसंद आई होगी ऐसी ही और भी जानकारी पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
अगर पोस्ट अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर करें और अगर आपको किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए तो नीचे कमेंट करके बताए हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे।
Bahut hi badhiya jankari aapne share kiya hain Thanks.