हैलो दोस्तों आजकी पोस्ट Bloggers के लिए बहुत खास है क्यूंकी आज हम आपको Question Hub क्या है और कैसे काम करता है पूरी जानकारी शेयर करेंगे। अगर आप Blogging करते हैं और आपका Blog है तो आपने Question Hub के बारे जरूर सुना होगा क्यूंकी अक्सर इसका ज़िक्र Blogs और Social Sites पर किया जाता है।
दोस्तों अगर आपको Google Question Hub के बारे मे जरा भी जानकारी नहीं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्यूंकी एक Blogger के लिए इसका जानना बहुत जरूरी है। आजके लेख मे हम इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे की Question Hub Kya Hai iske fayde aur nuksan ye kaise kaam karta hai Full Information In Hindi.
Table Of Contents
What Is Question Hub In Hindi | Kya Hai QH
दोस्तों Question Hub एक Tool है जिसको Google ने बनाया है लेकिन अभी ये Beta Version मे है जिस वजह से इसको सारे लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन हमे पूरी उम्मीद है की जल्द ही इसकी Testing Complete हो जाएगी और सभी लोग इसका लाभ उठा पाएंगे।
क्या आप जानते हैं की Google पर रोजाना करोड़ से भी ज्यादा बार सर्च किया जाता है जिनमे रोजाना 15% सर्च ऐसे होते हैं जिनके बारे मे गूगल पर कोई जानकारी नहीं होती इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हो की कितने लोगों को उनके सवालों के जवाब रोज़ नहीं मिल पाते होंगे इसलिए Google ने अपने Users के लिए Question Hub बनाया है अब कोई भी इंसान अपने सवाल को यहाँ पोस्ट करके उसका जवाब जल्द ही पा सकता है।
इससे Bloggers का बहुत फायदा है क्यूंकी उन्हे ये पता चलेगा की लोग किस जानकारी के बारे मे जानना चाहते हैं जिसको वो अपने ब्लॉग पर समझा सकते हैं इससे Traffic बहुत तेज़ी से बढ़ेगा। दुनिया मे लोग जितना जानना चाहते हैं उससे 0.10% जानकारी भी Google पर नहीं इसलिए अब Question Hub की मदद से हम ये जान सकते हैं की किस जगह के व्यक्ति को किस प्रकार की जानकारी चाहिए और उसको Full Details मे अपने ब्लॉग पर डाल सकते हैं। User को जो जानकारी चाहिए अगर वो आपके ब्लॉग पर पहले से ही मौजूद है तो अपनी पोस्ट का Link उत्तर मे दें इससे आपको High Quality Backlink भी मिलेगा।
तो दोस्तों है न मज़ेदार टूल आइए Question Hub के बारे मे और जानकारी पढ़ते हैं।
ये जरूर पढ़ें >>
Question Hub कैसे काम करता है पूरी जानकारी
कभी – कभी ऐसा होता है की हम Google पर कुछ सर्च करते हैं तो हमारे सामने एक Box आ जाता है जिसमे Whats Your Question लिखा होता है इसका मतलब ये है की आप अपने सवाल को Question Hub मे Submit करें वहाँ पर अपना सवाल लिखें और Submit पर क्लिक करें।
जैसा की नीचे मैंने वैसा इमेज दिया है जैसा Google Search मे कभी – कभी शो होता है इसमे अपना सवाल डालकर submit कर सकते हैं।
ऊपर दिया गया सर्च बॉक्स तभी शो होता है जब आप गूगल पर कुछ ऐसा सर्च करते हैं जिसका जवाब Google पर नहीं होता ऐसे मे Automatic ये सर्च बॉक्स सामने आ जाता है तब Users इसमे अपना सवाल सबमिट करते हैं जो Question Hub मे पोस्ट होता है और उसका Access सिर्फ Website Owners के पास होता है जो उसके सवाल का जवाब direct या पोस्ट लिखकर देते हैं।
तो दोस्तों अगर आपकी भी वैबसाइट या ब्लॉग है तो आपसे Request करता हूँ की Question Hub पर Account जरूर बनाए उसके बाद वहाँ पर आप किसी भी Category या Keyword को सर्च करके उससे Related सारे सवाल देख सकते हैं।
इस समय जितने भी Question Hub इस्तेमाल करने वाले Bloggers हैं उन सभी के blogs पर बहुत तेज़ी से traffic बढ़ रहा है क्यूंकी वो सभी अपने Blogs पर उसी बारे मे जानकारी डालते हैं जो Question Hub पर सर्च की जाती है।
चलिये दोस्तों अब हम आपको Question Hub इस्तेमाल करने के फायदे बताते हैं।
Read Also – Computer Virus kaise banaye
Question Hub से Bloggers & Other People को क्या फायदे हैं
Question Hub से सभी लोगों का फायदा है लेकिन Bloggers का बहुत फायदा है चलिये क्या – क्या फायदे हैं जानते हैं।
- सभी लोग यहाँ पर अपना सवाल सबमिट करके उसका जवाब ले सकते हैं
- Bloggers को यहाँ से Post लिखने का Topic आसानी से मिल जाता है
- Question Hub से पता चलता है की लोग किस बारे मे जानना चाहते हैं
- सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ से हम ये पता लगा सकते हैं पोस्ट लिखते वक़्त कौन से Important Keyword का इस्तेमाल करें जिससे पोस्ट अच्छी Rank पर आ जाये
- Question Hub से हमको भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है
तो दोस्तों Question Hub के बारे मे इतना सब जानने के बाद आपका इसपर अकाउंट बनाने का तो बहुत मन करता होगा चलिये जानते हैं की Question Hub Account कैसे बनाएँ।
Question Hub पर Account कैसे बनाएँ | How To Create Account On QH
दोस्तों एक बात याद रहे Question hub पर सिर्फ वही लोग अपना अकाउंट बना सकते हैं जिनकी वैबसाइट या ब्लॉग है।
ऊपर मे आपको पहले ही बता चुका हूँ की अभी ये Beta Program मे है इसलिए इसपर सभी लोग अपना अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं फिर भी आप एक बार Try कर सकते हैं (इस समय Question Hub सिर्फ हिन्दी भाषा मे है)।
Question Hub Account बनाने के लिए नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके Form भरें और Submit कर दें उसके बाद Google खुद आपको आपके ईमेल पर उसका Access भेज देगा।
अगर किसी कारण आपका Question Hub अकाउंट Whitelisted कर दिया गया है तो आप सीधे Questionhub.Google.com पर जाकर अपनी ईमेल id से लॉगिन कर सकते हैं।
तो दोस्तों आजकी पोस्ट मे आपने Google Question hub क्या है, इसके फायदे और नुकसान और Bloggers को इससे क्या फायदा है के बारे मे जाना उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी अगर इससे Related और कोई सवाल का उत्तर चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स मे हमे बताए हम आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तेयार रहते हैं।
Read This Article >>
- WordPress me Table of Contents kaise lagaye
- BOB Bank Acccount balance kaise check kare
- Blog Se Powered By Blogger kaise hataye
thank you bht achi information