Hello Guys, आजके लेख मे हम आपको Yoast SEO Signal Green करने के बारे मे बताएँगे। अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है तो आप Yoast SEO Plugin का इस्तेमाल जरूर करते होंगे क्यूंकी इसके जरिये हम अपनी Post को #1 Rank पर ला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Yoast के सभी Signals को Green करना होगा। आजके लेख मे हम इस बारे मे पूरी जानकारी देंगे इसलिए आपसे गुजारिश है की इस लेख को आखिर तक पढ़ें।
Yoast SEO के सभी Signal को Green करने के बाद आपका पोस्ट बहुत जल्दी अच्छी Rank पर आ जाएगा। दोस्तों नीचे मैंने Seo से Related कुछ Important पोस्ट के लिए लिंक दिये हुए हैं उन्हे जरूर पढ़ें उसके बाद आप SEO के बारे मे बहुत कुछ सीख जाओगे। facebook.com
- 15 Tools For SEO In Hindi
- On Page SEO Techniques
- Black Hat Seo vs White Hat SEO Kya Hai
- SEO Friendly Post Kaise Likhe
Table Of Contents
Yoast SEO Plugin क्या है?
Yoast SEO एक Plugin है जो सिर्फ WordPress Blog वाले Users के लिए बनाया गया है इसके जरिये Article SEO Analyse किया जा सकता है। अगर आपकी पोस्ट मे कोई भी गड़बड़ होगी तो Yoast आपको Signal देगा जिसके जरिये आप देख सकते हैं की कहाँ पर क्या गलत है उसके बाद आप उसमे परिवर्तन कर सकते हैं।
Yoast को लोग दो तरह से इस्तेमाल करते हैं कुछ लोग Free Version और कुछ लोग Paid Version वैसे बात की जाये तो Free मे भी आप Paid जैसा काम कर सकते हैं लेकिन अगर आप Paid लेंगे तो आपकी सारी समस्याएँ Yoast खुद संभाल देगा।
पोस्ट लिखने के बाद उसमे बहुत सी ऐसी कमी रह जाती हैं जो Google को पसंद नहीं होती उसी वजह से हमारा पोस्ट सर्च मे बहुत ही Last Position पर दिखता है। अब आप सोंचिए अगर आप उन सभी कमियों को दूर करके पोस्ट लिखेंगे तो आपका हर एक पोस्ट अच्छी Position पर आएगा इससे आप कम पोस्ट पर भी ज्यादा Traffic ला सकते हैं।
Yoast SEO Signal Green कैसे करें?
आप मे से बहुत से लोग ये भी नहीं समझ पाये होंगे की Yoast Signal क्या होता है आइए पहले ये ही जान लेते हैं।
What Is Yoast SEO Signal
दोस्तों जब हम पोस्ट लिखते हैं तब Post Box के Just नीचे एक Box show होता है जो हमे हमारी पोस्ट के On-Page-SEO की पूरी Details दिखाता है जैसा की आप नीचे दिये गए Image मे देख सकते हैं।
जैसा की आपने ऊपर दिये गए image मे सभी green signal देख लिए हैं। पोस्ट लिखते समय बहुत से Signal अलग – अलग दिखते हैं जैसे अगर आपका signal red हुआ तो समझ लीजिये की आप पोस्ट मे कुछ कमी कर रहे हैं। आइए जानते हैं की Yoast All Singals को Green कैसे करें।
All Yoast SEO Signal Green Kaise Kare
नीचे हम आपको कुछ ऐसे Points के बारे मे बताएँगे जिनको Follow करके आप आसानी से अपनी पोस्ट के सभी Yoast Signal को Green कर सकते हैं आइए शुरू करते हैं।
Add Focus Keyword
किसी भी पोस्ट को Rank करने के लिए सबसे ज्यादा महत्व Focus Keyword को जाता है क्यूंकी इसी के जरिये पूरी पोस्ट Analyse होती है और हमे दिखता है की पोस्ट मे और क्या – क्या change करने हैं।
दोस्तों Focus Keyword मे आप वो डालें जिस Keyword को आप अपनी पोस्ट मे Target कर रहे हैं और पोस्ट मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है।
Focus Keyword डालने के तुरंत बाद आपके सामने कुछ Red Singals और कुछ Green Signals आएंगे। अब आप Red Singals को Green करने के लिए नीचे दी गयी Tips को follow करिए।
- Post Title – आपकी पोस्ट का जो Title है उसमे Focus Keyword भी जरूर डालें और हो सके तो उसका प्रयोग सबसे शुरू मे करें
- URL – URL को Maximum 5 Words का रखें और उसमे भी Focus Keyword ही डालें
- Meta Description – जब हमारा पोस्ट Search Engine मे दिखता है तब उसके नीचे जो Desciption लिखा होता है की post किस बारे मे है उसको Meta Description कहते हैं। मे आपसे गुजारिश करता हूँ Meta Description मे भी Focus Keyword जरूर डालें
- Image – पोस्ट मे कम से 1 इमेज का प्रयोग जरूर करें, इमेज को अपलोड करने से पहले उसको rename करके focus keyword डाल लें
- Content – पहले Paragraph मे Focus Keyword डालें, 500+ words की पोस्ट लिखें इससे कम न हो चाहे इससे ज्यादा लिख सकते हैं, सभी Paragraph को छोटे – छोटे लिखें इससे Users को पढ़ने मे आसानी होगी, जितनी भी Subheading हों उनमे Focus Keyword डालें
- Link – आप जिस topic पर पोस्ट लिख रहे हो उससे related आपके ब्लॉग पर और भी जो पोस्ट हैं उनके लिंक पोस्ट मे डालें और हो सके तो दूसरे blog post के लिंक भी डालें
- Keyword Density – दोस्तों ऊपर बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करने के बाद आप Keyword Density चेक करें की आपके Focus Keyword को पोस्ट मे कितनी बार इस्तेमाल किया गया है। याद रहे ज्यादा बार भी Use नहीं करना है इससे Search Engine बार – बार एक ही Word को इस्तेमाल करने की वजह से पोस्ट को नीचे कर देता है। मेरे हिसाब से Keyword Density 0.6 रखें
ऊपर दी गयी सभी Tips को फॉलो करने के बाद आपके On-Page-Seo Setup हो जाएगा। अब आपका पोस्ट Guaranted Rank कर जाएगा। दोस्तों पोस्ट मे एक Readability का भी ऑप्शन होता है उसका मतलब ये होता है की पोस्ट पढ़ने मे कैसी है मेरी राय मे आप इसपर ध्यान न दें।
ये जरूर पढ़ें >>
- Internet Se Paise Kamane Ke 20+ Tareeke
- Facebook se 100$ Monthly Kaise Kamaye
- Android Apps Banakar Usse Online Paise Kaise Kamaye
- Mobile Number Kis Naam Se Hai Kaise Pata Kare
- Bijli Ka Bill Kaise Check Kare
Conclusion
आजके लेख मे आपने जाना की Yoast SEO Signal Green कैसे करें। उम्मीद है आपको ये जानकारी बहुत पसंद आई होगी प्लीज इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और नीचे कमेंट मे हमे अपनी राय दें
अगर आप इस पोस्ट से संबन्धित कोई भी जानकारी जानना चाहते हो तो नीचे कमेंट करे हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे।
दोस्तों हम अपने इस ब्लॉग पर रोजाना नयी से नयी जानकारी पब्लिश करते रहते हैं अपने मोबाइल पर Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग की Notifications को Allow कर लें।
Nice Post…Keep it Up.