गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएँ

जब हम अपने मोबाइल मे कोई भी Mp3 Song सुनते हैं तब हमारे मोबाइल की स्क्रीन पर उस गाने का एक कवर फोटो आता है जो वैबसाइट के ओनर द्वारा लगाया गया होता है लेकिन अगर आप चाहते हैं की उस फोटो की जगह आपका फोटो आए तो आजका लेख आपके लिए बहुत helpful है क्यूंकी आज हम आपको बताएँगे की Mp3 Song Par Apna Photo Kaise Lagaye, गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएँ जी हाँ ये पॉसिबल है ऐसा करने के बाद अगर आप उस गाने को अपने दोस्तों के फोन मे शेयर करेंगे तो उनके फोन मे भी आपका ही फोटो दिखेगा।

mp3 song par photo lagane ka tareeka

किसी भी Music पर फोटो लगाने के लिए आप Computer या मोबाइल किसी भी चीज का प्रयोग कर सकते हैं ये यहाँ मे आपको दोनों तरीकों के बारे मे बताऊंगा ताकि अगर आपके पास लैपटाप न हो तो आप आसानी से मोबाइल के जरिये Music पर फोटो लगा सकें।

Computer से Mp3 Song पर अपना फोटो कैसे लगाएँ

Computer से गाने पर अपना फोटो लगाने के लिए आपको एक अपने कम्प्युटर मे एक Software Download & Install करना होगा जिसका नाम Mp3 Tag है। Google पर सर्च करके आप आसानी से इस software को डाउन्लोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके Download कर लें

Download Mp3 Tag

जब Mp3 Tag Software Download हो जाये तब उसको Install करें उसके बाद गाने पर अपना फोटो लगाने के लिए नीचे दी गयी steps को फॉलो करें

Step 1. सबसे पहले Mp3 Tag Software को Open करें और जिस गाने पर अपना फोटो लगाना चाहते हैं उसको Drag करके Mp3 Tag मे Add कर लें

Step 2. अब गाने पर Right Click करके Extended Tags पर क्लिक करें

mp3 song ka photo kaise badle

Step 3. अब आपके सामने उस गाने का पूरा interface आ जाएगा जैसा की आप नीचे दिये गए इमेज मे देख सकते हैं ( इमेज के नीचे बताया गया है की किस तरह गाने पर अपना फोटो लगाना है )

mp3 gaane par apna photo kaise lagaye
  1. सबसे पहले आप cross के निशान पर क्लिक करके पुराने इमेज को हटाएँ
  2. अब आप स्टार के निशान पर क्लिक करके अपना फोटो चुने
  3. अब Ok पर क्लिक कर दें

तो दोस्तों ऊपर बताए गए छोटे से तरीके से आप बड़ी ही आसानी के साथ गाने पर अपना फोटो लगा पाएंगे आइए अब जानते हैं की मोबाइल से गाने पर अपना फोटो कैसे लगाएँ?

Mobile से Mp3 Song पर अपना फोटो कैसे लगाएँ

अगर आप अपने Android Mobile से गाने पर अपना फोटो लगाना चाहते हो तो आपको अपने फोन मे Star Music Tag Editor नाम का application download & install करना होगा। आप इस app को play store या नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउन्लोड कर सकते हैं

Download Star Music Tag Editor

App डाउन्लोड करने के बाद उसको install करें फिर गाने पर अपना फोटो लगाने के लिए नीचे दी गयी steps को फॉलो करें

Step 1. सबसे पहले आप App को Open करें

Step 2. जैसे ही आप app open करेंगे आपके सामने आपके फोन के सभी गाने आ जाएँगे। अब आप जिस गाने पर भी अपना फोटो लगाना चाहते हैं उसपर क्लिक करें

Step 3. गाने पर चुनने के बाद आपके सामने जो पूरा interface आ जाएगा वहाँ पर आप Choose Image पर क्लिक करके अपना फोटो चुने और अगर गाने की और Details भी change करना चाहते हैं तो वो भी बदलें अन्यथा Save पर क्लिक कर दें

mp3 song par apna photo kaise lagate hain

तो दोस्तों इस तरह आप मोबाइल और लैपटाप दोनों से गाने पर अपना फोटो लगा सकते हैं उम्मीद है आपको इस लेख को समझने मे आसानी होगी फिर भी अगर कोई परेशानी आए तो नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए मे आपकी हेल्प जरूर करूंगा।

Read Also >>

दोस्तों हम आपसे गुजारिश करते हैं की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और नीचे कमेंट मे बताए की आपको ये पोस्ट कैसा लगा।

hindimegyaan

Leave a Comment