Lyrical Video कैसे बनायें – क्या आप अपने या अपने दोस्तों के फोटो के साथ Lyrical Video Create करना चाहते हो तोह आप एक दम सही पेज पर हो यहाँ हम आपको बताएँगे की Photos से Video कैसे बनायें मतलब Stylish Slideshow कैसे बनायें।
नीचे दिए गए आपके सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मौजूद हैं –
- Lyrical Video Kaise Banaye
- Lyrical Video Maker App Download
- Photo Se Video Kaise Banaye
- Lyrical Video Banane Wala Apps
- Status Video Kaise Banaye
- How To Make Lyrics Video In Hindi
- Lyrical Photo Status Kaise Banaye
आदि।
इस समय इंटरनेट की दुनिया मे lyrical विडियो का बहुत ही ज्यादा trend चल रहा है lyrical status विडियो हर किसी को बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है मुझे भी Lyrical वीडियो बहुत ज्यादा पसंद है। lyrical विडियो मे सबसे अच्छा तो ये लगता है की एक तो इतने हमारे चुने फोटो दिखते हैं साथ ही गाने के लफ्जों के बिलकुल साथ – साथ जो lyrics आती हैं वो तो बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है|
Youtube पर आजकल जो भी नया Video Song आता है उसके कुछ दिन बाद उस गाने के Lyrics भी रिलीज़ किये जाते हैं क्यूंकि ये आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। आजकल ज्यादातर लोग Lyrics वाले गाने पसंद कर रहे हैं।
आइये अब बिना देरी किये Lyrical Video बनाने का तरीका जानते हैं
Table Of Contents
Lyrical Video कैसे बनाए
1. सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके lyrical.ly app Download करें और इनस्टॉल कर लें
2. अब इस app को open कर लें और अपनी भाषा चुने फिर नीचे दिए गए अपने पसंदीदा गाने पर लिखे Use Now पर क्लिक करें
3. अब आप अपने फोटो Select कर लीजिये और ok पर क्लिक कर दें|
4. फोटो चुनने के बाद जैसे ही आप Done पर क्लिक करेंगे आपके पास 2 ऑप्शन आएंगे अगर आप वीडियो पर Lyrical.ly का Watermark लगाना चाहते हो तोह Cancel कर दें और अगर नहीं चाहते तोह Ads देख लें
5. अब आपका lyrical विडियो बनना स्टार्ट हो जाएगा
6. 100% होने के बाद आपका बनाया हुआ विडियो automatically ही gallery मे सेव हो जायगा और यहाँ भी दिखेगा अब आप चाहे तो इसे Social media पर भी share कर सकते हो|
तोह दोस्तों उम्मीद है अब आप जान गए होंगे की Lyrical Video कैसे बनाते हैं अगर कोई दिक्कत आये तोह नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें।
निष्कर्ष :
Finally अब मुझे पूरी उम्मीद है की आपका स्टेटस विडियो बन चुका है और अगर आपने ये अप्प install कर लिया है तो आपको तो पता ही चल गया होगा की ये अप्प कितने कमाल का अप्प है इस अप्प मे अलग – अलग गाने की अलग – अलग template है मतलब की इस अप्प मे बहुत ही ज्यादा डिज़ाइन की विडियो बना सकते हो नीचे इसी प्रकार की अन्य जानकारियां दी गयी हैं जरूर पढ़ें >
- Mp3 गाने Download कैसे करे
- Bhojpuri Songs Download Karne Ki Best Site
- English को हिन्दी मे Translate करने के Best app
- घर बैठे बिजली बिल चेक कैसे करें
मुझे पूरी उम्मीद है की ये आर्टिक्ल आपको बेहद पसंद आया होगा क्योंकि इस article मे वो चीज करने के बारे मे बताई है जो आज कल के लड़के बहुत ही ज्यादा पसंद करते है| और अगर ये आर्टिक्ल आपको सच मे अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी अपने लिए Stylish विडियो बना सके|