Gmail Password Change कैसे करें

हेलो दोस्तों हिंदी में ज्ञान पर आपका बहुत – बहुत स्वागत है आजकी पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Gmail का Password Change कैसे करें

gmail password kaise change kare

कई बार ऐसा कारण निकल आता है की हमे अपना Gmail Account Password बदलने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसे में हमे Gmail ID का Password कैसे बदलें के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप भी अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते हो तोह आजका ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल है क्यूंकि यहाँ आपको Gmail ID का Password बदलने का तरीका बताया जाएगा।

Gmail एक ऐसा Email ID है जो दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसको 2004 में लांच किया गया था शुरुआत में तोह इसको सिर्फ गूगल के अधिकारी ही Use करते थे लेकिन कुछ दिन बाद ये सबके लिए Available कर दिया गया देखा जाए तोह इस समय Gmail दुनिया का No. 1 ईमेल ID प्लेटफार्म है. जीमेल को टक्कर देने के लिए बहुत से ईमेल प्लेटफार्म जैसे Outlook Mail, Yahoo Mail निकाले गए लेकिन कोई इसको टक्कर नहीं दे पाया।

हमे समय के अनुसार अपना Gmail Password Change करते रहना चाहिए क्यूंकि आजकल बहुत से ऐसे हैकर्स हैं जो जीमेल अकाउंट हैक करके हमारा सारा डाटा चुरा लेते हैं जिससे हमारा सारा पर्सनल डाटा उनके पास चला जाता है. जीमेल का प्रयोग हम तब करते हैं जब हमे Playstore पर लॉगिन करना होता है या फिर किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट खोलना होता है. अगर आप अपनी ईमेल ID से किसी दूसरे के फ़ोन में लॉगिन करें तोह काम समाप्त करने के बाद तुरंत लॉगआउट कर दें अन्यथा आपका अकाउंट हैक होने का खतरा बना रहेगा।

आइये जानते हैं की Gmail Account ka Password kaise badle

Gmail ID Ka Password Kaise Change Kare

नीचे हम आपको Gmail का Password बदलने का सबसे आसान तरीका बताएँगे जिसके जरिये आप अपने मोबाइल से अपना Gmail Password बदल सकते हो बस आप नीचे दिए गए Steps को Step By Step फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपके फ़ोन में जो Gmail का App है उसको Open करें

2. अब आप Gmail App में जो ऊपर Left Side में 3 लाइन हैं उसपर क्लिक करे और Settings में जाएँ

gmail account ka password kaise change kare

3. अब अगर आप अपने फ़ोन में एक से ज्यादा ईमेल का प्रयोग करते हो तोह इस Email ID पर क्लिक करें जिसका पासवर्ड आप बदलना चाहते हो

gmail id ka password kaise change kare

4. अब आप Manage Your Google Account पर क्लिक करें

gmail id ka password badalne ka tareeka

5. अब Security के ऑप्शन पर क्लिक करके Password पर क्लिक करे

google account ka password kaise change kare

6. अब आप अपना पुराना वाला पासवर्ड डालें और Next पर क्लिक कर दें

gmail account ka password kaise badle

7. अब आप New Password डाले और उसको Confirm करके Next पर क्लिक कर दें

gmail password kaise change kare

8. इतना सब करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन Password Changed Successfully लिखा हुआ आएगा मतलब की आपका पासवर्ड बदल चूका है.

gmail password kaise change kare

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों आज लेख में आपने Gmail Account Password Change Kaise kare के बारे में जाना उम्मीद है ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी।

अगर आपको Gmail Password Change करने में कोई भी परेशानी हो तोह नीचे कमेंट करके जरूर बताये हम आपकी हेल्प करने के लिए 24 Hours उपलब्ध हैं.

hindimegyaan

Leave a Comment