Jio Balance Enquiry कैसे करें? नमस्कार दोस्तों क्या आपको पता है की Jio Sim का Data Balance Check कैसे करते हैं अगर नहीं पता तोह इस पोस्ट को पूरा पढ़ें यहाँ हम आपको Jio Balance Check करने का तरीका बताएँगे।
Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है इसको 2016 में लांच किया गया था उस समय सभी स्मार्टफोन यूजर को Jio Welcome Offer दिया गया था जिसमे उन्हें इस सिम को 3 Months के लिए फ्री इस्तेमाल करने का मौका मिला था लेकिन उसके बाद इसके नए – नए रिचार्ज प्लान निकाले गए जो और टेलीकॉम कंपनियों से बहुत काम पैसों के थे. Jio ने जब अपना कदम भारत में रखा था तब सभी दूसरी कंपनियों के यूजर कम होने लग गए थे. जबसे Jio की शुरुआत हुई है तबसे इंटरनेट का उपयोग बहुत ज्यादा गया है क्यूंकि अब किसी को भी ज्यादा महंगे प्लान नहीं लेने पड़ते हैं अब सस्ते में काम हो जाता है.
Table Of Contents
Jio Balance Check कैसे करें – How To Check Jio Data Balance In Hindi
दोस्तों Jio Balance Enquiry करने के 2 तरीके हैं आइये जानते हैं.
My Jio App से Jio का Data Balance कैसे चेक करते हैं
अगर आपके फ़ोन में My Jio app इनस्टॉल है तोह आगे की Steps फॉलो करिये और अगर इनस्टॉल नहीं है तोह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड & इनस्टॉल कर लें
1. पहले आप Jio App को ओपन करें और वहां अपना Jio नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करें
2. अब आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा जो खुद व खुद अप्लाई हो जाएगा उसके बाद आप My Jio अप्प में Fully Entered हो जाओगे और आपके सामने आपका पूरे डाटा प्लान की जानकारी आ जायेगी जैसे की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हो.
Jio Data Balance Check करने का नंबर
जिओ ने अब डाटा बैलेंस चेक करने के लिए एक नंबर उपलब्ध करवा दिया है जिसके जरिये बहुत ही आसानी से Jio Balance Enquiry कर सकते हैं आइये विस्तार से जानते हैं.
Jio Balance Enquiry Number – 1299
अपने फ़ोन के Call Log में जाएँ और 1299 डायल करके उसपर कॉल करें आपका कॉल Automatically कट जाएगा उसके बाद आपके Jio नंबर पर एक मैसेज आएगा उसके आपके Data Pack की पूरी जानकारी दी गयी होगी जैसे Plan Expiry Date, Daily Data Use, Balance, Call Minutes इत्यादि। Example के लिए आप नीचे दिया गया इमेज देख सकते हैं.
आज हमने आपको Jio Balance Enquiry करने के 2 तरीके बताये उम्मीद है आपको पसंद आये होंगे। अगर बैलेंस चेक करने में कोई भी परेशानी हो तोह कमेंट करके हमे बताये हमे आपकी हेल्प करने में ख़ुशी होगी।
ये जरूर पढ़ें >> Jio 4G Sim Deactivate Kaise Kare
दोस्तों हम आपको हमेशा ऐसी जानकारी देते रहते हैं Please इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें।
I hope everyone will benefit for this information
nice article bro, can you please tell me which theme you’re currently using?
Generate press
Jio ki Best Offer ka pata kaise Lagaaye?