Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye? नमस्कार दोस्तों हिंदी में ज्ञान पर आपका स्वागत है. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तोह आप व्हाट्सप्प का प्रयोग जरूर करते होंगे और उसमे आपकी बहुत ही ऐसे पर्सनल चीजें होंगी जिन्हे आप किसी को नहीं दिखाना चाहते होंगे तोह ऐसे में आपको अपने व्हाट्सप्प पर लॉक लगा लेना चाहिए वैसे तोह आप बहुत तरह के लॉक का प्रयोग कर सकते हो आज हम आपको Whatsapp Me Fingerprint Lock Kaise Lagate Hain की पूरी जानकारी देंगे।
काफी महीनों की टेस्टिंग करने के बाद अब व्हाट्सप्प पर फिंगरप्रिंट लगाने का फीचर सभी स्मार्टफोन यूजर के लिए allow कर दिया गया है. वैसे तोह आप पहले भी अपने व्हाट्सप्प अकाउंट पर फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी लगा सकते थे लेकिन उसके लिए आपको किसी Third Party एप्लीकेशन का प्रयोग करना पड़ता लेकिन अब ये फीचर खुद व्हाट्सप्प पर अपलोड है जिससे की आप आसानी से Whatsapp पर Fingerprint Lock लगाए प्रोसेस को पूरा कर सकते हो.
दोस्तों आजके लेख में हम आपको Whatsapp Par Fingerprint Lock Lagane Ka Tareeka बताएँगे जिसको पढ़कर आप बहुत ही आसानी से अपने Whatsapp Account को Secure कर सकते हो।
Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye
एक बात याद रखें की आपके पास एक ऐसा स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमे Fingerprint Lock मौजूद हो क्यूंकि ये फीचर सिर्फ फिंगरप्रिंट वाले यूजर के लिए हैं और हाँ एक बार और की ये फीचर Jio Phone में भी सपोर्ट नहीं करता है.
अगर आप बहुत समय से अपने फ़ोन में Whatsapp इस्तेमाल कर रहे हो तोह एक बार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसको अपडेट कर लें क्यूंकि Fingerprint लगाने का फीचर सिर्फ Whatsapp Latest Version में ही Available है.
नोट – याद रहे की अगर आप अपने फ़ोन के स्क्रीन लॉक पर फिंगरप्रिंट नहीं लगाया है तोह पहले वह लगा लें क्यूंकि व्हाट्सप्प पर फिंगरप्रिंट भी तभी लगेगा जब आप अपने फ़ोन की स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट लगाएंगे।
चलिए अब Whatsapp Par Fingerprint Lock Lagaye के बारे में विस्तार से जानते हैं
1. अगर आपका व्हाट्सप्प अपडेट हो गया है तोह सबसे पहले उसको ओपन कर लें और ऊपर राइट साइड में जो 3 डॉट्स हैं उनपर क्लिक करके Settings में जाएँ
2. अब आप पहले Account फिर Privacy और उसके बाद Fingerprint Lock पर क्लिक करें
3. उसके बाद आप Unlock With Fingerprint को Enable करें और अपना फिंगर लगाकर खुद को verify करें
4. अब Automatically Lock में अपने किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करे सभी विकल्पों की जानकारी नीचे दी गयी है
- Immediately – इसपर क्लिक करने से आप जब भी अपना whatsapp close करोगे तोह आपके व्हाट्सप्प पर तुरंत लॉक लग जाएगा
- After 1 Minute – इस विकल्प से आप जब अपना व्हाट्सप्प close करेंगे उसके 1 मिनट बाद आपके व्हाट्सप्प अकाउंट पर लॉक लग जाएगा
- After 30 Minutes – इसमें व्हाट्सप्प close करने के 30 मिनट बाद लॉक होगा
तोह दोस्तों ऊपर दिए गए Steps के जरिये आप बड़ी ही आसानी से समझ गए होंगे की Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye अगर आप व्हाट्सप्प से फिंगरप्रिंट लॉक हटाना चाहते हो तोह आप ऊपर दी गयी steps को अपनाईये सिर्फ आखिर में Unlock With Fingerprint वाले ऑप्शन को Disable कर दें.
एक छोटा सा निवेदन है की अगर आपको ये पोस्ट Useful लगे तोह इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इसी तरह अपना प्यार देते रहिये हम हर रोज आपके लिए नयी से नयी जानकारी लाते रहेंगे।