अपना मोबाइल नंबर चेक कैसे करें Idea, Vodafone, Reliance Jio, BSNL

अपना मोबाइल नंबर चेक करे – हैलो दोस्तों हिंदी में ज्ञान पर आपका स्वागत है आजके लेख में हम आपको बताएँगे की अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें या आपका नंबर क्या है कैसे जानें। अगर आपको आपका मोबाइल नंबर मालूम नहीं है तोह आजके लेख को पूरा पढ़ें यहाँ हम Idea, Vodafone, Reliance Jio, BSNL, Airtel इत्यादि सभी सिम कार्ड के नंबर पता कैसे करें के बारे में बताऊंगा।

Apna mobile number kaise nikaale

कभी – कभी ऐसा होता है की कोई हमारा मोबाइल नंबर मांगने लगता है ऐसे में हमारे दिमाग में एक ही बात आती है की मेरा मोबाइल नंबर क्या है जिन लोगों को नंबर पता होता है वह तोह आसानी से बता देते लेकिन जिनको नहीं पता होता वह अपना मोबाइल नंबर पता करने का तरीका ढूंढते रह जाते हैं। आज हम आपकी How Can I Find My Mobile Number In Hindi प्रॉब्लम का हल लेकर आये हैं।

चलिए दोस्तों अब ज्यादा समय न लगाते हुए सीधे उस जानकारी की और चलते हैं जो आप सभी के लिए बहुत Useful है आइये जानते हैं Vodafone, Idea, Jio, BSNL, Airtel सिम का नंबर कैसे देखें

खुद का मोबाइल नंबर चेक करें अपने फोन से

वैसे तोह सभी सिम कार्ड का नंबर *1# डायल करके निकल आता है लेकिन कभी – कभी ऐसे प्रॉब्लम होती है इसलिए हम आपको सभी सिम के नंबर पता करने के अलग – अलग USSD Codes बताएँगे।

हो सकता है कोई USSD Code काम नहीं करे क्यूंकि हर टेलीकॉम कंपनी समय – समय पर अपडेट करती रहती है। अगर आपके साथ ऐसा हो तोह दूसरा कोड try करें या फिर नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे संपर्क करें।

जिओ सिम का नंबर कैसे चेक करें (How To Check Your Jio Number)

Jio सिम का नंबर पता करने के 2 तरीके हैं आइये जानते हैं –

  1. 1299 पर कॉल आपका कॉल खुद कट जाएगा फिर आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर लिखा हुआ होगा
  2. अपने फ़ोन में My Jio App इनस्टॉल करें और रजिस्टर करें उसके बाद आप जब भी एप्प ओपन करेंगे तोह आपको आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा

ये भी पढ़ें > Jio सिम का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

वोडाफोन सिम का नंबर कैसे चेक करें (How To Check Your Vodafone Number)

अगर आप वोडाफोन यूजर हो तोह नीचे दिए गए किसी भी कोड को डायल करके आप जान सकते हो की आपका मोबाइल नंबर क्या है।

  • *1#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#

BSNL सिम का नंबर कैसे चेक करें (How To Check Your BSNL Number)

BSNL सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है। अगर आपके पास ये सिम है तोह आप नीचे दिया गया कोड डायल करें आपका नंबर निकल आएगा।

  • *1#
  • *222#

Idea सिम का नंबर कैसे चेक करें (How To Check Your Idea Number)

Idea कंपनी हमेशा अपने यूजर को अच्छे प्लान प्रोवाइड करती है पर जबसे जिओ लांच हुआ है इसकी value कम हो गयी है। अगर आपके पास Idea का सिम है तोह आप नीचे दिए गए किसी एक कोड को डायल करके अपना नंबर जान सकते हो।

  • *1#
  • *131*1#

एयरटेल सिम का नंबर कैसे चेक करें (How To Check Your Airtel Number)

एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए बहुत से USSD Codes उपलब्ध करवाए गए हैं नीचे मैंने उसकी पूरी लिस्ट शेयर की है –

  • *1#
  • *140*1600#
  • *282#
  • *141*123#
  • *121*93#
  • *140*175#

दोस्तों पहले इंडिया में बहुत सी टेलीकॉम कंपनियां थीं लेकिन जबसे Jio लांच हुई है तबसे सबको बहुत बड़ा घाटा हुआ और बहुत सी कंपनियां बंद हो गयी अब भारत में सिर्फ 5 ही टेलीकॉम कंपनी रह गयी हैं जिनको ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें >

आज आपने सीखा की अपनी सिम का नंबर चेक कैसे करें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए बहुत Useful रहेगी ऐसी और भी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के ऊपर जो घंटा है उसपर क्लिक करके Notifications को allow कर दीजिये ताकि सभी लेटेस्ट जानकारियां आप लोगों तक पहुँचती रहें।

अगर इस लेख में कोई भी गलती दिखे तोह नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम जल्द ही उसमे सुधार करेंगे।

दोस्तों ये जानकारी सभी लोगों के लिए Useful है इसलिए आपसे निवेदन है की इसको सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी लोग इसको पढ़ सकें।

hindimegyaan

Leave a Comment