Twitter क्या है जानें Twitter पर अकाउंट कैसे बनायें

Twitter Kya Hai > नमस्कार दोस्तों हिंदी में ज्ञान पर आपका बहुत – बहुत स्वागत है आजके लेख में हम आपको ट्विटर के बारे में बताएँगे की Twitter क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनायें?

twiter ke baare me sabhi jankari

इंटरनेट ने दुनियाभर में सभी लोगों के कामों को आसान बना रखा है पहले जो काम सफर तय करके किये जाते थे अब वह घर बैठे ऑनलाइन किये जा रहे हैं। इंटरनेट यूज़ करने में मामले में जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह है Social Networking Sites जैसे Facebook, Google+, Twitter, Linkedin, Pinterest आदि। आजके दौर में लोग अपना सबसे ज्यादा समय सोशल नेटवर्किंग साइट पर खर्च कर रहे हैं। Twitter भी एक ऐसा ही सोशल नेटवर्क है आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

वैसे तोह Twitter पर हर कोई अकाउंट बना सकता है लेकिन इसको ज्यादातर नेता, सेलिब्रिटी या प्रसिद्ध व्यक्ति ही यूज़ करते हैं आपने देखा होगा की News Channel कभी – कभी किसी की Tweet के बारे में दिखाते हैं की आज इस बन्दे ने ये ट्वीट किया। न्यूज़ चैनल वाले बड़े – बड़े सेलिब्रिटी और प्रसिद्ध व्यक्तियों के अकाउंट पर नज़र रखते हैं कब वह कुछ ट्वीट करें और उनकी उस ट्वीट को वायरल किया जाए।

चलिए अब जानते हैं What Is Twitter In Hindi

Twitter Kya Hai ?

Twitter एक Social Networking Site है इसमें हम फेसबुक के जैसे ही मैसेज शेयर कर सकते हैं उस मैसेज को Tweet नाम दिया गया है। अगर इसपर आपका अकाउंट होगा तोह आप लोगों की ट्वीट को पढ़ भी सकते हैं और अपनी तरह से भी शेयर कर सकते हैं लेकिन अगर अकाउंट नहीं होगा तोह आप सिर्फ लोगों की Activity के बारे में ही जान सकते हैं खुद से कुछ शेयर नहीं कर पाएंगे।

आइये दोस्तों Twitter से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब पढ़ते हैं

ट्विटर की स्थापना कब हुई थी – ट्विटर को 15 जुलाई 2006 को लांच किया गया था।

ट्विटर किसने स्थापित किया था इसको 4 लोग Noah Glass, Evan Williams, Jack Dorsey, Biz Stone ने बनाया था।

Twitter पर कितने शब्द की Tweet कर सकते हैं – 140 Words

ट्विटर का हेडक्वार्टर कहाँ स्थित है – सेन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया, U.S.A

ट्विटर क्यों यूज़ करें – सेलिब्रिटीज और नेताओं की हर एक एक्टिविटी पर नज़र रखने के लिए

तोह दोस्तों अब आप जान चुके हो की Twitter Kya Hota Hai आइये अब जानते हैं How To Create Twitter Account In Hindi

Computer/Laptop Se Twitter Par Account Kaise Banaye

नीचे में आपको ट्विटर अकाउंट बनाने का तरीका / विधि बताऊंगा इसलिए आपसे निवेदन है की आगे की जानकारी को स्टेप by स्टेप फॉलो करें।

1. सबसे पहले आप Twitter.com पर जाएँ और वहां पर Sign Up पर क्लिक करें

twitter kya hai kaise use kare

2. Sign Up पर क्लिक करने के बाद अपना नाम और ईमेल/फ़ोन नंबर डालें और Next पर क्लिक करें

twitter account kaise banaye

3. Next पेज में Customize Your Experiance का ऑप्शन आएगा वहां आपको जो नॉलेज है उसको चुने और Next पर क्लिक करें

twitter kya hai

4. अब Create Your Account का पेज आएगा वहां अपनी डिटेल्स चेक करके Sign Up पर क्लिक करें

what is twitter in hindi

5. इसके बाद OTP डालें जो आपके ईमेल या फ़ोन नंबर पर भेजा गया है और Next पर क्लिक करें

twitter account kaise banate hain

6. अगले पेज पर एक अच्छा Password डालें और Next पर क्लिक करें

twitter id kya hai

7. अब आपसे आपकी प्रोफाइल फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा वहां आप चाहे तोह अपलोड करें या फिर Skip For Now पर क्लिक करें

twitter kaise use kare

8. इसके बाद Describe Yourself में अपना bio डालें या Skip For Now पर क्लिक करें

twitter id kaise banaye

9. अब आपसे आपकी Contact details मांगी जायेगी आप चाहे तोह डालें या फिर Not Now पर क्लिक करें

twitter ki id kaise banate hain

10. Now, अपनी भाषा का चयन करें और Next पर क्लिक करें

twitter account banane ka tareeka

11. Where are You Interested In? में आप ये चयन करें की आप किस चीज में Interest रखते हैं

twitter in hindi

12. अब अगर आप किसी को फॉलो करना चाहते हो तोह करें और Next पर क्लिक करें

twitter kiska hai

13. अब अगर आप Twitter की हर Notifications प्राप्त करना चाहते हो तोह Allow Notifications पर क्लिक करें अन्यथा Skip For Now पर क्लिक करें

twitter ke maalik ka naam

तोह दोस्तों अगर आपको ट्विटर अकाउंट बनाना है तोह आप ऊपर दिए गए सभी मेथड के जरिये बना सकते हैं उम्मीद है आप समझ गए होंगे।

अगर आप अपने मोबाइल से ट्विटर अकाउंट बनाना चाहते हो तोह आसानी से बना सकते हो आइये जानते हैं कैसे –

Mobile Se Twitter Account Kaise Banaye

1. मोबाइल से ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए आप mobile.twitter.com वेबसाइट पर जाएँ

2. वेबसाइट पर जाकर वहां Sign Up क्लिक करें

mobile se account banaye

3. आगे आपके सामने बिलकुल कंप्यूटर में अकाउंट बनाने के जैसे ऑप्शन आएंगे इसलिए आप ऊपर दी गयी जानकारी को फॉलो करें

उम्मीद है आपका अकाउंट succesfully बन चूका होगा।

Conclusion –

आजके लेख में आपने सीखा की ट्विटर अकाउंट कैसे बनायें / बनाते हैं, ट्विटर क्या है , कैसे इस्तेमाल करें आदि उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए बहुत Useful रही होगी।

ऐसी और जानकारी यहाँ पढ़ें >

दोस्तों अगर हमारा ये लेख आपको पसंद आये तोह इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अगर कुछ समझ में नहीं आये तोह कमेंट करके बताएं हम आपकी हेल्प करने के लिए 24 Hours Available हैं

hindimegyaan

Leave a Comment