Photo का Background कैसे बदलें / Remove करें सिर्फ 1 Click में

Photo का Background हटाएँ – हेलो दोस्तों हिंदी में ज्ञान पर आपका स्वागत है आजका लेख बहुत ही Interesting हैं आज हम आपको Photo का Background हटाने का तरीका बताने वाले हैं। क्या आप किसी Photo का Background हटाना चाहते हो तोह इस लेख को अंत तक पढ़ें।

photo का Background बदलें

कई बार हमें ऐसी जरूरत आ पड़ती है की हमे किसी Image का Background बदलना होता है ऐसे में हम कुछ Android Apps और PC Software का इस्तेमाल करके Background हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन सही से नहीं हटा पाते हैं आजके इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी Image का Background सिर्फ 1 Click करके हटा सकोगे।

Image या Photo का Background क्यों हटाएँ?

अगर आप अपने फोटो का Background Change करना चाहते हो तोह पहले आपको उसका Background Remove करना होगा। बैकग्राउंड हटाने के बाद सिर्फ आपका Icon रह जाएगा जिसको आप दूसरे Background पर लगा सकते हो। ऐसा करने से आपका बहुत ही आकर्षित दिखेगा।

फोटो का Background बदलने के बाद अगर आप उसको Facebook, Twitter या Instagram जैसे Social Media पर शेयर करोगे तोह आपको बहुत ज्यादा Likes मिलेंगे।

अगर आप Blogging करते हो तोह आपको Thumbnail के लिए एक अच्छे इमेज की जरूरत पड़ती होगी। एक अच्छा इमेज तैयार करने के लिए हमे कई बार कुछ Icon को निकालने की जरूरत पड़ती है जो Background Remove करके निकलते हैं।

तोह अब आपको पता चल गया है की फोटो का Background हटाने या बदलने की जरूरत कब पड़ती है आइये अब हम आपको बताते हैं की Image का Background कैसे हटाएँ?

नोट – ये जानकारी Computer और Android यूजर दोनों के लिए है. अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तोह भी आप नीचे बताये गए अनुसार Background बदल सकते हो।

Photo या Image का Background कैसे हटाएँ / Remove करें?

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Software और Websites मौजूद है जिनसे आप किसी भी फोटो का Background हटा सकते हो लेकिन यहाँ में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने हूँ जिसपर फोटो अपलोड करने के तुरंत बाद आपके Image का Background Automatically Remove हो जाएगा आइये शुरू करते हैं।

1. Open Remove.bg Website

सबसे पहले आप Remove.bg नामक वेबसाइट पर जाएँ यहाँ आसानी से किसी भी Picture का Background हटाया जा सकता है

2. Upload a Photo

जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करेंगे आपके सामने Upload Image लिखा हुआ आएगा उसपर क्लिक करें

image ka background hataye

3. Now You can See the Background has been Removed

photo ka background kaise hataye

जैसे ही आप वह इमेज अपलोड करेंगे जिसका background हटाना है उसके तुरंत बाद Automatically आपके फोटो का Background Remove हो जाएगा जैसा की आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं

4. Click on Download

अब आप Download पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर लें

Photo पर दूसरा Background कैसे लगाएं? Change कैसे करें

ऊपर आपने सीखा की फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलते हैं. Backgound बदलने के लिए पहले आपको उसका Background हटाना होगा ऊपर बताये तरीके से हटाएँ।

1. Click on Edit

इमेज का Backrgound हटाने के बाद Edit पर क्लिक करें

image ka background kaise badle

2. Now Select Background Photo

Edit पर क्लिक करने के बाद Select Photo पर क्लिक करके कोई एक Background चुने जो आप लगाना चाहते हो

photo ka background kaise hatate hain

3. Click on Download

फोटो चुनने के बाद आपके फोटो का Background बदल जायेगा अब आप Download पर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लें

तोह दोस्तों अब आप Photo का Background हटाना और बदलना दोनों जानकारी सीख चुके हो।

Conclusion

आशा करता हूँ आपको ये लेख Photo का Background हटाए और बदलें बहुत पसंद आया होगा आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इसको पढ़कर इसका प्रयोग कर सकें।

अगर आपको फोटो का Background Remove करने में कोई भी दिक्कत आये तोह नीचे कमेंट में हमे बताये हम आपकी हेल्प करने के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं।

ये भी पढ़ें >>

हम हिंदी में ज्ञान पर रोज़ाना नयी – नयी जानकारी शेयर करते रहते हैं अगर आप चाहते हो की हमारे ब्लॉग पर जो भी नयी जानकारी पब्लिश हो उसकी नोटिकफिकेशन आपको मिल जाए तोह घंटे पर क्लिक करके Push Notifications को Allow कर लीजिये।

hindimegyaan

2 thoughts on “Photo का Background कैसे बदलें / Remove करें सिर्फ 1 Click में”

Leave a Comment