पढ़ाई में मन कैसे लगाएं – सफल होने के लिए एक बेहतर पढ़ाई कैसे करें

क्या आपका पढ़ाई में दिल बिल्कुल भी नहीं लगता कोई बात नहीं आजका पोस्ट पढ़कर आप गारंटी से स्टडी पर फोकस करने लगेंगे आज हम आपके लिए ये पोस्ट लेकर आए हैं यहां हम आपको बताएंगे कि पढ़ाई में मन कैसे लगाएं? ज़िन्दगी में सफल होना है तो पढ़ाई करना बहुत जरूरी जैसे – जैसे समय बदलता जा रहा है स्टडी की अहमियत दिन व दिन बढ़ती जा रही है आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी का इंटरव्यू देने जाएंगे तो वहां सबसे पहले आपकी Qualifications के बारे में जरूर पूछा जाएगा कि आपने कहां तक पढ़ाई की हुई है

पढ़ाई में मन कैसे लगाएं

एक Survey के अनुसार ये पता लगाया गया था की पूरी दुनिया में लगभग 70% से भी ज्यादा ऐसे लोग हैं जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता। में ये नहीं कह रहा की वह छात्र पढ़ना नहीं चाहते वह पढ़ना चाहते हैं लेकिन मन नहीं लगना ये उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है तब वह बस यही सोंचते हैं की पढ़ाई में दिल कैसे लगाएं

अगर आप किसी बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए जाएंगे तोह वहां आपकी Percentage को देखेंगे अगर आपके 40% या 50% Marks होंगे तोह आपको कोई एडमिशन नहीं देगा क्यूंकि आजकल पढ़ाई में कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है वह हमेशा ऐसे विद्यार्थियों को एडमिशन देंगे जिनके नंबर अच्छे होंगे

वैसे तोह डोनेशन देकर आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन एडमिशन लेने का भी क्या फायदा मन लगाकर तोह आपको पढ़ना ही नहीं है आइये जानते हैं पढ़ाई में मन लगाने के फायदे और मन न लगाने के नुक्सान के बारे में

पढ़ाई करने के फायदे और न करने के नुक्सान

पढ़ाई में मन लगाने के फायदेपढ़ाई में मन न लगाने के नुक्सान
अगर आपको नींद ज्यादा आती है तोह आप कोई बुक पढ़ना शुरू कर दें ज्ञान मिलने के साथ – साथ आपकी नींद भी भाग जायेगीआपका आने वाला करियर ख़राब होने की सम्भावना बरकरार रहेगी
किसी भी किताब दिल से पढ़ना आपकी Mind Power को बढ़ाएगा साथ ही आपको पढ़ने में मज़ा भी आने लगेगा और हर सब्जेक्ट अच्छे से समझ आने लगेगा जो लोग दिमाग लगाकर नहीं पढ़ते हैं उन्हें नींद बहुत आती है
ध्यान लगाकर पढ़ना दिमागी शक्ति को मजबूर करता है जितना ज्यादा पढ़ाई में दिमाग लगाओगे उतना ही जल्दी किसी भी टॉपिक के बारे में समझने लगोगे किसी सब्जेक्ट में मन लगाकर नहीं पढोगे तोह चाहे कितना भी पढ़ लो अगले दिन भूल जाओगे
कुछ भी पढ़ो आपको आपको कोई न कोई सीख जरूर मिलेगी अगर आप पढ़ाई में मन नहीं लगाओगे तोह धीरे – धीरे पढ़ाई से दिल हटता जाएगा और एक दिन ऐसा आएगा की आपको पढ़ने में बहुत बोर महसूस होने लगेगा
पढ़ाई में मन लगाना एक ऐसी शक्ति है जिसको फॉलो करके अगर कुछ याद किये जाये तोह उसको कभी नहीं भूलते हैं पढ़ाई में दिमाग नहीं लगाओगे तोह आपकी दिमागी शक्ति कमजोर होने लगेगी

तोह दोस्तों ऊपर दिए गए Chart में आप देख लें की पढ़ना और नहीं पढ़ना इनमे हमारे क्या फायदे और नुक्सान हैं।

कोई नहीं चाहता की उसको किसी भी चीज में नुक्सान हो तोह अगर आप भी चाहते हो की आपको पढ़ाई में नुक्सान न हो तोह आपको दिल से पढ़ना शुरू कर देना चाहिए आइये में कुछ Tips दे रहा हूँ जिनको पढ़ने के बाद आप मन लगाकर पढ़ना शुरू कर दोगे पढ़ाई कैसे करें?

पढ़ाई में मन कैसे लगाएं? How to set mind on Study in Hindi

नीचे में आपको पढ़ाई में मन लगाने के तरीके बताने जा रहा हूँ जिनको ध्यान से पढ़ें क्यूंकि इन Study tips को अगर आप फॉलो करोगे तोह बाद यकीनन आपकी पढ़ाई में रुचि बढ़ने लगेगी और एक दिन ऐसा आएगा की आपको पढ़ाई करने में मज़ा आने लगेगा

1. पढ़ाई के लिए एक Time Table बनायें

वैसे तो लाइफ में हर काम करने का टाइम टेबल होना चाहिए इसके जरिये किसी भी काम को करने की उम्मीद ज्यादा रहती है

क्या आप स्कूल या कॉलेज जाते हो अगर जाते हो तोह आपने वहां पर देखा होगा की हर सब्जेक्ट की अलग क्लास लगती है तोह हर क्लास का अलग – अलग टाइम होता है इसी को टाइम टेबल बोलते हैं। अगर आप भी इसी तरह time table बनाकर पढ़ाई करोगे तोह में गारंटी से कह सकता हूँ की आपका पढ़ाई में मन लगने लगेगा

शुरू में टाइम टेबल कुछ इस प्रकार बनायें की हर Subject को पढ़ने का समय कम रखें क्यूंकि एक दम ज्यादा पढ़ना शुरू कर दिया तोह में गारंटी से कह रहा हूँ की आप ज्यादा दिन के मेहमान नहीं हैं। जैसे – जैसे Time table को फॉलो करते जाएँ वैसे – वैसे टाइम बढ़ाते जाएँ इससे धीरे – धीरे आपकी Mind Power Grow होने लगेगी

दोस्तों Time Table के फायदे बहुत हैं चलिए नीचे में लिस्ट दे देता हूँ

Time Table बनाकर पढ़ने के फायदे

  • समय के अनुसार पढ़ेंगे
  • किस टाइम कौन सा विषय पढ़ना है इसकी जानकारी आपको होगी
  • पढ़ाई में मन लगेगा

2. जो भी पढ़ें उसके Notes बनायें

दोस्तों जब भी आप पढ़ाई करने के लिए बैठो तोह जो भी पढ़ो उसके Notes बनाते रहो क्यूंकि Study Notes आपको Exam के समय बहुत हेल्प कर सकते हैं

हो सकता है की आपने जो पढ़ा वह आप भूल जाएँ इसलिए अगर आपके पास Notes तैयार होंगे तोह आप Revision कर सकते हो Notes बनाकर पढ़ना हमारा आलस दूर करता है जिससे हमारा पढ़ाई में मन लगने लगता है

चलिए में आपको कुछ Notes बनाकर पढ़ने के फायदे बता देता हूँ

Notes बनाने के फायदे

  • पढ़ा हुआ भूल गए तोह उसको दोवारा Revise कर सकते हो
  • Exam आने पर Notes बहुत काम आते हैं
  • जरूरी चीजों को अच्छे से याद कर सकते हैं
  • समय बचा सकते हैं

3. Group Study करें

कुछ लोग पढ़ने में Boring Feel करते हैं ऐसे लोगों को मेरी राय है की आपको Group बनाकर पढ़ना चाहिए क्यूंकि अगर आप Group Study करेंगे तोह कभी भी बोर नहीं होंगे

किसी भी काम को अकेले करने में मज़ा नहीं आता लेकिन अगर उस काम में कोई हमारा साथ दे तोह उसको करने का अलग ही मज़ा आता है इसी तरह अगर आपके दोस्त या भाई, बहन आपके साथ पढ़ेंगे तोह आप कभी बोर नहीं होंगे

Group बनाकर पढ़ने के फायदे बहुत से हैं आइये उनके बारे में जानते हैं

Group Study करने के फायदे

  • हर Subject जल्दी – जल्दी समझ आने लगेगा
  • अगर आपसे कुछ हल नहीं हो रहा है तोह एक दूसरे से Discussion कर सकते हो
  • कभी भी Bore महसूस नहीं होगा
  • सभी लोग अपने Group में सबसे ज्यादा ज्ञान हासिल करने की कोशिश करेंगे

4. पढ़ाई करने के लिए कोई एक लोकेशन चुन लें

पढ़ने के लिए एक जगह चुन लें और हमेशा वहीँ बैठकर पढ़ाई करें वह जगह ऐसे होनी चाहिए जहाँ आपको कोई Disturb नहीं कर पाए

अगर आप हर बार किसी अलग जगह पर बैठकर पढ़ेंगे तोह आपका मन पढ़ाई से हटने लगेगा इसलिए मेरी राय है की अपने पढ़ने का स्थान हमेशा के लिए एक बना लीजिये

एक लोकेशन पर रेगुलर पढ़ने के फायदे

  • कोई आपको Disturb नहीं करेगा
  • पढ़ाई में मन लगेगा

5. पढ़ाई के दौरान सभी पढ़ाई की जरूरी चीजें अपने पास रखें

ये बात आपको सबसे ज्यादा ध्यान में रखना है की जब भी आप पढ़ने बैठें तोह पढ़ाई के सभी जरूरी सामान को अपने पास रखें जैसे –

  • Pencil
  • Pen
  • Copy
  • Book
  • Others

अगर आपको पढ़ते वक़्त किसी चीज की जरूरत पढ़ गयी और वह आपके पास नहीं हुई तोह आपको पढ़ाई छोड़कर जाना पड़ेगा ऐसा करने पर आपका मन हटेगा हो सकता है की आप सोंचो की अब कल पढूंगा और आपको तोह पता होगा की ये कल शब्द कितना बुरा है

ये जरूर पढ़ें >

निष्कर्ष

तोह जैसा की आज आपने जाना की की पढ़ाई मे ध्यान कैसे लगाएँ उम्मीद है आजका लेख पढ़ने के बाद आपका पढ़ाई करने को दिल चाहने लगेगा।

अगर आपको ये लेख पढ़ाई में मन कैसे लगता है पसंद आये तोह इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जो लोग इस समस्या का हल पाना चाहते हो वह ये पोस्ट पढ़कर स्टडी किंग बन जाएँ

बहुत से लोग का ये सवाल होता है की मेरा पढ़ाई में मन क्यों नहीं लगता में उनसे कहना चाहूंगा की अगर आपको हमसे किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तोह नीचे कमेंट करे हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

hindimegyaan

Leave a Comment