GTA San Andreas गेम डाउनलोड कैसे करें ~ How To Download GTA SA In Android Mobile

अगर आप गेम खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते हो तोह आप GTA SA गेम के बारे में जरूर सुना होगा क्यूंकि ये एक बहुत ही प्रसिद्ध गेम है क्यूंकि इसमें बहुत ही Interesting फीचर्स दिए गए हैं इस गेम को आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर खेल सकते हो क्या आप भी अपने फ़ोन में GTA San Andreas गेम डाउनलोड करना चाहते हो तोह आजके इस लेख को अंत तक पढ़ें यहाँ हम बहुत ही आसान भाषा में समझायेंगे की GTA SA Game Download कैसे करें?

gta san andreas गेम डाउनलोड कैसे करें

GTA गेम में High Resolution ग्राफ़िक्स दिए गए जिनकी वजह से इसे खेलने में अलग ही मज़ा आता है मोबाइल में आप इसको और भी अच्छी तरह से नियंत्रित कर पाएंगे क्यूंकि उसके लिए Dual Stick Control, Moments Control, Analog Control आदि फीचर्स दिए गए हैं इस गेम में Unlimited Missions दिए गए हैं कोई एक मिशन पूरा करने के बाद अगले मिशन में शामिल हो जाते हैं जैसे – जैसे मिशन कम्पलीट होते जाते हैं अगला Mission आता रहता है और मिशन पूरा करने पर Reward भी मिलता है

बहुत से लोग जो इस गेम के अच्छा प्लेयर तोह बन जाते हैं लेकिन उन्हें GTA SA का Full Form पता नहीं होता तोह दोस्तों नीचे हमने इसका फुल फॉर्म बताया उसको जरूर पढ़ें

GTA SA Full Form ~ Grand Theft Auto San Andreas

इस गेम को खेलने में बहुत ही ज्यादा मज़ा आता है क्यूंकि ये गेम किसी फ़िल्मी स्टोरी जैसा है आप चाहो तोह प्ले स्टोर से 182 रूपए में आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल में GTA गेम डाउनलोड कर सकते हो लेकिन आजके इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसको फॉलो करके आप GTA San Andreas गेम फ्री डाउनलोड कर सकते हो।

तोह चलिए दोस्तों बिना देरी किये चलते हैं उस जानकारी की और जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार है आइये जानते हैं How To Download GTA SA In Mobile

एंड्राइड फ़ोन में GTA San Andreas गेम डाउनलोड कैसे करें

नोट – याद रहे में जो ट्रिक बताने जा रहा हूँ ये सिर्फ Android Users के लिए हैं अगर आपके पास कोई दूसरा फ़ोन है तोह नीचे कमेंट करें में आपको अलग से समझाऊंगा की आपके मोबाइल में ये गेम कैसे डाउनलोड होगा।

1. सबसे पहले तोह आप अपने मोबाइल में GTA San Andreas apk फाइल डाउनलोड करें अथवा Cache OBB File डाउनलोड करें नीचे हम एक साथ दोनों का लिंक दिया हुआ है उसपर क्लिक करके Download कर लें

GTA SA apk + Cache OBB File Download

2. दोनों चीजें होने के बाद जो GTA apk फाइल हो उसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें और OBB File को अभी ऐसे ही रहने दे उसके बारे में हम बाद में बताएँगे की आपको क्या करना है

3. अब आप प्ले स्टोर पर जाएँ वहां से ES File Explorer apk डाउनलोड करें या फिर नीचे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें फिर इनस्टॉल कर लें

4. इनस्टॉल हो जाने के बाद आप ES File Manager को ओपन करें और जो GTA SA की जो डाउनलोड की गयी Zip File में जो Com.Rockstars फोल्डर है उसको अपने फाइल मैनेजर के Android > OBB फोल्डर में Extract कर दें

Congratulation, अब आपके एंड्राइड मोबाइल में GTA गेम का पूरा सेटअप हो चूका है अब आप उसको फ्री में खेल सकते हैं यकीन नहीं तोह प्ले करके देखें। अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आये तोह नीचे कमेंट बॉक्स में हमे बताये हम तुरंत आपकी प्रॉब्लम का हल आप तक पहुंचाएंगे।

ये जरूर पढ़ें >

निष्कर्ष:

आजकी पोस्ट में आपने सीखा GTA San Andreas गेम डाउनलोड कैसे करें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए Useful रही होगी अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तोह नीचे कमेंट करके हमे बताएं हम तुरंत आपके सवाल का जवाब देंगे।

दोस्तों ऐसी जानकारी हर किसी को पता नहीं होती इसलिए आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि आपके दोस्त, रिश्तेदार और घर वाले भी इसका आनंद उठा सकें।

Thanks For Reading, Love You All

hindimegyaan

6 thoughts on “GTA San Andreas गेम डाउनलोड कैसे करें ~ How To Download GTA SA In Android Mobile”

  1. मेने बहुत जगह यह आर्टिकल पड़ा लेकिन आपने जो लिखा है उसमें अंडरस्टैंडिंग स्किल्स जयदा डेवेलोप होते है आपका ब्लॉग से में ऐसे जानकारी पड़ता रहता हु. इस तरह की जानकारी शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment