मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे लिंक करे घर बैठे

Mobile Number Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare ? हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं की अपने घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से कॉल करके आधार कार्ड कैसे लिंक करे
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे लिंक करे घर बैठे
अब किसी भी मोबाइल नंबर से आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है अगर किसी के मोबाइल नंबर उसके आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा तोह उसका नंबर कभी भी बंद किया जा सकता है और फिर वह किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ नहीं उठा सकता। भारत सरकार नहीं जबसे ये कानून निकाला है तबसे लोग बहुत ही तेज़ी से अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवा रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है की जो काम आप दुकान पर करवाने के लिए जाते हो और अपने घर बैठे भी कर सकते हो जी हाँ दोस्तों Indian Government ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को ये सूचित किया है की वह अपने सभी customers को otp , IVR , Online जैसी व्यवस्था दें ताकि सभी लोग अपनी सिम से आधार कार्ड लिंक कर सके। तोह चलिए दोस्तों अब में आपको बता देता हूँ की सिम से आधार कार्ड कैसे लिंक करे .

कॉल करके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक करे

दोस्तों मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक करना बहुत ही आसान है बस आपके पास इसके लिए 2 चीजों का होना बहुत जरूरी है आईये जानते हैं –
  1. Aadhar Card
  2. वह मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड हो क्यूंकि जब आप अपना कोई भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कॉल करेंगे तोह आपके आधार कार्ड पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा उसपर एक otp आएगा जिससे आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा।
अगर आपके पास ऊपर दी गयी दोनों चीजों में से कोई एक भी नहीं तोह आप इस trick को फॉलो नहीं कर सकते – तोह चलिए अब जानते हैं की किसी भी मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड कैसे लिंक करे।
  • सबसे पहले आपको उस मोबाइल नंबर से जिसपर आप आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं एक कॉल करना होगी 14546 पर
  • कॉल करने के बाद आपसे आपका 12 Digit आधार नंबर माँगा जाएगा वह enter करे।
  • अब आपके उस मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से रजिस्टर था उसपर एक OTP आया होगा उसको Enter करे
  • जैसे ही आप OTP डालेंगे आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा आपको एक sms भी प्राप्त होगा।
नोट – चाहे आपका सिम कार्ड किसी भी कंपनी का हो आपको ऊपर दिए गए नंबर को डायल करके ही अपना आधार नंबर रजिस्टर करना है ये नंबर सभी टेलीकॉम कंपनी के लिए है। इसके अलावा अगर आपसे ऐसे मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हो पा रहा है तोह आप अपने नजदीकी रिटेलर के पास जाकर भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। तोह दोस्तों हमे उम्मीद है आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी जिसमे हमने बताया की mobile number se aadhar card link kaise kare , mobile number se aadhar card kaise jode , link your aadhar card with your mobile number , sim se aadhar card kaise link kare , aadhar card ko mobile number se kaise link kare इत्यादि। प्लीज guys इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कमेंट में हमे बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
hindimegyaan

Leave a Comment